सोशल मीडिया पर हर दिन ऐसे कई सारे वीडियो और फोटो शेयर और वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर यूजर्स भावुक हो जाते हैं। ऐसे ही कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएंगे और आगे शेयर करेंगे। महिलाओं को ममता की मूर्ति कहा गया है और इसकी खूबसूरत झलक आज देखने को भी मिल गई। बच्चों को प्यार न सिर्फ उसके जानने पहचानने वाले या घर वाले ही नहीं करते, बल्कि उनकी मासूमियत से वे किसी को भी अच्छे लग सकते हैं। ऐसे में बच्चे की मासूमियत और महिला के मातृत्व का एक खूबसूरत उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला कांस्टेबल एक छोटे बच्चे को संभाल रही है। आइए जानते हैं इन तस्वीरों के बारे में विस्तार से।
दरअसल बात 1 महीने पुरानी है लेकिन तस्वीरें अभी वायरल हो रही है। बता दें कि 9 जून रविवार को गुजरात अहमदाबाद के ओधव में गुजरात उच्च न्यायालय के क्लर्क पद की भर्ती परीक्षा थी। इस परीक्षा को देने एक महिला अपने छोटे से बच्चे के साथ आई थी। बच्चा मां के परीक्षा देते तक कक्षा के बाहर था और मां परीक्षा लिख रही थी। जैसे ही परीक्षा शुरू होने वाला था बच्चा रोने लगा और चुप नहीं हो रहा था, जिसे देखकर पास खड़ी कांस्टेबल दया बेन आई और बच्चे को अपने गोद में ले लिया। दया बेन ने बच्चे को तब तक संभाला जब तक मां अंदर परीक्षा लिख रही थी।
कांस्टेबल को बच्चा संभालते हुए देख कुछ तस्वीरें ली गई और उसे अहमदाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। बच्चा कांस्टेबल की गोद में जाकर चुप हो गया और दया बेन के साथ खेलते हुए दिख रहा है। तस्वीर शेयर करने के बाद वायरल (वायरल वीडियोज) हो गई और यूजर्स कांस्टेबल की इस तस्वीर को देखकर खुश हो रहे हैं साथ ही, दया बेन की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: किसी चमत्कार से कम नहीं हैं ये वायरल वीडियोज, आप भी देखें
ઓઢવ ખાતે પરીક્ષા આપવા માટે આવેલ મહીલા પરીક્ષાર્થીનુ બાળક રોતું હોય જેથી મહિલા પરીક્ષાથી નું પેપર દરમિયાન સમય બગડે નહીં અને પરીક્ષા વ્યવસ્થિત રીતે આપી શકે તે સારું મહિલા પોલીસ કર્મચારી દયાબેન નાઓએ માનવીય અભિગમ દાખવી બાળકને સાચવેલ જેથી માનવીય અભિગમ દાખવવામાંઆવેલ છે pic.twitter.com/SIffnOhfQM
— Ahmedabad Police અમદાવાદ પોલીસ (@AhmedabadPolice) July 9, 2023
इस फोटो को शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस ने कैप्शन में लिखा है कि मां की मदद करने के लिए महिला कांस्टेबल (लेडी कांस्टेबल भर्ती) दया आगे आई, बच्चे की मां हाई कोर्ट क्लर्क पद के लिए परीक्षा देने आई थी। इस तस्वीर को अहमदाबाद पुलिस ने 9 जुलाई को पोस्ट किया था, जिसे अभी तक 3050 लाइक और 163.1k लोग देख चुके हैं। इस पोस्ट पर 180 यूजर्स ने रीट्वीट भी किया है। कमेंट में यूजर्स महिला कांस्टेबल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: लड़की ने गरीब महिला के साथ डांस कर दी बड़ी शिक्षा, यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट
ये रही वायरल तस्वीर से जुड़ी कुछ जानकारी, अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।