herzindagi
hina khan memory loss

हिना खान को है भूलने की बीमारी, सलमान हो या फिर शिल्पा याद नहीं बिग बॉस की पुरानी बातें

हिना खान को भूलने की बीमारी है ऐसा हम नहीं बल्कि हिना ने खुद कहा है और अपनी इस स्टेटमेंट की वजह से वो अपने गाने ‘भसूड़ी’ से ज्यादा इन दिनों चर्चा में हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-25, 14:10 IST

हिना खान को भूलने की बीमारी है ऐसा हम नहीं बल्कि हिना ने खुद कहा है और अपनी इस स्टेटमेंट की वजह से वो अपने गाने ‘भसूड़ी’ से ज्यादा इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल एक इवेंट में हिना खान से बिग बॉस के घर में बिताए दिनों को लेकर सवाल पूछे गए थे और उन सवालों का जवाब देने के बदले उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जिस वजह से वो चर्चा में हैं। 

hina khan memory loss

हिना को भूलने की बीमारी 

हिना खान ने बिग बॉस के घर में बिताए सवालों के जवाब में कहा, “मुझे नहीं पता सच में मुझे इस बारे में कुछ भी याद नहीं। सबको पता है मैं बहुत जल्दी भूल जाती हूं। मुझे चीजें ज्यादा देर तक याद नहीं रहती हैं।  बिग बॉस ही नहीं 8 साल तक ये रिश्ता क्या कहलाता शो का हिस्सा होने के बावजूद मुझे उसके बारे में बहुत कुछ याद नहीं। ये सुनने में अजीब है लेकिन यही सच है। मैं बहुत जल्दी चीजों से बाहर आ जाती हूं।“ 

hina khan memory loss

हिना के फैन्स के लिए अच्छी बात ये है कि उन्हें बिग बॉस के घर में रहने वाले सदस्यों के चेहरे और नाम याद है। हाल ही में हिना खान लव त्यागी और प्िे यांक शर्मा के साथ दिखी थीं। प्रिायांक के साथ हिना ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसका मतलब यह हुआ कि हिना खान को बिग बॉस के घर के सदस्य तो याद हैं। 

hina khan memory loss

यहां आपको बता दें कि हिना खान बहुत जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाली हैं। एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ से। ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में हिना खान कोमोलिका का रोल निभा सकती हैं। वैसे आपको बता दें कि हिना खान के नेगेटिव रोल निभाने की खबर पर शिल्पा शिंदे ने कहा, “वो अच्छी एक्ट्रेस हैं और निगेटिव रोल प्ले करना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए। हां कॉमेडी उनके लिए मुश्किल है बाकी वो कर लेंगी।“ 

बिग बॉस 11 के घर में दिन बिताने के बाद हिना खान की इमेज एक प्यारी बहू की नहीं रही है शायद इसलिए उन्हें नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।