जब आप पार्टी के लिए तैयार होती होगी तो पार्टी में जाने से पहले आप हमेशा नए लुक में तैयार होना चाहती होंगी लेकिन अगर आपके पति वही पुराने और बोरिंग लुक में तैयार होते होंगे तो आप भी सोचती होगी कि उनके तैयार होने के तरीके को कैसे बदल सकते हैं।
इस लेख में हम आपके हसबैंड के लिए कुछ ऐसे ग्रूमिंग टिप्स बताएंगे जिससे आपके हसबैंड के लुक में एक बेहतरीन बदलाव आ जाएगा।
1)जगह के हिसाब से कपड़ों का चुनाव
आपको बता दें कि अगर आपके हसबैंड हर जगह फॉर्मल लुक में जाते हैं तो वह लुक सभी जगह के हिसाब से बहुत बोरिंग हो जाता है। आपको उन्हें जगह के हिसाब से कपड़ों को पहनने का सुझाव देना चाहिए। इससे वह पार्टी के हिसाब से ड्रेस अप होंगे और केजुअल लुक में थोड़ा यूनिक भी नजर आएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:Bridal Footwear Collection: शादी के दिन ये ब्राइडल फुटवियर लगा सकते हैं आपकी सुंदरता में चार चांद
2)सही बॉडी परफ्यूम का करें चुनाव
अगर आपको लगता है कि सिर्फ कपड़े और बालों के हेयर स्टाइल से आपके हसबैंड की पर्सनैलिटी में एक नया लुक आ सकता है तो आपको यह जानना जरूरी है कि ग्रूमिंग में बॉडी परफ्यूम भी एक अहम भूमिका निभाता है।
आपको बता दें कि अगर आपके हसबैंड को स्वेटिंग ज्यादा होती है तो एक आपको अपने हसबैंड के लिए एक सही परफ्यूम का चुनाव करना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा पसीने की बदबू कम आए। लेकिन याद रखें कि ज्यादा हार्ड महक वाले परफ्यूम का यूज ना करें।
इसे जरूर पढ़ें:आपके फुटवियर्स में छिपा है आपकी पर्सनालिटी का राज़
3)पार्टी में जाने से पहले बियर्ड को भी करवाएं मेंटेन
अगर आपको यह लगता है कि बियर्ड से लुक पर कोई असर नहीं पड़ता तो आप यह बिल्कुल गलत सोचती हैं। आपको बता दें कि अगर आपके हसबैंड अपनी बियर्ड यानी दाढ़ी या मूंछ को सही से ट्रिम करेंगे और सही बियर्ड ऑयल का चुनाव करके यूज करेंगे तो उनका लुक काफी बेहतर हो सकता है।
बियर्ड से चेहरे के लुक पर बहुत असर पड़ता है इसलिए फेस के हिसाब से बियर्ड को मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है।
4)बालों का रखना होगा स्पेशल ख्याल
जब भी बात तैयार होने की आती है तो हेयर स्टाइल का सबसे अहम रोल होता है। आपको अपने हसबैंड से यह जरूर कहना चाहिए कि वह अपने बालों को समय-समय पर शैम्पू और कंडिशनर करें।
वैसे कई पुरुष कंडिशनर नहीं करते हैं जिससे उनके बालों में शाइन कम होती जाती है। इसलिए उन्हें समय-समय पर कंडीशनर करने का सुझाव अवश्य दीजिए।
इसके साथ ही आपको उन्हें यह भी सुझाव देना चाहिए कि वह महीने में कम से कम एक या दो बार बालों को ट्रिम करवाएं।
इन सभी टिप्स को आप अपने हसबैंड को जरूर बताएं ताकि वह अगली बार पार्टी में एक न्यू लुक में नजर आएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/pixabay
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों