सर्दियों में बालकनी की सफाई करने के आसान हैक्स

सर्दियों में बालकनी की सफाई करना आसान नहीं होता है। ऐसे में ये हैक्स आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं। 

How to clean house balcony

बालकनी घर का वो कोना होता है जो सबसे सुंदर भी बनाया जा सकता है और सबसे बदसूरत भी लग सकता है। बालकनी के साथ एक दिक्कत ये है कि इसकी सफाई आसान नहीं होती। बाहर की धूल-मिट्टी, चिड़िया-कबूतर और फिर हमारा फैलाया हुआ कचरा सब गंदगी का कारण बनते हैं। अगर बालकनी में पौधे रखे हैं तब तो ये और भी बड़ी दिक्कत होती है क्योंकि पौधों की मिट्टी और कीड़े-मकोड़े भी बालकनी को गंदा करते हैं। गर्मियों में तो चलिए पानी डालकर आप इसे अच्छे से साफ कर लें, लेकिन सर्दियों में पानी को हाथ लगाने का भी मन नहीं करता है।

तो ऐसे में क्यों ना हम कुछ हैक्स का इस्तेमाल करें जो सर्दियों में हमारी बालकनी को ठीक से साफ कर देंगे। तो चलिए आज हम उन्हीं हैक्स की बात करते हैं और आपको आपकी बालकनी को साफ करने के कुछ टिप्स बताते हैं।

सबसे पहले क्लियर करें बालकनी का सामान

ये काम किसी भी मौसम में आपके काम आएगा। आपको सबसे पहले करना ये है कि अपनी बालकनी के सामान को साफ करना है। वैसे अगर पौधे वगैरह रखे हैं तो शायद ये मुमकिन ना हो, लेकिन फिर भी कोशिश करें कि बड़ा सामान तो अलग कर ही लिया जाए। बालकनी में सफाई का पहला नियम यही होना चाहिए क्योंकि इससे आसानी से सफाई हो सकती है। बालकनी में रेलिंग के नीचे और कॉर्नर्स में काफी गंदगी जमा हो जाती है और अगर आप सामान हटाए बिना इसे क्लीन करने की कोशिश करेंगी तो ये गंदगी ठीक से साफ नहीं होगी। इसलिए कोशिश करें कि सामान को रिमूव कर लें।

balcony cleaning hacks

इसे जरूर पढ़ें- इन छोटे-छोटे आईडियाज की मदद से सजाएं अपनी बालकनी

बालकनी की रेलिंग की सफाई

जब बात रेलिंग की हो तो काफी हद तक उसके मटेरियल पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे साफ करेंगे। उदाहरण के तौर पर लोहे की रेलिंग को साबुन के पानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन अगर आप साबुन के पानी का इस्तेमाल फाइबर वाली या फिर ट्रांसपेरेंट लुक वाली रेलिंग को साफ करने के लिए करेंगी तो उसके निशान रह जाएंगे।

  • मेटल रेलिंग को साफ करने के लिए डिटर्जेंट की जगह डिश वॉश और गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • छोटे गैप्स के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फाइबर रेलिंग के लिए सफेद सिरका और बेकिंग सोडा और थोड़े से लिक्विड डिटर्जेंट का घोल बनाएं और उसके बाद उसे गीले कपड़े से पोंछकर माइक्रोफाइबर क्लॉथ से साफ करें।
railing and balcony cleaning

अगर ग्लास बालकनी है तो क्या करें?

मेटल और फाइबर को तो आसानी से साफ किया जा सकता है, लेकिन अगर बालकनी कांच की है तो तरीका थोड़ा अलग होना चाहिए।

  • डिश वॉश और पानी से सब कुछ धो दीजिए। हो सके तो पानी थोड़ा फोर्स से डालिए।
  • इसके बाद सफेद सिरके में थोड़ा सा पानी मिलाकर माइक्रोफाइबर कपड़े से बालकनी की रेलिंग को पोंछिए।
  • सर्कुलर मोशन में अगर सफाई करेंगी तो पानी के निशान भी नहीं पड़ेंगे और पॉलिश मार्क भी नहीं आएंगे।
  • हालांकि, इसकी सफाई ग्लास क्लीनर से भी हो सकती है। DIY ग्लास क्लीनर कैसे बनाते हैं वो यहां पढ़ें।

बालकनी के दरवाजे और सीलिंग की सफाई के लिए क्या करें?

अगर आपको बालकनी का दरवाजा और उसकी सीलिंग साफ करनी है तो सबसे आसान तरीका है फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करें। बालकनी की सीलिंग तो इतनी गंदी होगी नहीं इसलिए आप लॉन्ग ब्रश से उसे साफ कर सकती हैं, लेकिन साबुन के पानी से धोने की जगह अगर फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करेंगी तो ये काम ज्यादा आसान हो जाएगा।

हां, फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल करते समय ग्लव्ज जरूर पहन लें। कई लोगों को इससे आंखों में भी तकलीफ होती है तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सफाई करें।

इसे जरूर पढ़ें- बालकनी गार्डनिंग के दौरान होने वाली समस्याओं को यूं करें दूर

अगर टाइल्स या वुडन फ्लोर है तो क्या करें?

अगर बालकनी में नॉर्मल फ्लोर नहीं है और टाइल्स या फिर वुडन फ्लोरिंग है तो आप नॉर्मली फ्लोर ब्लीच का इस्तेमाल नहीं कर सकती हैं। इससे फ्लोर खराब होता है।

balcony floor cleaning

  • टाइल्स के लिए माइल्ड डिटर्जेंट को पानी में घोलकर उसकी सफाई करें।
  • इसके बाद उसे सूखे कपड़े से पोंछें।
  • आप इसे सिर्फ पानी से भी धो सकती हैं और इससे आपका काम ज्यादा आसान हो जाएगा।
  • अगर लकड़ी का फ्लोर है तो आपको थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि केमिकल्स इसे खराब कर देते हैं।
  • इसके लिए थोड़ा सा शैम्पू, थोड़ा सा सफेद सिरका और कुछ ड्रॉप्स बेबी ऑयल की मिलाएं। इससे आपका लकड़ी का फ्लोर खराब नहीं होगा।
  • लकड़ी के फ्लोर की सफाई हमेशा ही नरम कपड़े से करनी चाहिए जिससे स्क्रैच ना पड़े।

कॉन्क्रीट फ्लोर की सफाई

कॉन्क्रीट फ्लोर की सफाई करना भी बहुत आसान है। इसके लिए आप बाईकार्बोनेट सोडा और ब्लीच मिलाकर एक DIY क्लीनर तैयार करें। इसके बाद आप अपने फ्लोर की सफाई करें। ध्यान रखें कि इसका इस्तेमाल करते समय मास्क जरूर पहनें।

इसे 30 मिनट तक अपने फ्लोर पर रहने दें और उसके बाद पानी से साफ करें।

बालकनी की सफाई के ये तरीके काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। आप इन्हें ट्राई करें और असर देखें। आप अपनी बालकनी की सफाई के लिए किस तरह के टिप्स अपनाती हैं? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP