किस तरह के कपड़ों के साथ कैसे फुटवियर पहनने चाहिए, जानिए यहां

अगर आपको अपने ड्रेस के साथ पेयर करने के लिए सही फुटवियर समझ नहीं आ रहे हैं, तो यह लेख आपके काम आ सकता है। 

 
tips to pair shoes pair with outfits in hindi

महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं इसलिए वह अपने आउटफिट्स से लेकर अपने मेकअप, हेयरस्टाइल और अपने फुटवियर पर खास ध्यान देती हैं। क्योंकि यह तमाम चीज़ें आपके लुक को चार-चांद लगाने का काम करती हैं। जब बात आउटफिट के साथ फुटवियर को पेयर करने की आती है, तो कई महिलाओं के यह बिल्कुल भी समझ ही नहीं आता है कि वह किस ड्रेस के साथ किस तरह के फुटवियर वियर करें।

हालांकि, कई महिलाएं एक ही तरह के फुटवियर हर आउटफिट्स के साथ पहन लेती हैं। लेकिन कुछ आउटफिट्स पर एक ही तरह के फुटवियर बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। साथ ही, आउटफिट्स का लुक भी खराब हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है और आपके समझ नहीं आता है कि किस तरह के कपड़ों के साथ कैसे फुटवियर पहनने चाहिए, तो आप परेशान न हों क्योंकि आज हम आपके लिए फुटवियर को ड्रेस के साथ पेयर करने के कुछ आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने ड्रेस के साथ मैच करके कैरी कर सकती हैं।

पेंसिल हील्स विद लहंगा

pencil heels

अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं, तो आप इसके साथ हील्स को कैरी कर सकती हैं। क्योंकि लहंगा थोड़ा लंबा होता है और फ्लैट फुटवियर पहनने से आपके लहंगे का लुक खराब हो सकता है। इसलिए आप अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लहंगे के साथ हाई हील्स को सेलेक्ट कर सकती हैं। क्योंकि हाई हील की सैंडिल उनके लुक को और आकर्षक बनाती सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन मॉडर्न फुटवियर को ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ जरूर करें ट्राई, मिलेगा क्लासी लुक

हालांकि, कुछ महिलाएं अपने छोटे कद को छिपाने के लिए भी हाई हील्स कैरी करती हैं।आप इसे सूट, लहंगा, साड़ी के साथ पहन सकती हैं। आपको पेंसिल हील्स (जो आगे से पतली होता है) में कई तरह के डिजाइन मार्केट से खरीद सकती हैं।

बेली शूज विद जींस

belly shoes

बेली शूज सभी फुटवियर में सबसे आरामदायक होते हैं , जिसे आप आसानी से किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकती हैं। साथ ही, इसे आप डेली वियर में भी पहन सकती हैं आप इसे वेस्टर्न ड्रेस जैसे जींस-टॉप के साथ भी पहन सकती हैं। हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इसे सिर्फ ट्रेडिशनल ड्रेस जैसे- फ्रॉक, शरारा सूट आदि के साथ भी आसानी से पेयर कर सकती हैं।

आप अपनी ड्रेस के हिसाब से बेली शूज के डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। आपको कई तरह की बेली शूज बाजार में आसानी से मिल जाएंगे।

गुजराती सैंडल विद सूट

Gurajati footwear

अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप इसके साथ गुजराती सैंडल कैरी कर सकती हैं। क्योंकि गुजराती सैंडल न सिर्फ स्टाइलिश होती हैं बल्कि आरामदायक भी होती हैं। हालांकि, कई महिलाएं सूट पर हील्स भी कैरी करना पसंद करती हैं लेकिन पिछले कुछ समय से गुजराती सैंडल का क्रेज काफी बढ़ गया है। क्योंकि महिलाएं सूट के साथ इसे पेयर करना काफी पसंद करती हैं साथ ही यह बहुत आरामदायक होते हैं। हालांकि, आप इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं।

लेदर हील्स विद स्कर्ट

leather heels

अगर आप थोड़ी मॉडर्न टाइप की हैं तो आप लेदर फुटवियर को अपने फुटवियर के सेलेक्शनमें शामिल कर सकती हैं। आप बाजार से कई तरह की लेदर सैंडल जैसे - लेदर के बेली शूज, लेदर के हील्स आदि खरीद सकती हैं। लेकिन बेहतर होगा कि आप इसे स्कर्ट के साथ पहनें क्योंकि स्कर्ट के साथ यह न सिर्फ अच्छे लगेंगे बल्कि आपको क्लासी लुक भी देंगे।

इसे ज़रूर पढ़ें-विंटर में लॉन्ग बूट्स को स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज

इसके अलावा, अगर आप सिंपल आउटफिट पहन रही हैं, तो आपके लिए यकीनन लेदर फुटवियर बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आप इसे डिजाइनर कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपके आउटफिट एक ही कलर के हैं, तो आप ब्लैक कलर के सैंडल खरीद सकती हैं।

यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Google and Instagram)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP