Guruvar Vrat Katha: चाहते हैं भगवान विष्णु की कृपा, तो गुरुवार को जरूर पढ़ें यह व्रत कथा

Guruvar Vrat Katha: मान्यता के अनुसार, हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत रखने और कथा पढ़ने से श्रीहरि प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह व्रत धन, सुख और शांति प्रदान करता है। कथा में वर्णित नियमों का पालन करने से व्यक्ति के कष्ट दूर होते हैं।
guruwar vrat katha hindi

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गुरुवार का व्रत रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि भी आती है। इसके साथ ही इससे दरिद्रता दूर हो सकती है और धन-धान्य में वृद्धि हो सकती है। जो लोग पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह व्रत विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। अगर आप भी अपने जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे हैं, तो गुरुवार की व्रत कथा आपके लिए फलदायी साबित हो सकती है।

बृहस्पतिवार (गुरुवार) व्रत कथा (Guru Vrat Katha)

प्राचीन काल में एक बड़ी प्रतापी और दानी राजा राज करता था। वह स्वभाव से बहुत ही दानी और दयालु था। हमेशा धर्म कर्म के मार्ग में चलता था। लेकिन यह सब बात उसकी रानी को अच्छी नहीं लगती थी। ना वह व्रत करती और न ही दान-धर्म वह राजा को भी ऐसा करने से मना किया करती थी। एक बार राजा शिकार खेलने वन को गए थे, रानी और दासी घर पर अकेली थी। तब बृहस्पति भगवान राजा के दरवाजे पर साधु के वेश में भिक्षा मांगने आए तो रानी कहने लगी हे साधु महाराज, मैं इस दान और पुण्य से तंग आ गई हूं आप मुझे कोई ऐसा उपाय बताएं जिससे यह सारा धन नष्ट हो जाए और मैं आराम से रह सकूं मेरे पास करने को कोई कार्य न हो।

रानी की बात सुनकर साधु महाराज बोले हे रानी तुम तो बड़ी विचित्र हो, संतान और धन से भी कोई दुखी होता है। अगर तुम्हारे पास धन अधिक है तो तुम इसे शुभ कार्यों में खर्च करों। लेकिन साधु की बाते सुनकर रानी खुश नहीं हुई और कहने लगी मुझे ऐसे धन की कोई आवश्यकता नहीं है जिसे संभालने में ही मेरा सारा समय बीत जाए।

brihaspativar vrat ki katha lord vishnu

रानी की बात सुनकर साधु के वेश में बृहस्पति भगवान बोले यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो मैं तुम्हे जैसा बताता हूं तुम वैसा ही करना। सात गुरुवार तक इन कार्यों को करना जैसा घर को गोबर से लीपना, कपड़ा धोबी के यहां धुलवाना, भोजन में मांस मदिरा का सेवन करना इससे तुम्हारा धन संपत्ति नष्ट हो जाएगा और तुम आराम से रह सकोगी, इतना कह कर साधु महाराज लोप हो गए।

साधु के कही बातों के अनुसार करते हुए केवल तीन गुरुवार ही बीते थे कि उनकी समस्त धन संपदा नष्ट हो गई। जिसके बाद भोजन के लिए राजा का परिवार तरसने लगा। गरीबी को देखते हुए एक दिन राजा रानी से कहता है कि मैं परदेस को जाता हूं, क्योंकि यहां मुझे सभी जानते हैं, इसलिए मैं यहां कोई छोटा कार्य नहीं कर सकता। ऐसा कहकर राजा परदेश चले गया। परदेश में राजा जंगल से लकड़ी काटकर लाता और उसे बेचकर जीवन यापन करने लगा। इधर राजा के बिना रानी और दासी दुखी रहने लगी।

एक समय ऐसा आया जब 7 दिन रानी और दासी को बिना भोजन के रहना पड़ा, तब रानी ने अपनी दासी से कहा की पास ही नगर में उसकी बहन रहती है। वह बहुत ही धनवान है तू उसके पास जा और खाने के लिए कुछ ले ताकी थोड़ा बहुत गुजर बसर हो जाए। दासी रानी के बहन के पास गई उस दिन गुरुवार था और रानी की बहन उस वक्त गुरु बृहस्पति भगवान की व्रत कथा सुन रही थी। जब दासी रानी की बहन के पास गई और अपनी रानी का संदेश दिया तब रानी की बहन ने कोई उत्तर नहीं दिया, तो दासी बहुत दुखी हुई और उसे क्रोध भी आया।

guru brihaspati bhagwan

दासी ने रानी को सारी बात बताई, तब दासी की बात सुनकर रानी ने अपने भाग्य को कोसा। उधर रानी कि बहन से सोचा कि मेरी बहन की दासी आई थी लेकिन मैं उससे नहीं बोली, कथा सुन कर और पूजन समाप्त कर रानी की बहन अपनी बहन के घर आई और कहने लगी, मैं गुरुवार व्रत कर रही थी जब तुम्हारी दासी गई तब मैं कथा सुन रही थी। जब तक कथा होती है तब तक न उठते हैं और न ही बोलते हैं इसलिए नहीं बोली। कहो दासी क्यों आई थी, तब रानी बोली तुम से कुछ छुपा नहीं है हमारे घर खाने को अनाज नहीं है। ऐसे कहते-कहते रानी की आंखें भर आई और उसने अपनी सभी बातें रानी को बता दी। रानी की बहन ने बोला बृहस्पति भगवान सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। देखो शायद तुम्हारे घर अनाज रखा हो। बहन की बात सुनकर रानी को विश्वास नहीं हुआ। बहन की आग्रह से रानी ने अपनी दासी को रसोई में भेजा तो उन्हें सचमुच एक अनाज से भरा घड़ा मिला।

ये देख दासी को बहुत हैरानी हुई, उसने रानी को सब बता दिया और कहा कि जब हमको अनाज नहीं मिलता है तो हम व्रत करते हैं क्यों न इनसे व्रत और कथा की विधि पूछने जाए ताकि हम भी गुरुवार व्रत कथा करें। तब रानी की अपनी बहन से बृहस्पतिवार के बारे में पूछा रानी की बहन ने बताया कि बृहस्पतिवार के व्रतमें चने की दाल और मुनक्का से केले की जड़ में पूजन करें, दीपक जलाएं और व्रत कथा सुने एवं व्रत के दौरान पीला भोजन ही करें, जिससे भगवान प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूर्ण करते हैं। व्रत और कथा की पूजन विधि बता कर रानी की बहन अपने घर लौट गई। एक सप्ताह बाद गुरुवार का दिन आया, तो रानी और दासी ने व्रत रखा। दासी घुड़साल में जाकर व्रत का सामान लेकर आई फिर केले की जड़ एवं विष्णु भगवान की पूजन कर कथा सुनी।

guruvar ki katha

दोनों ने व्रत तो कर ली अब पीला भोजन कहां से आए दोनों बहुत दुखी हुई, लेकिन उन्होंने व्रत किया था इसलिए गुरु भगवान खुश थे। वह एक साधारण व्यक्ति के रूप में 2 थालों में सुंदर पीला भोजन लेकर आए और दासी को देकर बोले ये भोजन तुम्हारे लिए और तुम्हारी रानी के लिए है इसे तुम दोनों ग्रहण करना। ऐसे ही रानी और दासी गुरुवार का व्रत और पूजन करने लगी।

इसे भी पढ़ें:Apara Ekadashi Kab Hai 2025: कब पड़ रही है अपरा एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व

गुरु भगवान की कृपा से उनके पास धन संपत्ति आ गई। जिसके बाद रानी फिर से पहले की तरह आलस करने लगी। तब दासी रानी से बोली देखो तुम पहले भी इसी तरह आलस करती थी इसलिए तुम्हें कष्ट होता था, इस कारण सभी धन नष्ट हो गया। अब जब भगवान की कृपा से धन मिला है तो तुम्हें फिर से आलस होता है। बहुत ही मुसीबतों के बाद हमने यह धन पाया है इसलिए हमें दान करना चाहिए और आपको ,भूखे मनुष्यों को भोजन कराना चाहिए प्याऊ लगवाना चाहिए, कुंवारी कन्याओं का विवाह कराना चाहिए। इससे तुम्हारा यश बढ़ेगा और पितृ प्रसन्न होंगे। दासी की बात मानकर रानी शुभ कार्य करने लगी। इससे पूरे नगर में रानी और दासी का यश बढ़ने लगा।

इधर जंगल में राजा दुखी होकर पेड़ के नीचे बैठ गया और अपनी पुरानी बातों को याद करके रोने लगा। तभी गुरु भगवान साधु के रूप में लकड़हारे के पास आए और बोले कि हे, लकड़हारे तू इ सुनसान जंगल में किस चिंता में बैठे हो मुझे बताओ। तब लकड़हारे ने दोनों हाथ जोड़कर साधु से कहा आप सब कुछ जानते हैं। मैं आपसे क्या कहूं ऐसा कहते हुए राजा ने अपनी साधु को अपनी संपूर्ण दशा सुनाई। तब साधु ने उन्हें बताया कि तुम्हारी रानी ने बृहस्पति भगवान का निरादर किया था जिसके कारण तुम्हारी याद दशा हुई है, अब तुम किसी बात की चिंता मत करो तुम्हारे सभी दुख दूर हो जाएंगे और तुम पहले से ज्यादा धनवान हो जाओगे। जीवन में सुख प्राप्ति के लिए बृहस्पतिवार के दिन व्रत कथा करो इससे तुम्हारे दुख दूर होंगे।

इसे भी पढ़ें: इन फूलों को चढ़ाकर भगवान विष्णु को करें प्रसन्न

इसके लिए तुम गुरुवार के दिन चने और मुनक्का से केला के पेड़ और बृहस्पति भगवान का पूजन और व्रत कथा करो, जिससे तुम्हारे दुख दूर होंगे। साधु की बात सुनकर राजा बोला मुझे लकड़ी बेचकर इतना पैसा नहीं मिलता है जिससे भोजन के उपरांत कुछ बचा सकूं। मैंने रात्रि में अपनी रानी को दुखी देखा है। मेरे पास कोई साधन भी नहीं जिससे मैं उसकी खबर जान सकूं। लकड़हारे की बात सुनकर साधु ने कहा तुम किसी बात की चिंता मत करो तुम रोजाना की तरह लकड़ी लेकर जाना, तुम्हें रोज से दोगुना धन प्राप्त होगा जिससे पूजन के अलावा भोजन भी कर लोगे।

धीरे-धीरे समय व्यतीत होने पर फिर गुरुवार का दिन आया। लकड़हारा जंगल से लकड़ी काट कर शहर में बेचने गया उसे उस दिन और दिनों से अधिक धन मिला। राजा सामान लाकर गुरुवार का व्रत किया, उस दिन से उसके सभी दुख दूर हुए। लेकिन जब अगले गुरुवार का दिन आया तो राजा व्रत करना भूल गया इस कारण गुरु भगवान नाराज हो गए। उस दिन उस नगर के राजा ने एक विशाल यज्ञ का आयोजन किया था और शहर के लोगों को अपने घर में भोजन नहीं बनाने का आदेश दिया था। साथ ही यह भी कहा था कि जो भी राजा की आज्ञा को नहीं मानेगा उसे फांसी की सजा दे दी जाएगी।

lord vishnu

इस तरह राजा की आज्ञा से नगर के सभी लोग भोजन करने गए, लेकिन लकड़हारा कुछ देर से पहुंचा इसलिए राजा उसे अपने साथ ले गए और साथ में भोजन करा रहे थे। तब रानी की दृष्टि उस खूंटी पर पड़ी जिस पर उसका हार लटका हुआ था। उसे हार खूंटी पर दिखाई नहीं दिया। तब रानी ने निश्चय किया कि मेरा हार इस लकड़हारे ने चुरा लिया है। लकड़हारे को कारागार में डलवा दिया गया। कारागार में जाकर राजा बहुत दुखी हुआ और अपनी पुरानी बातों को याद करके रोने लगा।

तभी साधु के रूप में बृहस्पति देव प्रकट हुए और उसकी दशा देखकर कहा तूने बृहस्पति देव की कथा नहीं की है इसी कारण तुझे यह दुख प्राप्त हुआ है। अब किसी प्रकार की चिंता मत कर गुरुवार के दिन तुझे कारागार के दरवाजे पर चार पैसे पड़े मिलेंगे उससे तु बृहस्पतिवार की कथा करना, तेरे सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। बृहस्पतिवार के दिन उसे चार पैसे मिले उससे राजा बृहस्पति देव की कथा किया। उस रात बृहस्पति भगवान उस नगर के राजा के स्वप्न में आकर कहा तूने जिस लकड़हारे को कारागार में बंद किया है उसे छोड़ देना वह निर्दोष है। अगर तू ऐसा नहीं करेगा तो मैं तेरा राज्य नष्ट कर दूंगा। (माता लक्ष्मी की उत्तपत्ति की कहानी)

रात्रि में स्वप्न के बाद राजा प्रातकाल उठा और खूंटी पर हार लटका देकर लकड़हारे को बुलाकर क्षमा मांगी एवं सुंदर वस्त्र आभूषण भेंट कर उसे विदा किया। गुरु भगवान की आज्ञा अनुसार राजा अपने नगर को लौट गया। जब राजा नगर के निकट पहुंचा तो उसे पहले से अधिक बाग और धर्मशालाएं दिखी, तब राजा ने नगर वासियों से पूछा की यह किसने बनवाया है तो सभी ने रानी का नाम लिया। यह सुन राजा को बहुत आश्चर्य हुआ और गुस्सा भी आया।

जब रानी ने यह खबर सुनी की राजा आ रहे हैं तब उसने दासी से कहा हे दासी देख राजा हमको कितनी बुरी हालत में छोड़ गए थे। राजा हमारी ऐसी हालत देखकर लौट ना जाए इसलिए तू दरवाजे पर खड़ी हो जा। रानी की आज्ञा अनुसार दासी दरवाजे पर खड़ी हो गई और जब राजा आए तो उन्हें अपने साथ ले आई। तब राजा ने तलवार निकाली और रानी से पूछा कि तुम्हें यह धन कैसे प्राप्त हुआ? तब रानी ने कहा यह सब धन संपत्ति हमें गुरु भगवान की कृपा से प्राप्त हुआ है। रानी की बात सुनकर राजा ने निश्चय किया कि हर दिन गुरु भगवान का व्रत करेगा और दिन में तीन बार कहानी कहेगा। अब हर समय राजा के दुपट्टे में चने की दाल बंधी रहती और दिन में तीन बार कहानी कहता।

vishnu puja

एक रोज राजन विचार किया चलो अपनी बहन के यहां हो आए। इस तरह का राजा घोड़े पर सवार हो अपनी बहन के यहां चल दिया। उसने देखा कि कुछ आदमी एक मुर्दे को लिए जा रहे हैं। तब राजा ने उन्हें रोक कर कहा अरे भाइयों मेरी बृहस्पतिवार की कथा सुन लो, तब कुछ ने कहा लो हमारा तो आदमी मर गया है और इसको अपनी कथा की पड़ी है, लेकिन कुछ ने कहा अच्छा कहो हम तुम्हारी कथा सुनेंगे। राजा ने दाल निकाली और कथा शुरू की। जब कथा आधी हुई तो मुर्दा हिलने लगा और जब कथा समाप्त हुई तो राम-राम कहते हुए मुर्दा खड़ा हो गया।

राजा आगे बढ़ा तो उसे एक किसान खेत में हल चलाता मिला। राजा ने उससे कथा सुनने का आग्रह किया लेकिन किसान नहीं माना। राजा आगे बढ़ा, राजा के हटते ही बैल पछाड़ खाकर गिर गए और किसान के पेट में जोर से दर्द होने लगा। थोड़ी देर में जब किसान की मां रोटी लेकर आई तब उसने अपने पुत्र से सभी हाल पूछा तो बेटे ने बता दिया। तब बुढ़िया दौड़ी-दौड़ी राजा के पास गई और कहने लगी मैं तेरी कथा सुनुंगी तू अपनी कथा मेरे खेत पर चलकर कहना। राजा लौट कर कथा कही जिसे सुनकर बैल खड़े हो गए और किसान के पेट का दर्द बंद हो गया।

राजा अपनी बहन के घर पहुंच गया, बहन के भाई की खूब मेहमानी की। दूसरे रोज जब राजा जागा तो वह देखने लगा कि सब लोग भोजन कर रहे हैं, तब राजा ने अपनी बहन से पूछा ऐसा कोई मनुष्य है जिसने भोजन नहीं किया हो तब बहन बोली हे भैया यह देश ऐसा ही है पहले यहां के लोग भोजन करते हैं बाद में अन्य काम करते हैं। ऐसा कह कर बहन चली गई और सबसे पूछने लगी कि कोई ऐसा है जिसने भोजन नहीं किया हो, तब वह एक कुम्हार के घर गई जिसका लड़का बीमार था, उसे मालूम हुआ कि वहां किसी ने 3 दिन से भोजन नहीं किया है। रानी ने कुम्हार से अपने भाई की कथा सुनने के लिए आग्रह किया तो वह तैयार हो गया। राजा जाकर अपनी कथा कही जिसको सुनकर उसका लड़का ठीक हो गया। अब तो राजा की प्रशंसा होने लगी थी।

lord vishnu and laxmi

एक दिन राजा ने अपनी बहन से कहा बहन मैं अपने घर जाऊंगा तुम भी तैयार हो जाओ। राजा की बहन ने अपने सास से भाई के साथ जाने की आज्ञा मांगी। तब उसकी सास बोली चली जा लेकिन अपने लड़के को मत ले जाना क्योंकि तेरे भाई की कोई संतान नहीं है। बहन ने अपने भाई से कहा हे भैया मैं तो चलूंगी परंतु कोई बालक नहीं जाएगा। तब राजा ने अपनी बहन से कहा जब कोई बालक नहीं जाएगा तो तुम ही चलकर क्या करोगी। राजा दुखी मन से नगर को लौटा और रानी को सब बात बता दिया। तब रानी ने कहा बृहस्पति भगवान ने हमें सब कुछ दिया है वह हमें संतान अवश्य देंगे।

उसी रात बृहस्पति देव ने राजा को सपने में कहा हे राजा उठ सभी सोच त्याग दे तेरी रानी गर्भवती है। भगवान की बात सुनकर राजा बहुत खुश हुआ। नवे महीने में रानी के गर्भ से एक सुंदर पुत्र पैदा हुआ। तब राजा रानी से बोला हे रानी स्त्री बिना भोजन के रह सकती हैं लेकिन बिना कहे नहीं। इसलिए जब मेरी बहन आए तो तुम उसे कुछ मत कहना। रानी ने हां कर दी और जब राजा की बहन ने ये शुभ समाचार सुना तो बहुत खुश हुई और अपने भाई के यहां बधाई लेकर आई। तब रानी बोली घोड़ा चढ़कर तो नहीं आई गधा चढ़ी आई तब राजा की बहन बोली भाभी अगर मैं इस प्रकार ना कहती तो तुम्हें औलाद कैसे होती। बृहस्पति भगवानऐसे ही हैं वो सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, जो सद्भावना पूर्वक बृहस्पतिवार का व्रत रखता है, कथा पढ़ता है, सुनता है एवं दूसरों को सुनाता है गुरु भगवान आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। कथा सुनने के बाद प्रसाद लेकर ही जाना चाहिए नहीं तो भगवान का निरादर होता है।

कथा समाप्त होने के बाद भगवान विष्णु की आरती करें और भजन गाएं। पूजा समाप्त होने के बाद आरती की थाली को पूरे घर में घूमाएं और फिर जो भी प्रसाद रखा हे, उसे परिवारजनों और आस-पास के लोगों में बांटें। अगर आप कथा पढ़ते समय अपना ध्यान यहां-वहां नहीं भटकाते हैं, तो माना जाता है कि आपकी अराधना सीधे भगवान तक पहुंचती है।

गुरुवार व्रत कथा से क्या लाभ मिलते हैं?

गुरुवार का व्रत हिन्दू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इस व्रत को करने और इसकी कथा सुनने या पढ़ने से कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसके पुण्य प्रभाव से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है। मान्यता है कि यह व्रत दरिद्रता दूर कर धन-धान्य में वृद्धि करता है। व्यवसायियों के लिए यह व्रत लाभकारी माना जाता है, जिससे उन्हें अच्छे सौदे और लाभ प्राप्त हो सकते हैं। शादीशुदा लोगों के लिए यह व्रत वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और सुख-शांति लाता है और पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है। इसके अलावा, जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही हो या कोई बाधा आ रही हो, उनके लिए यह व्रत बहुत फलदायी माना जाता है। बृहस्पति देव को ज्ञान, बुद्धि और विद्या का देवता भी माना जाता है। इस वजह से गुरुवार का व्रत करने से व्यक्ति को ज्ञान में वृद्धि होती है और बुद्धि प्रखर होती है।

हमें उम्मीद है बृहस्पति देव की ये व्रत कथा आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही व्रत कता पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik, shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए क्या करना चाहिए?

    भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए, आपको पूजा-पाठ, मंत्र जप, और धार्मिक कार्य करने चाहिए। साथ ही, आपको भगवान विष्णु को प्रिय वस्तुओं जैसे केले, पीले फूल, और तुलसी का उपयोग करके पूजा करनी चाहिए।
  • गुरुवार के दिन विष्णु भगवान को क्या चढ़ाना चाहिए?

    गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पीली चीजें जैसे गुड़-चने की दाल, केला, केसरिया भात का भोग लगाना चाहिए।
  • विष्णु जी को कौन-से फूल अर्पित करने चाहिए?

    विष्णु जी को कमल, शंखपुष्पी, चंपा और गेंदा के फूल बहुत ही प्रिय हैं।
  • गुरुवार को क्या करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं?

    गुरुवार के दिन पूजा-पाठ करने, पीले वस्त्र धारण करने, केले के पेड़ की पूजा करने और विष्णु चालीसा का पाठ करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं।
  • समुद्र मंथन में अमृत को लेकर किस रूप में भगवान विष्णु प्रकट हुए थे? 

    भगवान विष्णु ने मोहिनी नाम की एक सुंदर अप्सरा का रूप लेकर असुरों को मोहित कर दिया था।