herzindagi
how to keep clothes during winter season

ऐसे रखें अपने सर्दियों के कपड़े, कभी बिखरी नहीं दिखेगी आपकी अलमारी

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप सर्दियों में किस तरह से अपने कपड़ों को रखें ताकि आपकी अलमारी बिखरी हुई ना नजर आए।
Editorial
Updated:- 2022-12-05, 14:42 IST

अगर आप सर्दियों में अपनी अलमारी में कपड़ों को सही से रखना चाहती हैं तो आप इसके लिए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकती हैं ताकि आपकी अलमारी बिखरी हुई ना दिखाई दे। इस लेख में हम आपको कुछ बहुत आसान टिप्स बताएंगे जिससे आप सर्दियों में अपनी अलमारी में कपड़ों सही से रख पाएंगी।

1)ऐसे रखें अपने कपड़े

अगर आप अपने सर्दियों के कपड़ों को सही से अलमारी में रखना चाहती हैं तो इसके लिए आप एक कपड़े रखने वाले बिन का भी यूज कर सकती हैं। आपको विंटर के कपड़े स्टोर करने में बहुत अधिक परेशानी होती है तो ऐसे में आप एक पेपर बैग या फिर बिन में कपड़ों को रख सकती हैं।

आप स्वेटशर्ट्स, स्वेटर्स और अपनी जैकेट्स को अलग-अलग बिन में करके अलमारी में रख सकती हैं। इससे आपकी अलमारी जल्दी नहीं बिखरेगी और इसके साथ-साथ आप अगर जल्दी में तैयार होना चाहेंगी तो आपको कपड़े बहुत अधिक ढूंढ़ने नहीं पड़ेंगे।

2)हैंगिंग वैक्यूम सील बैग का करें यूज

hanging vaccum seal bag

आपने हैंगर के बारे में सुना होगा और उनका यूज आप अपने कपड़ों को टांगने के लिए करती होंगी लेकिन सर्दियों के मौसम में कपड़े बहुत अधिक हो जाते हैं तो हैंगर की अधिक जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप हैंगिंग वैक्यूम सील बैग का यूज भी कर सकती हैं।(कपड़े टांगने के अलावा भी हैंगर को इन तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल)

यह बैग आपको आसानी से मार्केट में या फिर ऑनलाइन मिल जाएंगे। इसमें आप अपने सर्दी के कपड़ों को स्टोर कर सकती हैं और यह वैक्यूम सील बैग होते हैं इसलिए इसमें धूल भी नहीं जाएगी और आपके विंटर के कपड़े खराब नहीं होंगे। इसके साथ-साथ आपकी अलमारी में कपड़े सही से ऑर्गनाइज भी रहेंगे।

इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय

3)यह भी रखें ध्यान

आप अगर सर्दियों में कपड़ों को स्टोर करने के बाद उसकी स्मेल से परेशान हैं तो इसके लिए आप डेसी कैंट पैक पाउडर को खरीद सकती हैं और इसे कपड़ों के बन में डाल सकती हैं इसके बाद जब आप कपड़ों को स्टोर करेंगी तो इससे कपड़ों की नमी अब्जॉर्ब हो जाएगी और आपके कपड़ों को कोई नुकसान भी नहीं होगा। साथ में कपड़ों से स्मेल भी नहीं आएगी।(मोजे और अंडरगार्मेंट्स स्टोर करते समय करें ये 1 काम नहीं आएगी बदबू ) इससे आपको अपनी अलमारी में लंबे समय के लिए कपड़े स्टोर करने में परेशानी नहीं होगी।

इसे जरूर पढ़ें- वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने पर पड़ जाते हैं सफेद दाग तो इन ट्रिक्स को आजमाएं

तो इस तरह से आप सर्दियों में अपनी अलमारी में कपड़ों को सही से रख सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पंहुचाएं। ऐसे ही अधिक जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- freepik/amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।