Hindu New year 2024: हिंदू नववर्ष के दिन इस विधि से करें हवन, जानें नियम

हिंदू नववर्ष का आरंभ अब जल्द ही होने जा रहा है। वहीं नववर्ष के पहले दिन किस विधि से हवन करना शुभ माना जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 
Hindu New year  havan vidhi and significance

(Hindu new year 2024 havan vidhi and significance) सनातन धर्म में नववर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से आरंभ होता है। वहीं इस साल दिनांक 09 अप्रैल से विक्रम संवत 2081 और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होगी। इस दिन को भारत देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। जैसे कि गुड़ी पड़वा, चेती चंड, युगादि, नव संवत्सर आदि पर्व मनाए जाते हैं। बता दें, हिंदू नववर्ष के दिन हवन करना बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन हवन अवश्य करना चाहिए। अब ऐसे में इस दिन किस विधि से हवन करना शुभ माना जाता है। इसके नियम क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

हवन सामग्री क्या है? (Havan Samagri List 2024)

why right hand should be used for aahuti

हवन करने के लिए सबसे पहले हवन की सामग्री एकत्रित करें। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है, कि हवन लें, धूप, जौ, नारियल, गुग्गुल, मखाना, काजू, किसमिस, छुहारा, मूंगफली, बेलपत्र, शहद, घी, सुगंध, अक्षत लें। इन सभी चीजों को मिलाकर हवन के लिए धुनि तैयार करें। इसे हविष्य भी कहा जाता है। हवन के लिए रूई, आम की लकड़ी, चंदन की लकड़ी, कपूर और माचिस रख लें।

हिंदू नववर्ष के दिन किस विधि से हवन करें? (Havan Vidhi 2024)

हिंदू नववर्ष के दिन सबसे पहले ईष्टदेव की आराधना करें और उसके बाद हवन के लिए उचित स्थान पर 8 ईंट रखें और एक हवन कुंड बना लें। हवन कुंड के पास धूप-दीप प्रज्वलित करें। कुंड पर स्वास्तिक बनाकर लाल सूत बांधें। उसके बाद विधिवत पूजा-पाठ करें। अब हवन कुंड में आम की लकड़ी से अग्नि प्रज्वलित करें। उसके बाद हवन कुंड की अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की मंत्रों के साथ आहुति दें।

इसे जरूर पढ़ें - Hindu New Year 2024: इस साल कब शुरू हो रहा है हिन्दू नव वर्ष?

हवन के दौरान करें इन मंत्रों का जाप (Chant Mantras While Doing Havan 2024)

Hawan samagri

  • सबसे पहले ॐ आग्नेय नम: स्वाहा बोलकर अग्निकुंड में आहुति दे। फिर ॐ गणेशाय नम: स्वाहा। नाम से आहुति दें। इसके बाद सभी नवग्रह देवाताओं का ध्यान कर उनके नाम की भी आहुति दें। इसके बाद कुल देवता और स्थान देवता की आहुति दें।
  • अब मां दुर्गा के सभी नामों से आहुति दें। जैसे ॐ दुर्गाय नम: स्वाहा। ॐ गौरियाय नम: स्वाहा।

इसे जरूर पढ़ें - Hindu New Year 2024: हिंदू नववर्ष के दिन घर लाएं ये चीजें, धन-धान्य में होगी वृद्धि

  • इसके बाद सप्तशती या नर्वाण मंत्र का जाप करें और आहुति दें।
  • 'ॐ पूर्णमद: पूर्णमिदम् पुर्णात पूण्य मुदच्यते, पुणस्य पूर्णमादाय पूर्णमेल विसिस्यते स्वाहा।' का जाप करें।

हिंदू नववर्ष के दिन विधिपूर्वक हवन करें और मंत्रों का जाप करें। इसके अलावा अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- herzindagi.com

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP