herzindagi
image

Holi 2025 Table Decoration: रंग-गुलाल और फलों से इस तरह सजाएं टेबल, होली पर घर आए मेहमान-पड़ोसी हर कोई करेगा तारीफ

होली का त्योहार सिर्फ रंगों से खेलने का ही नहीं, साज-सजावट के लिए भी खास होता है। ऐसे में, अगर आप होली वाले दिन टेबल डेकोरेशन करना चाहते हैं, तो फूलों, फलों, मिठाइयों और DIY डेकोर आइटम से इसे सजा सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को अपनाकर आप अपने होली गेट-टुगेदर को और भी खास बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-11, 20:23 IST

होली मेल-मिलाप, रंग और खुशियों का त्योहार है। इस दिन घर में खास मेहमानों और पड़ोसियों का आना-जाना लगा रहता है, इसलिए घर की सजावट पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। खासतौर पर अगर आप होली पार्टी आयोजित कर रहे हैं, तो टेबल को डेकोरेट करना बेहद जरूरी है। एक खूबसूरत और रंग-बिरंगी टेबल सेटिंग आपकी होली पार्टी की रौनक को दोगुना कर सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे रंग-गुलाल, फूलों और फलों से टेबल को सजाकर होली का परफेक्ट माहौल आप तैयार कर सकते हैं।

रंग-बिरंगे गुलाल के साथ सजावट

2 (2)

  • होली के मौके पर रंगों की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता! टेबल पर डेकोरेशन के लिए रंग-बिरंगे गुलाल का इस्तेमाल करें।
  • छोटे-छोटे कटोरे या ट्रे में अलग-अलग रंगों का गुलाल रखें।
  • गुलाल से टेबल पर सुंदर डिज़ाइन बनाएं, जैसे रंगोली स्टाइल या ओम्ब्रे इफेक्ट।
  • चाहें तो छोटे पाउच में गुलाल भरकर टेबल के किनारों पर रख सकते हैं, जिससे मेहमान खुद भी होली खेल सकें।

ताजे फूलों से बढ़ाएं टेबल की खूबसूरती

  • रंग-बिरंगे गुलाब, गेंदा और रजनीगंधा के फूल होली डेकोरेशन के लिए परफेक्ट हैं।
  • टेबल पर फूलों की माला या फ्लावर वास रखें।
  • आप गुलाब की पंखुड़ियों को टेबल पर छिड़ककर भी सुंदर लुक दे सकते हैं।
  • फूलों के साथ रंग-बिरंगी कैंडल्स रखें, जिससे टेबल और भी आकर्षक लगे।

इसे भी पढ़ें- होली पर नशीले पदार्थ या गांजा के साथ पकड़े गए, तो पड़ सकते हैं मुश्किल में ...जानिए NDPS एक्ट के सख्त नियम

होली स्पेशल स्नैक्स और मिठाइयों की थीम

1

  • कोई भी त्यौहार खाने-पीने के बिना अधूरा है। इसलिए टेबल पर पारंपरिक मिठाइयां और स्नैक्स को खूबसूरती से सजाएं।
  • गुझिया, मालपुआ, ठंडाई, और नमकीन मठरी जैसी मिठाइयों को सुंदर ट्रे में रखें।
  • होली स्पेशल ठंडाई के लिए रंगीन गिलास इस्तेमाल करें।
  • प्लेट्स और कटोरियों को भी रंग-बिरंगे थीम में रखें ताकि होली वाइब्स बनी रहें।

इसे भी पढ़ें- होली से एक दिन पहले घर जाने के लिए दिल्ली से ले रहे हैं ट्रेन, तो इन बातों का रखें ध्यान

फलों की सजावट से दें फ्रेश और हेल्दी टच

table decoration ideas with snacks and colours

  • रंग-बिरंगे फलों का उपयोग टेबल डेकोरेशन में करें।
  • तरबूज, संतरा, अंगूर, अनार और स्ट्रॉबेरी को सुंदर तरीके से प्लेट में सजाएं।
  • एक बड़ा फल बाउल बनाएं और इसे सेंटरपीस के रूप में टेबल पर रखें।
  • चाहें तो रंग-बिरंगे जूस या स्मूदीज़ भी सर्व करें, जिससे टेबल पर और ज्यादा रंग जुड़ जाएं।
  • टेबल पर होली थीम वाले नैपकिन रखें। नैपकिन को फूलों या रंग-बिरंगे रिबन से बांधकर स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- होली खेले हुए कपड़ों का बाद में क्या करना चाहिए?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।