बारिश के मौसम में मौसम विभाग अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग अलर्ट जारी करता है। यह अलर्ट अलग-अलग रंगों के नाम से होते हैं। जैसे - रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट, ग्रीन अलर्ट या येलो अलर्ट आदि। हाल ही में मानसून ने दस्तक दे दी है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 26 से 30 जून के बीच दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मुंबई, असम, मेघालय, ओडिशा, मध्य प्रदेश और दक्षिण राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुंबई में भारी बारिश के बाद दिल्ली में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चलिए जानते हैं कि मौसम विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले अलग-अलग रंग के अलर्ट कोड का क्या मतलब होता है।
जब मौसम ज्यादा बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तब मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है। रेड अलर्ट जारी होने के बाद बताए गए सभी नियमों व दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी होता है। जब मौसम विभाग ग्रीन कोड देता है तब ही आपको रेड अलर्ट वाले एरिया में घर से बाहर निकलने के अनुमति होती है। बेहद गंभीर परिस्थिति में रेड अलर्ट जारी किया जाता है।(एनडीएमए ने शेयर किए दिशानिर्देश, बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान)
रेड अलर्ट का मतलब है कि बाढ़ की स्थिति बन सकती है या फिर तूफान भी आ सकता है।
इसे भी पढ़ें:Biparjoy Cyclone के बाद भारत और पाकिस्तान में कुछ ऐसा होगा तबाही का मंजर, देखें AI की तस्वीरें
येलो अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम विभाग सभी लोगों को क्षेत्र में सचेत रहने के लिए कह रहा है। ऐसे में आपको अपने इलाके के मौसम पर नजर बनाए रखनी होती है। साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी होती है। येलो अलर्ट जारी करने का मकसद वास्तव में लोगों को सतर्क करना होता है। इसके मुताबिक आपको तुरंत खतरा नहीं होता है। इसके कारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को अधिक बारिश का भी सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः जानें आखिर कैसे रखा जाता है तूफानों का नाम
मौसम विभाग के द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी करने का मकसद यह होता है कि अब आपको केवल मौसम पर नजर बनाकर ही नहीं रखनी है बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचना चाहिए और कहीं बाहर जाना जरूरी हो तो अतिरिक्त सावधानी भी रखनी होगी।
मौसम विभाग द्वारा अगर ग्रीन अलर्ट दिया जाता है तो इसका मतलब होता है कि किसी मौसम सामान्य है और किसी प्रकार का एक्शन लिए जाने की जरूरत नहीं है। बारिश के पूर्वानुमान के तहत ग्रीन अलर्ट हल्की या मध्यम बारिश के लिए जारी किया जाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- ani
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।