Sawan Quotes In Hindi:भारतीय परंपरा में सावन का महीना विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यह शिव भक्ति का महीना माना जाता है, और लोग इस समय धार्मिक काव्य, भजन, और शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
सावन के सोमवार शिव भक्तों के लिए खास होते हैं। इस दिन हर को व्रत और भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय होता है। इसलिए उनके भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए इस माह में कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि भगवान की इस माह में शिव आराधना करने से सभी मनोकामनाएं जल्दी पूरी हो जाती हैं। इसलिए आपको भी भगवान शिव को प्रसन्न करना चाहिए और उनकी भक्ति में मन लगाना चाहिए। सावन माह के आरंभ होने पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को सावन की खास शुभकामना संदेश भेजकर बधाइयां दे सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिकल से संदेश भेजने का आइडिया ले सकते हैं।
सावन विशेज इन हिंदी (Sawan Wishes in Hindi)
1. आज सजेगा भोले भंड़ारी का दरबार
जल चढे़गा शिवलिंग पर, मनाया जाएगा खुशियों के साथ ये त्योहार
भगवान शंकर की कृपा बनी रहे आपके ऊपर अपार
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
2. सावन की हरियाली में बसी शिव की मूरत है,
भक्ति में डूबे भक्तों के मन की सूरत है।
हर हर महादेव का नारा लगाते हैं सब,
शिव के चरणों में हर मुश्किल आसान लगती है।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
3. ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास
ओम में ही शक्ति, शिव हैं सारा संसार
भगवान शिव के साथ होती है, हमेशा नई शुरूआत
Happy Sawan 2024
4. सारे दुख सारे कष्ट सारे सभी दूर हो जाते हैं
जब सावन में बाबा भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
5. कण-कण में शिव हैं, हर शब्द में शिव हैं
आने वाले समय में शिव हैं, अच्छे कार्य के संपन्न होने में शिव हैं
आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
6. ऊं नमः शिवाय का हमेशा करें जप
इससे होते हैं भगवान शिव अपने भक्तों से प्रसन्न
देते हैं ढेर सारी खुशियां, देते हैं मनचाहा फल
Happy Sawan 2024
सावन कोट्स इन हिंदी (Sawan Quotes in Hindi)
1. कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक में शिव से बड़ा न कोय
हैप्पी सावन 2024
2. जब मन में हो व्यर्थ की चिंता
तू नाम ले शिव का
शिव भी सुनेगा तेरी मन का
ॐ नम:शिवाय
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
3. भोले आएं आपके द्वार
खुशियों से भरा रहे आपका संसार
न रहे जीवन में कोई दुख
हर ओर फैल जाए सुख समृद्धि
सावन की शुभकामनाएं
4. हर हर महादेव बोले जो हर जन
उसपर बरसे भगवान शिव की महिमा
उसे सुख-समृद्धि और धन
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
5- सावन आया है लेकर प्यारा सा पैगाम,
दिल की हर धड़कन भोलेनाथ तेरा ही नाम।
बारिश की इन बूंदों में भीग जाऊं,
भोलेनाथ संग हर शाम बिताऊं।
इसे भी पढ़ें: Sawan 2024: क्यों प्रिय है भगवान शिव को सावन माह, जानें कैसे पड़ा इसका नाम
सावन मैसेज इन हिंदी (Sawan Message in Hindi)
1. भोले की भक्ति में रंग जाओ
हो जाओ शिवमय, हंसकर करो भोले की भक्ति
हाथ उठाकर कहो हर हर महादेव
श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं
2. सत्य ही शिव, शिव ही सुंदर
जीवन के हर कष्टों से मुक्ती दिलाने वाला बाबा भोलेनाथ है
इसकी भक्ति से हर रास्ते होते आसान है
सावन की शुभकामनाएं
3. भोले की भक्ति में होती है शक्ति
जो दिल में होता है वो मनोकामना होती है पूरी
भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहे आपके साथ
यही भगवान से प्रार्थना है हमारी
सावन की शुभकामनाएं
4- सावन की बूंदों में ये कैसी खुमारी है,
भोलेनाथ तेरे ही ख्यालों में ये दुनिया सारी है।
हर तरफ बस तुम्हीं नज़र आते हो,
लगता है जैसे प्यार की बारिश भारी है।
इसे भी पढ़ें: Sawan Upay 2024: सावन शुरू होने से पहले जरूर करें ये काम, कभी नहीं आएगी दरिद्रता
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं (Sawan ki Hardik Shubhkamnaye)
1. शिव की महिमा अपरंपार है
शिव करते सबका उद्धार हैं
उनका आशीर्वाद हर किसी पर बना रहे
यही हाथ जोड़कर भोले से हमारी पुकार है
श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको सावन का त्योहार
3. अद्भुत भोले तेरी माया है
अमरनाथ में डेरा जमाया है
नीलकंठ में बसता है तेरा दिल
इसलिए तू भोले भंडारी कहलाता है
श्रावण माह की हार्दिक शुभकामनाएं
4. बम बम भोले बोले जो जन
उसे मिले सुख समृद्धि और धन
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों