Womenpreneur Awards 2025 का होने जा रहा है आगाज, इन 20 कैटेगरी में महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

जागरण न्यू मीडिया का विमेन ओरिएंटेड प्लेटफॉर्म HerZindagi.com अपने WomenPreneur Awards के नए सीजन के साथ पूरी तरह से तैयार है। इस बार महिलाओं की सफलता, उनके विजन और उनकी कार्यकुशलता को सम्मानित किया जाएगा।
  • Brand Desk
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-16, 16:59 IST
image

आज महिलाएं अपनी प्रतिभा का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं। वे आगे बढ़ रही हैं और अवसरों का भरपूर लाभ उठा रही हैं। आज हर क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ती जा रही है, चाहे वह राजनीति और प्रशासनिक क्षेत्र हो या विज्ञान, मेडिकल और व्यवसाय। उनकी काबिलियत न केवल उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रही है, बल्कि वे समाज में दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत भी बन रही हैं।

वैसे बतौर वुमेन एंटरप्रेन्योर महिलाएं देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जा रही हैं, इंडस्ट्री को आकार दे रही हैं और लीडरशिप का बेहतरीन परिचय दे रही हैं। महिलाओं को बिजनेस लीडरशिप में सम्मानित करने के लिए, एक बार फिर Her Zindagi Womenpreneur Awards 2025 का तीसरा संस्करण आ रहा है। इस अवार्ड समारोह में महिलाओं की सफलता, उनके विजन और उनकी कार्यकुशलता को सम्मानित किया जाएगा।

यह समारोह न केवल महिलाओं को सम्मानित करने के लिए है, बल्कि उन्हें सशक्त बनाने से भी संबंधित है। इसके जरिए हम इनोवेशन को सेलिब्रेट करेंगे और लीडर्स को प्रेरित करेंगे। इस समारोह का नॉलेज और इकोसिस्टम पार्टनर FICCI FLO - The Power to Empower है।

Womenpreneur Awards के पहले और दूसरे संस्करण में 1000 से ज्यादा नॉमिनेशन हुए, 100 से ज्यादा अवार्ड दिए गए और 500 से ज्यादा मेहमानों ने भाग लिया, जबकि इसे करोड़ों लोगों ने देखा। Womenpreneur Awards 2025 में जिन कैटेगरी में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, वे इस प्रकार हैं-

The Style Innovator Award

इस अवार्ड में उस दूरदर्शी महिला उद्यमी को सम्मानित किया जाएगा, जिसने फैशन या डिजाइन इंडस्ट्री में स्टाइल, क्रिएटिविटी और इनोवेशन को नया रूप दिया है। यदि आपका ब्रांड अपैरल, फुटवियर और एक्सेसरीज में इनोवेशन करता है, तो आवेदन करें।

The Beauty Boss Award

यह अवार्ड उस महिला उद्यमी को सम्मानित करने के लिए है, जिसने ब्यूटी इंडस्ट्री में असाधारण प्रगति की है और एक ऐसा ब्रांड बनाया है जो इनोवेशन, एक्सीलेंस और एम्पावरमेंट का प्रतीक है।

Wellness Warrior Award

इस अवार्ड के तहत उन महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने वेलनेस इंडस्ट्री में स्वास्थ्य, माइंडफुलनेस और होलिस्टिक जीवनशैली को बढ़ावा देते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है।

E-Commerce Brand of the Year

इस कैटेगरी में उन अग्रणी महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने ई-कॉमर्स क्षेत्र में इनोवेशन, ग्राहक अनुभव और व्यवसायिक वृद्धि में मानक स्थापित किए हैं।

Sustainable Brand of the Year

इस अवार्ड के तहत उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और नैतिक प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता के साथ एक सस्टेनेबल ब्रांड का निर्माण किया है।

Young Entrepreneur Award

यह अवार्ड 25 वर्ष से कम आयु की महिला को दिया जाएगा, जिसने कम उम्र में असाधारण उद्यमशीलता प्रतिभा, रचनात्मकता और नेतृत्व का प्रदर्शन किया है।

Creative Industry Entrepreneur

इस कैटेगरी में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा, जो डिजिटल चैनलों के लिए क्रिएटिविटी और डिजाइन के विविध और डायनेमिक क्षेत्र में काम कर रही हैं।

Fintech Entrepreneur

यह कैटेगरी उन महिलाओं की उपलब्धियों को पहचान देती है, जो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) क्षेत्र में नवाचार और परिवर्तन को आगे बढ़ा रही हैं।

Shattering Boundaries Award

इस अवार्ड के तहत उन असाधारण महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक या संस्थागत बाधाओं को पार करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

Tech Disruptor Award

यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने इनोवेटिव समाधान शुरू करके या अभूतपूर्व स्टार्टअप शुरू करके टेक उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Hospitality and Tourism Award

इस कैटेगरी में उन महिला उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म इंडस्ट्री में शानदार प्रदर्शन किया है।

Excellence in Education Award

यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और सुगमता को बढ़ावा देते हुए सार्थक परिवर्तन किए हैं।

Hygiene and Personal Care Brand of the Year

यह अवार्ड उन महिला उद्यमियों को सम्मानित करेगा, जिन्होंने हाइजीन और पर्सनल केयर इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Startup Visionary of The Year

यह अवार्ड उन महिला उद्यमियों को पुरस्कृत करता है, जिनके स्टार्टअप ने प्रारंभिक चरण में ही असाधारण वृद्धि और रचनात्मकता दिखाई है।

Culinary Visionary Award

यह अवार्ड उन महिला उद्यमियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने F&B क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

Best in Lifestyle Products Award

यह अवार्ड उन महिलाओं को दिया जाएगा, जिन्होंने लाइफस्टाइल उत्पाद इंडस्ट्री को रचनात्मकता और गुणवत्ता के साथ पुनः परिभाषित किया है।

Changemaker Award

इस पुरस्कार से उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, जो बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन भी ला रही हैं।

Maternity & Childcare Visionary Award

इस अवार्ड के तहत मातृत्व और शिशु देखभाल उत्पादों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

Corporate Conqueror Award

यह अवार्ड उन महिलाओं को सम्मानित करता है, जिन्होंने 100 करोड़ से अधिक राजस्व वाले बिजनेस को सफलतापूर्वक स्थापित और विस्तारित किया है।

Artisan Excellence Award

यह अवार्ड उन महिला उद्यमियों को सम्मानित करता है, जिन्होंने हस्तशिल्प इंडस्ट्री में असाधारण कौशल और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है।

Note- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।

आवेदन करने और ज्यादा जानकारी के लिए दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://gbsfwqac.top/specials/women-entrepreneur-awards/

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP