Gully Boy गर्ल आलिया कंगना से मांगेंगी 'माफी', 'मणिकर्णिका' को सपोर्ट ना करने के लिए नाराज थीं कंगना

Gully Boy गर्ल आलिया भट्ट ने कंगना रनौत के आगबबूला होने पर उनसे माफी मांगी है।  कंगना रनौत ने मणिकर्णिका पर चर्चा ना करने को लेकर आलिया भट्ट की खिंचाई की थी। 

 
kangana ranaut alia bhatt bollywood actress main

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म Gully Boy के प्रमोशन में मसरूफ हैं। फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया ने कं ने कहा, 'अगर कंगना मुझसे नाराज हैं तो मैं पर्सनली उनसे माफी मांगूंगी। मुझे नहीं लगता मैंने उन्हें जानबूझकर नाराज किया है। अगर वो मुझसे अपसेट हुई हैं तो मैं उनसे पर्सनली माफी मांगूंगी।'

आलिया ने की कंगना की तारीफ

kangana ranaut alia bhatt bollywood actress inside

कंगना के काम की तारीफ करते हुए आलिया ने कहा, 'मैंने हमेशा से ये कहा है कि बतौर एक्टर और इंसान मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं, क्योंकि वे पूरी तरह से बेबाक हैं। ऐसा करना बहुत हिम्मत का काम है। मैं फिल्म से जुड़ी किसी परेशानी के बारे में कुछ नहीं जानती थी। मैं शूटिंग में मसरूफ थी, इसलिए मैं बस यही कह सकती हूं कि मैं किसी को नाराज नहीं करना चाहती।' गौरतलब है कि आलिया की Gully Boy रिलीज को चंद दिन बचे हैं। ऐसे में वह नहीं चाहतीं कि वह या उनकी कोई फिल्म किसी तरह की कंट्रोवर्सी की शिकार हो। अभी तक वह अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थीं, लेकिन जब बात अपनी फिल्म के प्रमोशन की आई, तो लगे हाथों उन्होंने कंगना की नाराजगी दूर करने का भी इंतजाम कर दिया।

मणिकर्णिका पर खामोशी पर कंगना ने लगाई थी लताड़

हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' पर चर्चा नहीं होने के कारण आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेकर उनसे नाराजगी जाहिर की थी। कंगना ने कहा था कि बॉलीवुड सेलेब्स 'मणिकर्णिका' को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। इस पर आलिया का बयान आया था, 'अगर कंगना मुझसे नाराज हैं तो मैं उनसे माफी मांगूंगी।' लेकिन कंगना का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। दरअसल, कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैंने आलिया से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लगा कि मणिकर्णिका मेरी पर्सनल कंट्रोवर्सी है। ये एक फिल्म है, जिसके बारे में पूरा देश चर्चा कर रहा है। ये शॉकिंग है कि बॉलीवुड इस पर खामोश है। मैं आलिया से पूछती हूं कि अगर मैं इतनी साहसी हो सकती हूं कि मैं उन्हें सपोर्ट करूं, तो वो मेरी फिल्में देखने से क्यों डर रही हैं।'

इसे जरूर पढ़ें:मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत

कंगना ने सशक्त तरीके से आलिया से सपोर्ट जाहिर करने को कहा

कंगना ने आलिया के लिए यहां तक कह डाला, 'मुझे लगता है बॉलीवुड सेलेब्स को आगे बढ़कर एक महत्वपूर्ण फिल्म के लिए अपना सपोर्ट जाहिर करना चाहिए। अगर उनकी खुद की आवाज नहीं है तो उनका अस्तित्व सिर्फ करण जौहर की कठपुतली होने का है। ऐसे में मैं उन्हें कामयाब नहीं कह सकती। मैंने उन्हें कहा था अगर वह सिर्फ पैसा कमाने पर फोकस कर रही हैं और अपनी आवाज नहीं उठाएंगी तो उनकी कामयाबी का कोई मोल नहीं है।'

इसे जरूर पढ़ें:एक्टिंग ही नहीं, कुकिंग में भी माहिर हैं कंगना, बहन रंगोली के लिए बनाया टेस्टी गाजर का हलवा

कंगना ने सेलेब्स के लिए कही थी तीखी बात

कंगना ने 'मणिकर्णिका' को सपोर्ट न मिलने पर खुलकर कहा था, 'मेरी मूवी के प्रिव्यू में कोई नहीं आता, लेकिन जब उनकी बारी आती है तो वो बिना किसी शर्म के मुझे फोन कर बुलाते हैं। आलिया ने मुझे 'राजी' का ट्रेलर भेजा था और कहा था कि प्लीज जरूर देखना। राजी का ट्रेलर देखने के बाद मैंने गुलजार और आलिया को फोन किया था, लेकिन मेरी फिल्म के लिए मुझे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। आमिर ने मुझे 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' के लिए फोन किया था। लेकिन मेरी फिल्म के लिए किसी के पास टाइम नहीं होता।' कंगना रनौत बॉलीवुड की उन पर्सनेलिटीज में से हैं, जो सीधी-सपाट बातें कहने में यकीन रखते हैं। कंगना और कंट्रोवर्सीज का चोली-दामन का साथ रहा है। जब भी कंगना पर उंगली उठाई गई तो उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी, बॉलीवुड की रसूखदार शख्सीयतों से भी वह रत्ती भर नहीं डरीं। यहां तक कि अपने खिलाफ बोलने वालों को भी कंगना ने हमेशा करारा जवाब दिया।

महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं कंगना

कंगना रनौत जिस तरह बेबाकी से अपनी बातें रखती हैं, अगर उसी तरह से हर महिला खुलकर खुद को एक्सप्रेस करे तो सही मायने में महिला सशक्तीकरण हो जाएगा। जो महिलाएं मेंटली स्ट्रॉन्ग हैं और गलत बातों का भी दमदार तरीके से विरोध कर सकती हैं, उनसे टकराने की हिम्मत भी कम ही लोगों में होती है। जाहिर है कंगना से हर महिला इस मामले में इंस्पिरेशन ले सकती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP