कैटरीना कैफ पर बने ये शानदार मीम्स देखेंगे तो आ जाएगा मजा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पर बने ये शानदार मीम्स देखकर आप गुदगुदा उठेंगे। 

most viral memes on katrina

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लोग बहुत पसंद करते हैं। फिर चाहे वह एक्टिंग करें या डांस, वो हर काम में माहिर हैं। जल्द ही कैटरीना 39 साल की हो जाएंगी। कल उनका बर्थडे है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपना बर्थडे मालदीव्स में मनाएंगी। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली कैटरीना कैफ पर बने मीम्स अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आज हम आपके लिए कैटरीना से जुड़े कुछ मीम्स लेकर आए हैं। किसी मीम में सलमान कैमरा मैन बने दिख रहे हैं तो किसी मीम में कैटरीनाके आउटफिट का मजाक बनाया जा रहा है। आइए देखते हैं कैटरीना कैफ से जुड़े शानदार मीम्स जिन्हें देखकर आप गुदगुदा उठेंगे।

नेशनल अवार्ड जीतने पर शादी करूंगी

most viral meme of katrina

2015 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ कहती हैं कि वो नेशनल अवार्ड जीतने के बाद भी शादी करेंगी। इस समय वह रणबीर कपूर को डेट कर रही थीं। ऐसे में मीडिया अक्सर उनसे शादी से जुड़े सवाल करती रहती थी। यही कारण था कि उन्होंने शादी से जुड़े सवाल का ऐसा जवाब दिया। मीमर्स ने उनकी इस बात से शानदार मीम्स बनाएं। मीम में सबसे पहले कैटरीना कहती दिख रही हैं कि वो नेशनल अवार्ड जीतने के बाद भी शादी करेंगी। इसके बाद आलिया भट्ट कहती हैं कि हां मैं भी और बाद में इरफान खानकहते हैं कि हम तो यहां डायनासोर पकड़ने के लिए बैठे हुए हैं।

कैटरीना और विक्की की शादी पर बना मीम

meme on katrina wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपनी शादी को बहुत प्राइवेट रखा था। ऐसे में इस बात पर लोगों ने कई मीम्स बनाए थे। इस मीम में दिखाया गया है कि दोनों खुद अपनी शादी में नहीं जाएंगे क्योंकि शादी प्राइवेट है। इस वायरल मीम ने लोगों को बहुत हंसाया था।

कमली गाने पर बना मीम

memes on katrina song

कैटरीना कैफ का कमली गाना बहुत फेमस है। इस फेमस गाने में कैटरीना का आउटफिट शुरुआत में कुछ और होता है और लास्ट में कुछ और। ऐसे में मीमर्सने उनके आउटफिट को लेकर मीम्स बना दी थी।

इसे भी पढ़ेंःSushmita Sen-Lalit Modi: नई लव स्टोरी हुई वायरल, सामने आईं डेटिंग की तस्वीरें

यह शानदार मीम भी जरूर देखें

meme on katrina

कैटरीना कैफ विक्की से शादी करने से पहले अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में रहती थीं। ऐसे में उनकी शादी की खबर पर लोगों ने ढेर सारे मीम्स बनाए थे। इस मीम में कैटरीना, रणबीर, सलमान और विक्की को अलग-अलग रूप में दिखाया गया है।

इसके अलावा भी कैटरीना पर बने कई मीम्स वायरल होते रहते हैं। आपको इनमें से कौन सा मीम सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:katrina kaif/Instgaram, Twitter, Facebook

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP