herzindagi
wetern wear mein blouse ko jaise krein style

वेस्टर्न वियर में चाहती हैं यूनिक लुक तो ब्लाउज को इस तरह करें स्टाइल

अगर आप भी वेस्टर्न वियर में कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं, तो ब्&zwj;लाउज को इस तरह करें स्&zwj;टाइल।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-30, 12:31 IST

आज के दौर का स्टाइल बदल चुका है। इस बदले हुए दौर में महिलाएं हमेशा खुद को अप-टू-डेट रखना चाहती हैं। जिसके लिए वह हमेशा ट्रेंड के साथ खुद का फैशन बदलती रहती हैं। जिसकी वजह से वह कई अलग-अलग तरह के आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। कोई भी त्यौहार हो या फिर वेडिंग सीजन महिलाएं हमेशा ट्रेंडी लुक में दिखती हैं। ऐसे में किसी भी तरह का सीजन हो वेस्टर्न वियर को अलग तरह से कैरी करने कि बात ही कुछ डिफरेंट होती है। आपको मार्केट में वेस्टर्न वियर की कई वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन क्‍या आप जानती हैं, कि इन ड्रेसस में अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इनके साथ ब्लाउज को भी स्टाइल कर सकती हैं। तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप ब्‍लाउज को वेस्टर्न वियर के साथ कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज विद जींस

off shoulder blouse

अगर आप जींस के कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो आप इसके साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी करें। ये ब्‍लाउज देखने में काफी स्‍टाइलिश लगते हैं। ऐसे में अगर आप इनको जींस के साथ ट्राई करेगी तो आपके लुक में और भी निखार आएगा। बाजार में इस तरह के ब्लाउज आपको 200 रूपये से लेकर 450 रुपये तक में आराम से मिल जाएंगे। साथ ही आप कोशिश करें कि आप डार्क कलर के ब्लाउज को चुनें। आप इन्‍हें स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंइन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

स्लीवलेस ब्लाउज

sleeveless blouse

स्लीवलेस ब्लाउज पहनने में काफी एलीगेंट लुक देते हैं। आप इन्‍हें किसी भी तरह के वेर्स्टन ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको एक बेहतरीन लुक और ट्रेंडी और लुक देगें। मार्केट में इस तरह के ब्लाउज आपको आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप श्रर्ग को भी पहन सकती हैं। साथ ही आप कोशिश करें कि इसके लिए लाइट मेकअप करें। जिसकी वजह से आपका स्लीवलेस ब्लाउज का लुक उभर कर आएगा।

इसे भी पढ़ें: इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज

floral print blouse k sath krein carry

फ्लोरल प्रिंट हमेशा ट्रेंड में रहता है। यह ऐसा प्रिंट हो जो हमेशा एवरग्रीन रहता है। आपको बाजार में इस प्रिंट की साड़ी से लेकर सूट तक आसानी से मिल जाएगें। आप फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को किसी भी ड्रेस में आसानी से पहन सकती हैं। यह आपको एक क्राप टॉप का लुक देगा। आप इन प्रिंट में किसी भी कलर के ब्लाउज ट्राई कर सकती है, लेकिन इसे आप कोशिश करें कि न्‍यूड आई मेकअप करें। इससे आपके लुक में चार चांद लग जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: meesho, amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।