सनातन धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। यह एक हिंदू त्योहार है जो भारत में विशेष रूप से मनाया जाता है। यह त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है और इसे सुख समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है।
मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन से ही वृद्धि का शुभारंभ होता है, जो 15 दिन के बाद कृष्ण पक्ष की तृतीया तक चलता है। इस दिन सभी विवाहित महिलाएं माता पार्वती का पूजन करती हैं जिनका विवाह नहीं हुआ है वो अच्छे वर की प्राप्ति की कामना करती हैं।
इस त्योहार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और सुहागिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार करती हैं और हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं। इस साल यह पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। यदि आपकी शादी में कुछ अड़चनें आ रही हैं तो आप इस दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपाय आजमा सकती हैं और अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कर सकती हैं। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से इसके बारे में विस्तार से जानें।
यदि आपकी शादी में किसी भी तरह की बाधाएं आ रही हैं और बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो हरियाली तीज के दिन आप विधि-विधान के साथ माता गौरी की पूजा करें। पूजन के दौरान माता को लाल चुनरी और श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। इसके साथ ही माता से जल्द शादी की कामना करें। बहुत जल्द ही आपकी शादी के योग बनेंगे और जीवन में चली आ रही बाधाएं दूर होंगी।
इसे जरूर पढ़ें: Hariyali Teej 2023: सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए हरियाली तीज के दिन जरूर करें सोलह श्रृंगार, जानें महत्व
हरियाली तीज के दिन यदि आप शुक्र के मंत्रों का जाप करती हैं तो विवाह की बाधाएं दूर होती हैं। शुक्र ग्रह विवाह से संबंधित होता है और इस दिन शुक्र मंत्र का जप करना फायदेमंद हो सकता है। "ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नमः" यह मंत्र शुक्र ग्रह की कृपा को प्राप्त करने में मदद कर सकता है और विवाह की बाधाओं को दूर करता है।
यदि आप हरियाली तीज के दिन (हरियाली तीज पर न करें ये काम)सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से मुक्त होकर किसी मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगी तो आपके जीवन से सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं। साथ ही, इस उपाय से विवाह में आने वाली सभी अड़चनें दूर होंगी।
इसके साथ ही यदि आप इस दिन शिव परिवार की पूजा करती हैं तो इसके विशेष परिणाम मिल सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप मंदिर में रुद्राभिषेक करती हैं तो इसके शुभ फल मिलते हैं और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
शादी में आ रही हैं अड़चनें को दूर करने के लिए हरियाली तीज के दिन सूर्य देव की आराधना भी फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए आप सूर्योदय के समय सूर्य देव की पूजा करें और जल्द विवाह की कामना करें। साथ ही, एक जल के लोटे में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इससे सूर्य को अर्घ्य दें। आपके विवाह में आने वाली अड़चनें जल्द ही दूर होंगी।
यदि आपकी शादी हर बार किसी न किसी कारण से टल जाती है तो हरियाली तीज के दिन भगवान विष्णु को हल्दी का तिलक लगाएं और अपने मस्तक पर भी यह तिलक लगाकर विष्णु पूजन माता लक्ष्मी समेत करें। इस उपाय से आपके विवाह की शभी बाधाएं दूर होंगी और सुयोग्य जीवन साथी मिलेगा।
हरियाली तीज के दिन यदि विवाहित महिलाएं हरे रंग के वस्त्र पहनती हैं और हरी चूड़ियां पहनकर गौरी माता का पूजन करती हैं तो उनके जीवनसाथी के साथ सम्बन्ध सदैव मधुर बने रहते हैं।
वहीं यदि आप जल्द शादी की इच्छा रखती हैं तब भी इस दिन हरे वस्त्रों में ही माता गौरी का पूजन करें। इस उपाय से आपकी जल्द शादी के योग बन सकते हैं। इस दिन आप हाथों में मेहंदी भी जरूर लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें: Hariyali Teej 2023 Significance Of Green: पति की लंबी उम्र से जुड़े इस त्योहार पर हरी चूड़ी पहनने का है रिवाज
यदि आप अपनी बेटी की शादी के लिए चिंतित हैं तो माताएं हरियाली तीज के दिन गणपति को 21 दूर्वा चढ़ाएं और गणपति से बेटी के विवाह की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपको जल्द ही सलफता मिलेगी और बेटी को सुयोग्य वर की प्राप्ति होगी।
हरियाली तीज के दिन आजमाए गए ये सभी उपाय आपकी शादी में आने वाली अड़चनों को दूर कर सकते हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com, unsplash.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।