बेडरूम में इन चीजों को रखना नहीं होता है सही

अगर आप अपने बेडरूम को एक रिलैक्स प्लेस बनाना चाहती हैं तो आपको वहां पर कुछ चीजों को रखने से बचना चाहिए।

never place these things in bedroom

हर व्यक्ति अपने घर को डिजाइन करते समय उसे एक डिफरेंट लुक देना चाहता है। साथ ही, अपनी जरूरत के अनुसार उसमें अलग-अलग रूम डिजाइन करता है। लेकिन कुछ कमरे ऐसे होते हैं, जो हर घर में कॉमन होते हैं जैसे कि बेडरूम। बेडरूम घर का एक ऐसा कमरा है, जहां जाकर व्यक्ति की पूरे दिन की थकान दूर हो जाती है और वह बहुत अधिक रिलैक्स महसूस करता है।

बेडरूम को आमतौर पर सोने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन लोग बिस्तर पर बैठकर खाने से लेकर अपने ऑफिस तक का काम वहीं बैठकर करते हैं। कुछ लोग तो बेड के ठीक बगल में ट्रेडमिल पर दौड़ते हैं।

हो सकता है कि आपको ऐसा करना अधिक कंफर्टेबल लगता हो। लेकिन ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें बेडरूम में रखने की सलाह बिल्कुल भी नहीं दी जाती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बेडरूम में रखना अवॉयड करना चाहिए-

जूते

never keep shoes in bed room

कुछ लोग जूते लेकर सीधे बेडरूम में चले जाते हैं लेकिन बेडरूम(बेडरूम के वास्तु टिप्स) में इसे रखने से बचना चाहिए। इसका मुख्य कारण स्वच्छता है। हमारे जूतों में बहुत सारे बैक्टीरिया और गंदगी होती है, और वह सब आपके बेडरूम में भी चली जाती है। हर कीमत पर अपने जूतों को अपने बिस्तर के पास कहीं भी रखने से बचें। यह एक ऐसा स्थान है जो रोगाणु मुक्त और पूरी तरह से गंधहीन होना चाहिए। यदि आपको घर के बाहर जूते उतारने की आदत नहीं है, तो कम से कम बेडरूम में इसे बिल्कुल भी ना रखें।

फैमिली फोटोज

कुछ लोग अपने बेड के साइड में फैमिली फोटोज रखते हैं या फिर उसे दीवार पर हैंग करते हैं। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इन्हें बेडरूम में ना रखने में ही आपकी भलाई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब कभी आप देर रात अपने परिवार की तस्वीर को देखते हैं तो ऐसे में आप उनके भविष्य व सुरक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आप इन लोगों के बारे में अपनी जिम्मेदारियों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं, जिससे आप खुद को बेहद ही तनावग्रस्त महसूस करते हैं। इसके अलावा, मृतक परिवार के सदस्यों की तस्वीरें एक उदास वातावरण बना सकती हैं जो आपको पूरी रात जगाए रखेगी।

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम को अधिक रिलैक्सिंग बनाने के लिए अपनाएं यह आसान तरीके

एक्सरसाइज इक्विपमेंट

excdercise equipment in bedroom

कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वह अपने बेडरूम(बेडरूम आर्गेनाइज करने के हैक्स) में भी एक्सरसाइज करने के इक्विपमेंट को रखते हैं। यह न केवल उस समय अव्यवस्था का कारण बनता है जब उपकरण का उपयोग नहीं किया जा रहा है, लेकिन यह आपके बिस्तर के बगल में रखने के लिए सबसे स्वच्छ चीज नहीं है। कभी-कभी यह इक्विपमेंट आपकी रात की नींद को भी डिस्टर्ब करते हैं, क्योंकि आपके दिमाग में अगली सुबह जल्दी उठकर एक्सरसाइज करने का ख्याल घूमता रहता है। जिससे चिंता में आपको नींद नहीं आती है।

इसे जरूर पढ़ें: बेडरूम विद वर्कस्पेस डिजाइन करने के लिए यहां से लें आईडियाज

वर्क डेस्क

work place in bedroom

जो लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं, वह अक्सर अपनी वर्क डेस्क को बेडरूम में ही सेटअप करते हैं। लेकिन जब आप घर से काम करते हैं तो आपको अपने काम को अपने आराम के समय से अलग करना बेहद होता है। लेकिन अगर आप बेडरूम में ही वर्क डेस्क रखेंगे तो इससे लेटते समय भी आपका दिमाग काम व जिम्मेदारियों के बोझ से बाहर नहीं आ पाएगा। आपके दिमाग में कहीं ना कहीं ऐसे कई काम घूमेंगे, जो अधूरे रह गए हैं। हो सकता है कि आप इन्हें लेट नाइट पूरा करना चाहें। इससे आपकी नींद भी खराब होती है। इसलिए, बेहतर होगा कि वर्क डेस्क को कभी भी बेडरूम में ना रखें।

तो अब अगर आपने भी अपने बेडरूम में इन चीजों को रखा है तो इसे तुरंत बाहर कर दें और अपने आराम के साथ किसी तरह का कोई समझौता ना करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP