HerZindagi के Womenpreneur Awards 2025 के विनर्स जानने से पहले मिलें हमारी जूरी से

HerZindagi के विमेन प्रेन्योर अवॉर्ड्स का आगाज हो चुक है। आज से 10 दिनों में हमारे प्लेटफॉर्म पर उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने दम पर हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। इस मौके पर क्यों न आपको अवॉर्ड्स से पहले हरजिंदगी की जूरी से भी मिला दें।
image

आज की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। वे आत्मविश्वास के साथ अपने हुनर को निखार रही हैं। राजनीति हो या व्यापार, वे हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। उनकी उपलब्धियां न केवल व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक हैं बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं।

इन साहसी महिला उद्यमियों के योगदान को सम्मानित करने के लिए Her Zindagi WomenPreneur Awards 2025 का तीसरा सीजन प्रस्तुत किया जा रहा है। अवॉर्ड्स से पहले आपको चलिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुनी गई जूरी पैनल से मिलाएं।

आरती गुप्ता

सीआईओ - अनीकार्थ वेंचर्स और डीएम गुप्ता फैमिली ऑफिस

डॉ. आरती गुप्ता एक अनुभवी निवेश विशेषज्ञ हैं, जिनके पास डीएम गुप्ता फैमिली ऑफिस (जागरण ग्रुप) का 13+ वर्षों का नेतृत्व करने का अनुभव है। वे अनीकार्थ वेंचर्स में मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) हैं और नए स्टार्टअप्स को सपोर्ट करती हैं। साथ ही, वे FICCI FLO स्टार्टअप्स की राष्ट्रीय प्रमुख हैं और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से अर्थशास्त्र में पीएचडी की है।

रचना एन. गेमावत

डायरेक्टर, गेटवे ग्रुप ऑफ कंपनीज

डॉ. रचना एन. गेमावत गेटवे ग्रुप ऑफ कंपनीज की निदेशक हैं। अन्त्रेप्रेन्योरशिप, डिजाइन थिंकिंग, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन में उनकी एक्सपर्टीज है। वे डेंटिस्ट्री में BDS और मार्केटिंग में MBA कर चुकी हैं। वे FICCI लेडीज ऑर्गनाइजेशन, अहमदाबाद चैप्टर की चेयरपर्सन रह चुकी हैं, जहां उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण और नेतृत्व को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इसे भी पढ़ें: Womenpreneur Awards 2025 का होने जा रहा है आगाज, इन 20 कैटेगरी में महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

HZWomenpreneur Awards 2025 Jury Member

सीमा आहूजा

ग्लोबल हेड ऑफ कम्युनिकेशंस एंड कॉर्पोरेट ब्रांड, बायोकॉन ग्रुप

सीमा आहूजा बायोकॉन ग्रुप में एसवीपी और ग्लोबल हेड ऑफ कम्युनिकेशंस एंड कॉर्पोरेट ब्रांड हैं। वे कॉर्पोरेट और मार्केटिंग कम्युनिकेशन की विशेषज्ञ हैं और उनके पास 30 से ज्यादा सालों का अनुभव है। फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें ‘द कम्युनिकेटर ऑफ द डिकेड अवार्ड’ मिला है। उनके नेतृत्व में, बायोकॉन ग्रुप की कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस टीम भारत की टॉप 5 टीमों में शामिल हो चुकी है।

त्रिप्ति सिंघल सोमानी

संस्थापक, वूमेनोवेटर (महिलाओं के लिए ग्लोबल इनक्यूबेटर)

त्रिप्ति सिंघल सोमानी एक प्रेरणादायक उद्यमी हैं, जो महिला सशक्तिकरण, छोटे व्यवसायों (MSMEs) और नवाचार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही हैं। वे Womennovator की संस्थापक और सीईओ हैं, जो महिला उद्यमियों को मेंटॉरशिप, फंडिंग और पहचान दिलाने वाला एक वैश्विक मंच है। उन्होंने WE NEST इनक्यूबेशन प्रोग्राम की भी शुरुआत की, जो महिलाओं के स्टार्टअप्स को सहयोग देता है। त्रिप्ति राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर लीडरशिप, सस्टेनेबिलिटी और समावेशी विकास पर अपने विचार साझा करती हैं।

अनिशा सिंह

संस्थापक और मैनेजिंग पार्टनर, शी कैपिटल | संस्थापक और पूर्व सीईओ, Mydala.com

अनिशा सिंह शी कैपिटल की संस्थापक हैं, जो महिलाओं द्वारा संचालित हाई-ग्रोथ स्टार्टअप्स में निवेश करने वाला भारत का अग्रणी फंड है। उन्होंने भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है, खासकर Clovia के रिलायंस को बेचे जाने के दौरान, जो भारतीय फैशन इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ऑल-कैश डील्स में से एक थी।

अनिशा Amazon Prime के स्टार्टअप रियलिटी शो "Mission Startab" की जज भी हैं और Cartier Women Initiative (एशिया-ओशिनिया रीजन) की जूरी प्रेसिडेंट हैं। उन्हें ‘Most Influential Women in Investor’s Community 2023’ (Business World और VC World), ‘She Sparks - Investor of the Year’ (YourStory), ‘Entrepreneur of the Year’ (Zee TV DNA Digital) और ‘Top 30 Torchbearers of Women in Investing’ (Inc 42) जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं।

अनिशा ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (Davos), मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Shanghai) और Slush (Helsinki) जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उद्यमिता, विविधता और स्टार्टअप इकोसिस्टम पर अपने विचार साझा किए हैं।

इसे भी पढ़ें: Womenpreneur Awards 2025 में प्रियंका चौधरी रैना और डॉली जैन की सफलता की कहानी जानें- जुड़ें हमारे साथ

Womenpreneur Awards 2025 HZ Jury Member

मेघा ममगैन

मैनेजिंग एडिटर- हेल्थ और लाइफस्टाइल (वाइस प्रेसिडेंट, जागरण न्यू मीडिया)

मेघा ममगाईं जागरण न्यू मीडिया में हेल्थ और लाइफस्टाइल वर्टिकल्स की मैनेजिंग एडिटर और वाइस प्रेसिडेंट हैं। उनके पास 20 से ज्यादा सालों का मीडिया अनुभव है, जिसमें उन्होंने डिजिटल और पारंपरिक मीडिया दोनों में काम किया है। वे जागरण न्यू मीडिया की लीडरशिप टीम का अहम हिस्सा हैं।

उन्होंने टीवी न्यूज चैनलों में भी संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया है और अपने शानदार काम के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं। मेघा ने लैंगिक राजनीति, मानव हित से जुड़ी कहानियों और नागरिक मामलों पर कई महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग की हैं।

आवेदन करने और ज्यादा जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://gbsfwqac.top/specials/women-entrepreneur-awards/

इसे लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP