herzindagi
Latest Holi song

Holi Latest Song: रंग-गुलाल के साथ मोहल्ले में धूम मचाने के लिए परफेक्ट रहेंगे ये होली सॉन्ग, त्योहार का मजा भी हो जाएगा दोगुना

होली सिर्फ रंगों और मिठाइयों का नहीं, बल्कि संगीत और डांस का भी मजेदार त्योहार है। म्यूजिक के बिना होली का मजा ही अधूरा लगता है। इस बार होली पर इन धमाकेदार गानों के साथ अपने दोस्तों और परिवार के साथ जमकर धमाल मचाने और त्योहार का आनंद दोगुना करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गानों की लिस्ट को प्ले कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-12, 14:05 IST

Bollywood Holi Song: होली का त्योहार आते ही हर गली-मोहल्ले में रंग, गुलाल और मस्ती की धूम मचने लगती है। इस दिन सिर्फ रंगों की बौछार ही नहीं, बल्कि डांस और धमाल भी पूरे जोश के साथ किया जाता है। होली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में, दोस्तों और परिवार के साथ मस्ती करने के लिए अभी से तैयारी में जुटे लोग अपने प्ले लिस्ट में कुछ गानों को ऐड कर सकते हैं। 

होली पार्टी या दोस्तों के साथ मस्ती बिना बढ़िया गानों के अधूरी लगती है। अगर आप भी इस होली पर अपने मोहल्ले में धमाल मचाना चाहते हैं, तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन होली सॉन्ग, जो इस त्योहार के मजे को दोगुना कर सकते हैं। 

होली पर झूम इन गानों से झूम उठेंगे आपके रिश्तेदार और परिवार

रंग बरसे (सिलसिला, 1981)

जब भी होली के गानों की बात होती है, तो अमिताभ बच्चन का यह गाना सबसे पहले दिमाग में आता है। यह क्लासिक सॉन्ग हर साल होली पर जरूर बजता है और लोग इसके मस्ती भरे बोल पर झूम उठते हैं।

होली के दिन दिल खिल जाते हैं (शोले, 1975)

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया यह गाना होली के जश्न को और भी रंगीन बना देता है। इस गाने के बिना कोई भी होली पार्टी अधूरी लगती है। यह गाना नई जेनरेशन के लिए एकदम परफेक्ट है। मस्ती, डांस और रंगों के बीच यह ट्रैक होली के मूड को और भी शानदार बना देता है।

बद्री की दुल्हनिया (बद्रीनाथ की दुल्हनिया, 2017)

अगर आप ट्रेडिशनल होली सॉन्ग के साथ-साथ कुछ मॉडर्न टच चाहते हैं, तो यह गाना परफेक्ट रहेगा। वरुण धवन और आलिया भट्ट का यह गाना हर होली पार्टी में एनर्जी बढ़ा देता है।

डू मी ए फेवर लेट्स प्ले होली (वक्त- द रेस अगेंस्ट टाइम, 2005)

अनु मलिक की मस्तीभरी आवाज और अक्षय कुमार-प्रियंका चोपड़ा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस गाने को और भी मजेदार बना देती है। इस गाने के साथ आपका होली सेलिब्रेशन और भी जबरदस्त हो जाएगा।

जय जय शिवशंकर (वॉर, 2019)

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के धमाकेदार डांस मूव्स वाले इस गाने में जबरदस्त बीट्स हैं, जो होली पार्टी को सुपर एनर्जेटिक बना देते हैं। होली में रंग-गुलाल उड़ाते हुए अगर आप नाच-गाना कर रहे हैं, तो इस गाना को प्ले कर सकते हैं।

अंग से अंग लगाना (डर, 1993)

शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला पर फिल्माया गया यह गाना रोमांटिक और होली वाइब्स दोनों को एक साथ लाता है। होली के मौके पर अपने दोस्तों के साथ भी आप इस गाने पर डांस करके तहलका मचा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Happy Holi Shayari 2025: 'फाल्गुन का रंग और भांग से जंग, फिर भी मन में गूंजे तरंग कि खेलेंगे होली आपके संग', ऐसे ही दमदार शायरी भेज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें बधाई

गोरी तू लट्ठ मार (टॉयलेट: एक प्रेम कथा, 2017)

अगर आप होली पर मथुरा और बरसाने के लट्ठमार अंदाज को महसूस करना चाहते हैं, तो यह गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Holi 2025 Table Decoration: रंग-गुलाल और फलों से इस तरह सजाएं टेबल, होली पर घर आए मेहमान-पड़ोसी हर कोई करेगा तारीफ

बलम पिचकारी (ये जवानी है दीवानी, 2013)

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के इस गाने को युवा पीढ़ी खूब पसंद करती है। यह गाना हर होली पार्टी में धूम मचा देता है। अगर आप होली के साथ-साथ डीजे नाइट का मजा लेना चाहते हैं, तो यह हिट गाना आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की इन जगहों पर जाएं होली पार्टी करने, यादगार हो जाएगा त्योहार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।