गाड़ियों के लिए क्यों जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, यहां जानें कैसे होता है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एलुमिनियम मेड नंबर प्लेट होती है, जो वाहनों के सामने और पीछे फिट की जाती है। इससे ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ आम जनता को भी कई फायदे हैं।

high security number plate apply

High Security Number Plate: भारत सरकार ने कुछ साल पहले ही सभी वाहनों के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था। वहीं, इसके ना रहने पर जुर्माने लगाए जाने की बात कही गई थी। लेकिन, क्या आपको पता है आखिर ये हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट(HSRP) का मसला क्या है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपके सारे सवाल लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि गाड़ियों में ये नंबर प्लेट लगवाना क्यों जरूरी है और यह होता क्या है।

क्या है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?

What is high security number plate

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एलुमिनियम मेड नंबर प्लेट होती है, जो वाहनों के सामने और पीछे फिट की जाती है। इस प्लेट के ऊपर लेफ्ट साइड में एक ब्लू कलर का क्रोमियम बेस्ड अशोक चक्र होलोग्राम होता है। इसके नीचे बाएं साइड में एक यूनिक लेजर-ब्रांडेड 10-डिजिट पिन लिखा होता है।

क्यों जरूरी है HSRP?

पहले के समय में गाड़ी चोरी करना और उसके नंबर प्लेट बदलना काफी आसान होता था, जिसके कारण चोरों को गाड़ी चुराने में आसानी होती थी। पर, हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगवाने से गाड़ी के चोरी होने की संभावना कम हो सकती है। क्योंकि इसे एकबार गाड़ी में फिट करने के बाद हटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में अगर कोई आपकी गाड़ी चुरा भी ले तो पुलिस आसानी से उसे ट्रैक कर सकती है।(Traffic Rules)

कैसे रजिस्टर करें HSRP?

मौजूदा समय में नई गाड़ी खरीदने के साथ ही आपको डीलरशिप के जरिए HSRP दिए जाते हैं। इसकी कीमत दोपहिये वाहन के लिए 400 रुपये और 4 व्हीलर के लिए 1100 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में कॉस्ट थोड़े कम ज्यादा हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bookmyhsrp.com का सहारा लेना होगा। आइए पूरी प्रोसेस जानते हैं।

इसे भी पढ़ें-चलती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम

ये है प्रोसेस

How To apply HSRP

  • इसके लिए सबसे पहले http://www.siam.in लिंक पर जाकर ऊपर राइट साइड में “बुक एचएसआरपी” पर क्लिक करें।
  • यहां अपना नाम, वाहन नंबर, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, राज्य और जिला जैसी डिटेल्स एंटर करें, एग्री चेकबॉक्स सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर अपना जिला चुन कर अपने वाहन का प्रकार यानी आपकी गाड़ी 2-पहिया, 3-पहिया या 4-पहिया है को सिलेक्ट करें।
  • यहां से अपने वाहन का ब्रांड सेलेक्ट करें। ब्रांड के आधार पर, आपको orderyourhsrp.com, Bookmyhsrp.com, getmyhsrp.com, makemyhsrp.com जैसे वेबसाइटों में से किसी पर रेडिरेक्ट किया जाएगा।
  • इसके बाद अगले पेज पर व्हीकल नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर एंटर कर दें।
  • फिर, अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे एड्रेस, फोन नंबर और ईमेल एड्रेस एंटर करके पेमेंट कर दें।
  • पहले ही बता दें, इस वेबसाइट पर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं है।(सड़क पर भूल कर भी इन गाड़ियों को न रोकें वरना जुर्माना भरने के साथ-साथ हो सकता है जेल)

इसे भी पढ़ें-चलती कार में Central Lock अगर न करे काम, तो बचाव के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Jagran, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP