ट्रेडिशनल सूट के साथ पहनें ये स्टाइलिश फुटवियर, मिलेगा क्लासी लुक

अगर आप साड़ी या फिर सूट के साथ पहनने के लिए कुछ ट्रेंडी फुटवियर तलाश रही हैं, तो आप यहां से आइडियाज ले सकती हैं। 

footwear designs women traditional outfits

Footwear For Women: शादी हो या फिर कोई भी पार्टी महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट ही पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि महिलाओं को पास ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत सारी वैरायटीज मिल जाएंगी जैसे- साड़ी, गाउन, सूट, प्लाजो-सूट आदि। साथ ही, आप हर फंक्शन में अलग-अलग ड्रेसेस पहन कर जा सकती हैं। हालांकि, महिलाएं अपनी ड्रेस तो आसानी से सेलेक्ट कर लेती हैं, लेकिन उन्हें अपनी ड्रेस के हिसाब से मैचिंग फुटवियर पहनने में थोड़ी परेशानी होती है और महिलाओं को कई फुटवियर खरीदने पड़ जाते हैं।

अगर आपको भी अपनी ड्रेसेस के साथ फुटवियर को सेलेक्ट करने में परेशानी होती है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से हर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

पेंसिल हील्स (Pencil Heels for Girls)

Pencil sandel

अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पेंसिल हील्स पहन सकती हैं। क्योंकि पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी। क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं। इसलिए अगर आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी पहन रही हैं, तो आप पेंसिल हील्स (जो आगे से पतली होता है) पहन सकती हैं यकीनन आप बहुत अच्छी लगेंगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों से करें अपने footwear की सफाई

गुजराती सैंडल (Gujarati Footwear for Ladies)

Gujrati footwear for women

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर की लिस्ट में शामिल कर सकती हैं। (किस तरह के कपड़ों के साथ कैसे फुटवियर पहनने चाहिए, जानिए यहां) क्योंकि गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं। हालांकि, गुजराती सैंडल का फैशन काफी पुराना है, पर पिछले कुछ सालों से महिलाओं ने गुजराती सैंडल सूट के साथ पेयर करना शुरू कर दिया है, जो अब फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं।

अब बहुत- सी महिलाएं सूट के साथ इसे पेयर करना काफी पसंद करती हैं क्योंकि यह बहुत आरामदायक होते हैं। साथ ही, इसे आप वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

शिमरी सैंडल (Black Shimmer Footwear)

आप फ्रॉक या फिर गाउन के साथ शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं। क्योंकि शिमरी सैंडलको आप न सिर्फ हैवी गाउन पर वियर कर सकती हैं बल्कि आप सिंपल आउटफिट्स के साथ भी इसे वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप उसी आउटफिट के कलर के सैंडल खरीद सकती हैं।

लेडीज सैंडल (Jutti with Sharara)

Ladies footwear in hindi

अगर आप कोई कुर्ता या फिर जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पहन सकती हैं। क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती हैं। आपको बाजार में कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद या फिर आउटफिट्स के मैचिंग के हिसाब से खरीद सकती हैं। लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपको हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट बैठे।

इसे ज़रूर पढ़ें-जूतों को कंफर्टेबल बनाने के लिए अपनाएं ये 5 शू ट्रिक्स

उम्मीद है कि आपको इस लेख में बताए गए टिप्स आपके काम आ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Instagram)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP