गर्मियों में लोग अक्सर एसी या फिर कूलर के सामने बैठना पसंद करते हैं। लेकिन एसी इतना महंगा होता है कि उसे हर कोई नहीं खरीद सकता। इसलिए कुछ लोगों को पंखे से ही काम चलाना पड़ता है। लेकिन पंखा एक ऐसा अप्लायंस है, जो आपको और आपके घर को भीतर से ठंडक प्रदान नहीं करता है। जिसके कारण जब भी धूप निकलती है तो पूरा घर गर्म हो जाता है और घर की दीवारों में से भी आग निकलती है।
अगर आपका घर भी गर्म रहता है लेकिन आप बिना एसी लगाए घर को कूल रखना चाहती हैं, तो आप पौधों के पर्दे बनाकर लगा सकती हैं। जी हां, आप घर के दरवाजों पर या फिर आप खिड़की पर प्लांट के पर्दे लटका सकती हैं। बता दें कि पौधों से बने पर्दे न सिर्फ आपके घर को कूल रखने का काम करेंगे बल्कि आपके घर को फ्रेश हवा भी देने का काम करेंगे।
बेल का पौधा
आप अपने घर को कूल रखने या फिर धूप से बचाने के लिए अपने घर को बेल प्लांट से कवर कर सकती हैं। क्योंकि बेल प्लांटन सिर्फ आपके घर को धूप से बचाने का काम करेगा बल्कि आपके घर को ठंडा बनाने का भी काम करेगा। इसे आप अपने घर के दरवाजों या फिर खिड़की पर बेल के पौधे की एक-एक करके बेल लगा सकती हैं। इस पौधे को आप घर पर आसानी से लगा सकती हैं या फिर आप बाहर से बेल के पौधे खरीदकर पर्दों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में बिना एसी और पंखे के घर को ठंडा करने के तरीके
ककड़ी का पौधा
बेल प्लांट के अलावा, आप ककड़ी या फिर खीरे का पौधा भी पर्दों के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इसे न सिर्फ आपके घर खूबसूरत लगेगा बल्कि आपका घर कूल भी रहेगा। आप पर्दों का इस्तेमाल छत पर या फिर घर के उस हिस्से पर कर सकते हैं जहां से घर के अंदर अधिक धूप आती है। आपको ककड़ी का पौधे की बेलबाजार में आसानी से मिल जाएगी लेकिन बेहतर होगा कि आप इसका पौधा घर पर ही उगा लें। क्योंकि घर पर इसे लगाना न सिर्फ आसान है बल्कि आपको सस्ता भी पड़ेगा।
मॉर्निंग ग्लोरी का पौधा
मॉर्निंग ग्लोरी का पौधा बहुत खूबसूरत होता है। इसके पत्ते बड़े नीले रंग के फूल और दिल के आकार के पत्तों का होता है। ये पौधा न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाने का काम करता है बल्कि आपके घर को कूल रखने का भी काम करेगा। आप इसके पौधों को घर के कोनों में सजा सकती हैं या फिर घर की दीवारों पर, खिड़की पर मॉर्निंग ग्लोरी के पौधे की बेल भी लटका सकते हैं। आप इसके पर्दे भी बना सकती हैं और घर के किसी भी कोने में लटका सकती हैं।
पोथोस का पौधा
आप अपने लिविंग रूम में पोथोस प्लांट का पर्दा बनाकर लगा सकते हैं। क्योंकि यह एक कम रोशनी वाला हाउसप्लांट है, जो कम जगह वाली रोशनी में आसानी से ग्रो कर सकता है। बता दें कि पोथोस में आपको कई तरह की प्रजातियां मिल जाएंगी, पर आप पोथोस की बेल को अपने रूम की विंडो या फिर गेट पर आसानी लटका सकती हैं। (इस तरह लगाएं मेसन जार में पौधे)
पोथोस के पर्दे न सिर्फ आपके लिविंग रूम की शोभा बढ़ाने का काम करेंगे बल्कि घर को फ्रेश हवा भी प्रदान करेंगे। साथ ही, आपके घर को ठंडा भी बनाएंगे लेकिन इसके लिए आपको पौधों में नियमित तौर पर पानी का छिड़काव करना पड़ेगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-ये आयुर्वेदिक उपाय गर्मियों में शरीर को देंगे कूल-कूल इफेक्ट
गर्मियों में आप इन ग्रीन प्लांट के कर्टेन को आप घर पर लगा सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसा जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik and Amazon)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों