फर्श पर बार-बार आ जाती है मिट्टी तो लें इन आसान हैक्स की मदद

How to Remove Dust From Floor: सफाई करने के कुछ मिनटों बाद ही मिट्टी का घर में आ जाना नयी बात नहीं है। इस परेशानी की वजह से लोग बार-बार घर की सफाई करते हैं, जो गलत है। इस आर्टिकल में जानें घर को चमकाने के सही टिप्स।  

 
how to remove dust from home

How to Remove Dust From Floor: घर के फर्श पर अक्सर सफाई करने के बावजूद भी मिट्टी आ जाती है। इस वजह से धूल पैरों के साथ बेडशीट पर लगती है और घर के अलग-अलग हिस्सों को भी गंदा करती है। बता दें कि पोछा लगाने के अलावा कुछ और टिप्स की मदद लेकर भी आप घर को धूल से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

फर्श पर धूल आने के कारण

how to clean house dust

बहुत बार सफाई करने के बाद भी फर्श पर धूल-मिट्टी जम जाती है। ऐसा खिड़की-दरवाजे से आने वाली धूल के अलावा एक कारण की वजह से भी हो सकता है। दरअसल बहुत बार हम घर की डस्टिंग नहीं करते हैं। जैसे कि अगर आप बिना बेडशीट साफ करें, झाड़ू लगाएंगे तो कमरा फिर गंदा हो जाएगा। उसी तरह अगर आप घर के टेबल-चेयर जैसे सामान को साफ किए बिना घर साफ करेंगे, तो आपके घर में धूल और जल्दी आएगी।

क्लीनर से साफ करें फर्श

सिर्फ पानी की मदद से सफाई करने पर घर जल्दी गंदा होता है। यही कारण हैफर्श की सफाई करने के लिए पानी में कुछ मिलाने की सलाह दी जाती है। मार्केट से बने बनाए क्लीनर खरीदने की बजाए आप घर साफ करते वक्त पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और 1/4 चम्मच डिटर्जेंट भी मिला सकते हैं। इससे धूल भी गायब होगी और घर चमकेगा भी।

धूल से बचाने के लिए दरवाजे पर रखें पायदान

कमरे के फर्श और अलग-अलग हिस्सों पर पायदान ना होने की वजह से भी धूल आ जाती है। दरवाजे पर पायदान रखने से जो भी घर में जाएगा पैरों को साफ करके जाएगा। वहीं पायदान ना होने पर मिट्टी सीधा अंदर चली जाती है, जिससे घर में धूल होती है।

hacks to clean home

घर में बिछाएं कारपेट

इन सभी टिप्स के अलावा आप कारपेट बिछाकर भी घर को धूल से बचा सकते हैं। ऐसा करने पर सारी धूल फर्श की बजाए कारपेटपर लगेगी और घर के अलग-अलग हिस्सों में नहीं जाएगी। (कौनसा डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए बेस्ट)

इसे भी पढ़ेंःसफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP