सोहा अली खान, करीना कपूर खान या फिर बिपाशा बासु इनके पति इन्हें बर्थडे पर ऐसे सरप्राइज देते हैं जिन्हें ये साल भर नहीं भूल पाती हैं। अब इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा भी शामिल होने जा रही हैं। शादी से पहले ही प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक-दूसरे के बर्थडे पर सरप्राइज देने का सिलसिला शुरू कर चुके हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान 4 अक्टूबर को 40 साल की हो गई हैं। उनके बर्थडे का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें उनके जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है। सोहा अली खान इस वीडियो में दोस्तों के साथ हैं और खूब मस्ती कर रही हैं लेकिन इसके अलावा भी इस वीडियो में बहुत कुछ ऐसा है जो इनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
सोहा अली खान के बर्थडे पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। सोहा के इस बर्थडे वीडियो में सब लोग उनके केक काटने का इंतजार कर रहे हैं। तभी सोहा अली खान केक काटने से इनकार कर देती हैं।
सोहा अली खान मुंह पर हाथ रखकर कहती हैं, "अगर मैं केक नहीं काटूं तो क्या मेरी उम्र नहीं बढ़ेगी।“ इस तरह वह अपने जन्मदिन के मौके पर खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। वैसे भी जन्मदिन के मौके पर इस तरह की मस्ती तो बनती ही है।
View this post on Instagram
सोहा के लिए उनके पति कुणाल खेमू ने बुधवार रात एक बेहतरीन पार्टी रखी थी जिसमें करण जौहर, नेहा धूपिया जैसे कई स्टार नजर आए लेकिन सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंचे थे। करीना की दादी कृष्णा राज के निधन की वजह से वो लोग नहीं आ पाए थे।
सोहा अली खान ने जुलाई 2014 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी और 29 सितंबर 2017 को दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे।
21 सितंबर को बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान का जन्मदिन होता है। इस साल करीना ने अपना 38 वां बर्थडे मनाया था। करीना को स्पेशल फील कराने के लिए उनके पति सैफ ने उनके पूरे परिवार को घर पर बुलाया था।
Read more: ननद-भाभी का रिश्ता होगा मजबूत अगर फॉलो करेंगी ये 4 टिप्स
जब करीना को अपना पूरा परिवार एक साथ नजर आया तो वो बहुत ही खुश हुई थी। करीना को सैफ का ये गिफ्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आया था।
ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेसेस के पति ही उन्हें सरप्राइज देते हैं बल्कि वो खुद भी अपने पति के बर्थडे को स्पेशल डे बना देती हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने मंगेतर निक जोनस का बर्थडे सेलिब्रेट किया। सगाई के बाद ये निक का पहला बर्थडे था। निक जोनस अब 26 साल के हो गए हैं, ऐसे में दोनों ने शानदार पार्टी की। बता दें कि अपने बर्थडे पर निक ने 1 नहीं बल्कि 3 केक काटे थे। इन तीनों केक में से एक केक की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
इस केक की खास बात ये है कि इस पर लिखा हुआ था, “मैं तुमपर सारा पैसा लगा सकती हूं।“ निक को प्रियंका का ये सरप्राइज बहुत ज्यादा पसंद आया था।
बिपाशा बासु ने अपने पति कर्नस सिंग ग्रोवर के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए गोवा की लोकेशन को चुना था। बिपाशा चाहती थीं कि करण मुंबई की भीड़भाड़ से दूर गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट करें।
मतलब ये हुआ कि पति हो या पत्नी दोनों ही अपने लाइफ पार्टनर के बर्थडे डे को स्पेशल बना सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।