Easy Hacks: बिखरे हुए बेडरूम को भी मिनटों में संवार सकती हैं आप, यहां जानिए कैसे?

अगर आपके बेडरूम में भी सामान बिखरा हुआ रहता है और आपको उसे ठीक करने में घंटों लग जाते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए हैक्स की मदद से आप इसे झटपट संवार सकती हैं। 

cleaning hacks bedroom

बेडरूम घर का वह कमरा होता है, जहां दिन भर के थकान के बाद सबसे ज्यादा सुकून मिलता है। वहीं, अगर यह आरामदायक कमरा भी बिखरा हुआ रहे, तो बिल्कुल भी अच्छा महसूस नहीं होता है। जगह-जगह पर गंदगी, बेड पर बिना मतलब के सामान व फैले हुए कपड़े और बिखरी हुई बेडशीट आदि बेडरूम की ऐसी हालत को देखकर मन की शांति कहीं गायब ही हो जाती है। इतना ही नहीं, काम भरे दिन काटने के बाद तनाव दूर होने के बजाय मन में अशांति फैल जाती है। अगर आप के साथ भी कुछ ऐसा ही हाल है, तो चलिए आज हम आपकी परेशानी को कम करते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान हैक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप बेडरूम को चुटकियों में ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।

बिखरे हुए बेडरूम को फटाफट कैसे करें ठीक?

how to make your bedroom look less cluttered

टाइमर सेट करके करें बेड को व्यवस्थित

फटाफट बेडरूम को साफ करने के लिए सबसे पहले बेड पर बिखरे सामान को हटाएं। इसके लिए आप एक टाइमर सेट कर सकती हैं। इसी बीच बिना किसी आलस के झटपट सामान उठाएं और उन्हें बिस्तर से हटा दें। कपड़े, किताबें और खिलौने आदि जो भी बिस्तर पर हैं, उसे इकट्ठा करके कहीं और व्यवस्थित कर लें।

बेड के नीचे डालें कम इस्तेमाल की चीजें

अगर आपके कमरे में सामान ज्यादा है, तो इसे स्टोर करने के लिए आप बेड के नीचे की स्पेस का उपयोग कर सकती हैं। बेड के नीचे रैक या ड्रॉअर में सारे एक्स्ट्रा सामान रख सकती हैं। इससे आपका सामान इधर-उधर बिखरने की बजाय एक जगह स्टोर रहेगा। साथ ही कमरे में स्पेस भी ज्यादा दिखाई देगी। इससे आपको यही बिखरा हुआ कमार अधिक रिलैक्सिंग बेडरूम लगने लगेगा।

बिस्तर को करें ठीक

bedroom clutter hacks

बिस्तर पर रखे सारे सामानों को हटाने के बाद इसकी चादरें और तकिए को सही तरीके से सेट कर लें। अगर चादर गंदा हो गया है, तो उसे बदल दें और चारों कोनों पर बराबर से देखते हुए अच्छी तरह बिछाएं। तकिए को सही जगह पर और सीधा रखें। इसके अलावा, कंबल को रोल करके उसे तकिए के ठीक उल्टे साइड में रख दें। यानी सिर के पास तकिया है तो पैरों के पास कंबल को समेट कर रखें।

इसे भी पढ़ें-बेडरूम में इन चीजों को रखना नहीं होता है सही

हैंगिंग स्टोरेज की लें मदद

बेडरूम को ऑर्गेनाइज करने में हैंगिंग स्टोरेज आपकी मदद करता है। आप इसे अपने बेडरूम के दरवाजे पर हैंगिंग स्टोरेज बास्केट या ऑर्गेनाइजर लटकाएं। इसके बाद, आप वहां पर आप अपने जरूरत के सामान जैसे शूज, मेकअप या ब्यूटी प्रोडक्ट आदि आसानी से रख सकती हैं। बेडरूम ज्यादा बिखरा हुआ न लगे इसके लिए ऑर्गेनाइज करने का यह एक अच्छा ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें-अपने बेडरूम को नया लुक देने के लिए अपनाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP