High Security Number Plate: भारत सरकार ने कुछ साल पहले ही सभी वाहनों के लिए हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया था। वहीं, इसके ना रहने पर जुर्माने लगाए जाने की बात कही गई थी। लेकिन, क्या आपको पता है आखिर ये हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट(HSRP) का मसला क्या है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपके सारे सवाल लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि गाड़ियों में ये नंबर प्लेट लगवाना क्यों जरूरी है और यह होता क्या है।
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एलुमिनियम मेड नंबर प्लेट होती है, जो वाहनों के सामने और पीछे फिट की जाती है। इस प्लेट के ऊपर लेफ्ट साइड में एक ब्लू कलर का क्रोमियम बेस्ड अशोक चक्र होलोग्राम होता है। इसके नीचे बाएं साइड में एक यूनिक लेजर-ब्रांडेड 10-डिजिट पिन लिखा होता है।
पहले के समय में गाड़ी चोरी करना और उसके नंबर प्लेट बदलना काफी आसान होता था, जिसके कारण चोरों को गाड़ी चुराने में आसानी होती थी। पर, हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट लगवाने से गाड़ी के चोरी होने की संभावना कम हो सकती है। क्योंकि इसे एकबार गाड़ी में फिट करने के बाद हटाया नहीं जा सकता है। ऐसे में अगर कोई आपकी गाड़ी चुरा भी ले तो पुलिस आसानी से उसे ट्रैक कर सकती है।(Traffic Rules)
मौजूदा समय में नई गाड़ी खरीदने के साथ ही आपको डीलरशिप के जरिए HSRP दिए जाते हैं। इसकी कीमत दोपहिये वाहन के लिए 400 रुपये और 4 व्हीलर के लिए 1100 रुपये है। हालांकि, अलग-अलग राज्यों में कॉस्ट थोड़े कम ज्यादा हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Bookmyhsrp.com का सहारा लेना होगा। आइए पूरी प्रोसेस जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- चलती कार में अगर आग लग जाए तो तुरंत करें ये काम
इसे भी पढ़ें- चलती कार में Central Lock अगर न करे काम, तो बचाव के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Jagran, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।