herzindagi
bride kaisi footwear phene

Bridal Footwear Collection: शादी के दिन ये ब्राइडल फुटवियर लगा सकते हैं आपकी सुंदरता में चार चांद         

अगर आपको भी स्&zwj;टाइलिश फुटवियर पहनने का शौक है, तो&nbsp; हम आपको दिखाएंगे फुटवियर के कुछ डिजाइंस जिन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-03, 14:20 IST

शादी का दिन हर महिला के लिए खास होता है। हर लड़की को इस दिन का ब्रेसबी से इंतजार होता है। इस दिन सबसे सुंदर दिखने के लिए वह बहुत दिन पहले से ही शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। हर लड़की इस दिन यह ही चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और यूनिक दिखे, जिसके लिए वह तरह तरह की दुकानों को भी एक्‍सप्‍लोर करती है। ऐसे में वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप तक का ध्यान बड़ी बखूबी से करती है, लेकिन कभी-कभी वह अपने फुटवियर का चुनाव गलत कर लेती हैं। जिससे उनका पूरा लुक खराब हो जाता है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे की कैसी फुटवियर पहन कर आप अपने ब्राइडल लुक में लगा सकती हैं चार चांद ।

ब्राइडल स्नीकर्स

how to carry snikers in your marriage

इस समय ब्राइडल स्नीकर्स काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप शादी पर कुछ ट्रेंडी और यूनिक लुक चाहती हैं तो आप स्नीकर्स भी कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में बहुत कंफर्टेबल होते हैं, जिसकी वजह से आप इन्‍हें आराम से पहन सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के स्नीकर्स 500 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे। आप इन्‍हें शादी के अलावा किसी भी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें- दिवाली पर ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ऐसे स्टाइल करें मोजरी, लुक को बनाएं यूनिक

फ्लैट चप्पल

flats for bride

अगर आप शादी लुक कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं, तो फ्लैट चप्पल सबसे बेस्ट रहेगी। आप इन्‍हें एथनिक के साथ-साथ वेर्स्टन वियर के साथ पहन सकती हैं, जैसे सलवार सूट, जींस टॉप आदि। यह देखने में बहुत स्टाइलिश और सिंपल लगती हैं। यह बहुत लाइटवेट होती है, जिसके कारण शादी में आप इन्‍हें आसानी से कैरी कर सकती हैं। बाजार में इस तरह की चप्पल आपको 200 रूपये से लेकर 250 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगी।

इसे ज़रूर पढ़ें- इन आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई

जूती

juti for brides

जूती देखने में बहुत खूबसूरत लुक देती हैं। ऐसे में अगर आप अपनी शादी में कुछ ट्रेडिशनल फुटवियर पहनने की सोच रही हैं, तो आप जूती जरूर ट्राई करें। इन्हें आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप इन्‍हें अपने लहंगे के कलर के हिसाब से भी पहन सकती हैं।

ब्लॉक हील्स

block heels for bride

अगर आपको हील्‍स पहनने का शौक है, तो आप इन्‍हें आसानी से कैरी कर सकती हैं। ये देखने में बहुत प्यारी लगती हैं। साथ ही यह बहुत कंफर्टेबल होती हैं, जिसकी वजह से आप ब्लॉक हील्स को शादी में आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपकी हाइट कम है तब तो यह आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। मार्केट में आपको यह हील्‍स 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।