गीले मोजे को बारिश के दिनों में सूखने में वक्त लगता हैं इतना ही नहीं, कई बार गीले मोजे काफी ज्यादा महकने लगते हैं। लेकिन चिंता ना करें आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मोजों को केवल 15 मिनट में सूखा सकते हैं।
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें
हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके आप मोजों को तेजी से सूखा सकते हैं। बस मोजों को हेयर ड्रायर की गर्म हवा के सामने रखें और ड्रायर को चालू करें। ध्यान रखें कि मोजों को ज्यादा करीब न रखें, वरना वो जल सकते हैं।
तौलिया का इस्तेमाल
मोजों को सूखे तौलिया के बीच में रखें और तौलिया को अच्छी तरह से रोल करें। अब तौलिया पर दबाव डालें ताकि तौलिया मोजों से पानी को सोख ले। इसके बाद मोजों को कुछ देर के लिए हवादार जगह पर रखें। इससे मोजे जल्दी सूख जाएंगे।
पंखे की मदद से सुखाएं
घर के बाहर लगातार बारिश हो रही हैं तो आपको अपने मोजे को गिला नहीं छोड़ना चाहिए। तुरंत धोने के बाद इसे पंखे की नीचे सुखा दें। मोजों को पंखे के सामने लटका दें और पंखे को चालू करें।
इसे भी पढ़ें :Reuse of old socks: पुराने मोजे फेंके नहीं, इन 5 तरीकों से करें दोबारा इस्तेमाल
हीटर के पास रखें
सर्दियों में हीटर का उपयोग करना एक और बेहतरीन तरीका है। मोजों को हीटर के पास रखें, लेकिन ध्यान दें कि मोजे सीधे हीटर पर न रखें। हीटर की गर्मी से मोजे तेजी से सूखेंगे।
इसे भी पढ़ें :पुराने सॉक्स को फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों