मौनी रॉय के ये वेस्टर्न आउटफिट्स आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद

वेस्टर्न आउटफिट्स में करना चाहती हैं रॉक तो आपको मौनी रॉय के आउटफिट्स कलेक्शन पर एक नजर डालनी चाहिए।
Hema Pant
  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 23 Jun 2022, 19:06 IST

मौनी रॉय आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। उन्होनें टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर काम किया है। वह न केवल देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि उनके आउटफिट्स भी बेहद अच्छे होते हैं। वह वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक हर आउटफिट में रॉक करना जानती हैं। उनके हर लुक्स यह बताते हैं कि वह किसी डीवा से कम नहीं हैं। अगर आप लंच डेट से लेकर नाइट पार्टी तक के बेहतरीन आउटफिट्स की तलाश में हैं, तो आप इसके लिए मौनी रॉय से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। चलिए एक नजर डालते हैं उनके बेस्ट वेस्टर्न आउटफिट्स पर। 

 

1 ब्लैक स्कर्ट के साथ शर्ट

अगर आप क्लासी लुक पाना चाहती हैं तो आपको स्कर्ट के साथ शर्ट पहननी चाहिए। ब्लैक और व्हाइट का कॉम्बिनेशन एकदम बेस्ट रहेगा। सिंपल मेकअप के साथ थिक विंग्ड लाइनर लगाएं। हील पहनकर अपने लुक को कंप्लीट करें। 

2 लॉन्ग ड्रेस विद शर्ट

अगर आप कंफ्यूज हैं कि लंच डेट के लिए ऐसा क्या पहना जाए जिसमें आप सुंदर के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगे, तो आप ड्रेस के साथ शर्ट पहन सकती हैं। बूट्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। 

3 को-ऑर्ड सेट

अगर आप कैजुअल लुक पाना चाहती हैं तो को-ऑर्ड सेट पहनें। इसके लिए आप मौनी रॉय से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होनें येलो पजामा और फुल स्लीव्स पहना है। इस आउटफिट के साथ उन्होनें ब्लैक पर्स, शूज और ब्लैक गॉगल्स लगाए हैं। 

 

4 शॉर्ट स्कर्ट एंड टॉप

शॉर्ट स्कर्ट के साथ टॉप का फैशन हमेशा से ट्रेंड करता है। अगर आप डिनर डेट पर जा रही हैं तो आप मौनी रॉय की तरह ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ प्रिंटेड स्कर्ट पहन सकती हैं। खुले बाल सिंपल मेकअप और हील पहन अपनी खूबसूरती को बढ़ाएं। 

5 ट्यूब टॉप विद पैंट

मौनी रॉय की तरह सिजलिंग लुक के लिए आप भी ब्लैक हाई वेस्ट पैंट के साथ ट्यूब टॉप वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट सिंपल के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी लगेगा। वेवी हेयर और ग्लॉसी लिप्स में आपका लुक एकदम परफेक्ट लगेगा। 

 

6 व्हाइट नेट स्कर्ट विद टॉप

अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो नेट स्कर्ट और टॉप पहन सकती हैं। या फिर आप मौनी रॉय के इस लुक से आइडिया भी ले सकती हैं। उन्होनें खुले बाल, सिंपल मेकअप और बैग कैरी किया है। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न और ट्रेडिशनल फ्यूजन के साथ स्टाइल करें ये लुक्स

7 लूज पैंट विद कोट

अगर आप ऑफिस की पार्टी अटैंड कर रही हैं तो आपके लिए मौनी रॉय का यह आउटफिट बेस्ट होगा। कोट के साथ लूज पैंट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप चाहें तो कलर कॉन्ट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। खुले बाल और छोटे ईयरिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। 

इसे भी पढ़ें: साड़ी क्वीन मौनी रॉय के स्टाइलिश साड़ी कलेक्शन

8 शॉर्ट जंपसूट

जंपसूट से लुक स्टाइलिश लगता है। लेकिन आपको लॉन्ग नहीं शॉर्ट ऑफ शोल्डर जंपसूट पहनना चाहिए। लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि किस तरह का जंपसूट पहना जाए, तो इसके लिए आप मौनी रॉय के लुक को कॉपी कर सकती हैं। 

9 लॉन्ग ब्लैक ड्रेस

जब कुछ समझ न आए तब आपको ब्लैक ड्रेस का चुनाव करना चाहिए। ब्लैक ड्रेस देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। मार्केट में आपको तरह-तरह के पैर्टन और डिजाइन की ड्रेसेस मिल जाएंगी। ड्रेस के साथ मैचिंग बैग कैरी करें। नो मेकअप लुक अपनाएं।

 
Celebrity Fashion Western Dress Mouni Roy Twinning Dresses