करीना हो या सोहा ऐसे देते हैं इनके पति बर्थडे पर सरप्राइज

सोहा अली खान, करीना कपूर खान या फिर बिपाशा बासु इनके पति इन्हें बर्थडे पर ऐसे सरप्राइज देते हैं जिन्हें ये साल भर नहीं भूल पाती हैं। 

bollywood actresses birthday

सोहा अली खान, करीना कपूर खान या फिर बिपाशा बासु इनके पति इन्हें बर्थडे पर ऐसे सरप्राइज देते हैं जिन्हें ये साल भर नहीं भूल पाती हैं। अब इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होने जा रही हैं। शादी से पहले ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक-दूसरे के बर्थडे पर सरप्राइज देने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान 4 अक्टूबर को 40 साल की हो गई हैं। उनके बर्थडे का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। सोहा अली खान इस वीडियो में दोस्तों के साथ हैं और खूब मस्ती कर रही हैं लेकिन इसके अलावा भी इस वीडियो में बहुत कुछ ऐसा है जो इनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।

bollywood actresses birthday

सोहा का बर्थडे पार्टी वीडियो

सोहा अली खान के बर्थडे पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। सोहा के इस बर्थडे वीडियो में सब लोग उनके केक काटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी सोहा अली खान केक काटने से इनकार कर देती हैं।

सोहा अली खान मुंह पर हाथ रखकर कहती हैं, "अगर मैं केक नहीं काटूं तो क्या मेरी उम्र नहीं बढ़ेगी।“ इस तरह वह अपने जन्मदिन के मौके पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। वैसे भी जन्मदिन के मौके पर इस तरह की मस्ती तो बनती ही है।

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla) onOct 3, 2018 at 8:23pm PDT

सोहा के लिए उनके पति कुणाल खेमू ने बुधवार रात एक बेहतरीन पार्टी रखी थी जिसमें करण जौहर, नेहा धूपिया जैसे कई स्टार नजर आए लेकिन सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंचे थे। करीना की दादी कृष्णा राज के निधन की वजह से वो लोग नहीं आ पाए थे।

सोहा अली खान ने जुलाई 2014 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी और 29 सितंबर 2017 को दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे।

bollywood actresses birthday

सैफ ने करीना को दिया सरप्राइज

21 सितंबर को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान का जन्मदिन होता है। इस साल करीना ने अपना 38 वां बर्थडे मनाया था। करीना को स्पेशल फील कराने के लिए उनके पति सैफ ने उनके पूरे परिवार को घर पर बुलाया था।

Read more: ननद-भाभी का रिश्ता होगा मजबूत अगर फॉलो करेंगी ये 4 टिप्स

जब करीना को अपना पूरा परिवार एक साथ नजर आया तो वो बहुत ही खुश हुई थी। करीना को सैफ का ये गिफ्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आया था।

ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेसेस के पति ही उन्हें सरप्राइज देते हैं बल्कि वो खुद भी अपने पति के बर्थडे को स्पेशल डे बना देती हैं।

bollywood actresses birthday

प्रियंका ने दिया निक को सरप्राइज

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने मंगेतर निक जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। सगाई के बाद ये निक का पहला बर्थडे था। निक जोनस अब 26 साल के हो गए हैं, ऐसे में दोनों ने शानदार पार्टी की। बता दें कि अपने बर्थडे पर निक ने 1 नहीं बल्कि 3 केक काटे थे। इन तीनों केक में से एक केक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

इस केक की खास बात ये है कि इस पर लिखा हुआ था, “मैं तुमपर सारा पैसा लगा सकती हूं।“ निक को प्रियंका का ये सरप्राइज बहुत ज्यादा पसंद आया था।

bollywood actresses birthday

बिपाशा ने दिया करण को सरप्राइज

बिपाशा बासु ने अपने पति कर्नस सिंग ग्रोवर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए गोवा की लोकेशन को चुना था। बिपाशा चाहती थीं कि करण मुंबई की भीड़भाड़ से दूर गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करें।

मतलब ये हुआ कि पति हो या पत्नी दोनों ही अपने लाइफ पार्टनर के बर्थडे डे को स्पेशल बना सकते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP