गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स का भारतीयों को बेसब्री से इंतजार है। 225 खिलाड़ियों के भारतीय दल में इस बार महिला खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि पिछले तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत कुल 215 मेडल अपने नाम कर चुका है। इस बार जिन महिला खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदे हैं, उनके बारे में आइए जानते हैं-
पी वी सिंधु
पी वी सिंधु वुमन सिंगल बैडमिंटन में हिस्सा लेने जा रही हैं। वह कॉमनवेल्थ में पहले भी हिस्सा ले चुकी हैं और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। सिंधु उन युवा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनसे मेडल लाने की सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है। 12 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे से उनका मुकाबला शुरू होगा।
साक्षी मलिक
महिला रेसलर्स में देश का जाना-पहचाना नाम साक्षी मलिक 62 किलोग्राम रेसलिंग में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले वह एक सिल्वर अपने नाम कर चुकी हैं। गौरतलब है कि साक्षी देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय रेसलर हैं। उनका मुकाबला 14 अप्रैल को सुबह 6 बजे होगा।
सायना नेहवाल
प्रतिभावान खिलाड़ी सायना नेहवाल बैडमिंटन के वुमन सिंगल में हिस्सा ले रही हैं। इससे पहले वह तीन बार कॉमनवेल्थ खेलों में भाग ले चुकी हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। पिछले कुछ समय से सायना चोटों से खासी परेशान चल रही हैं और इसी कारण पिछला एक साल उनके लिए लिए कुछ खास नहीं रहा। जाहिर है इस बार वह अपने पिछले रिकॉर्ड को बनाए रखने के लिए पूरी मशक्कत करेंगी। उनका मुकाबला 12 अप्रैल को दोपहर एक बजे से होगा।
संजीता चानू
संजीता कॉमनवेल्थ में महिलाओं की 53 किलोग्राम की कैटेगरी की वेटलिफ्टिंग में हिस्सा लेंगी। इससे पहले संजीता एक बार कॉमनवेल्थ में हिस्सा ले चुकी हैं और एक बार गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं।
मैरी कॉम
ओलंपिक में कांस्य पदक और एशियाई खेलों में पांच बार स्वर्ण पदक जीतने वाले मैरी कॉम से देश को काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने अब तक कॉमनवेल्थ खेलों में मेडल नहीं जीता है। इस बार उनकी पूरी कोशिश होगी कि इन मुकाबलों में वह देश के लिए पदक जीतकर लाएं। उनका मुकाबला 6 अप्रैल को 2 बजे से होगा।
मेहुली घोष
शूटिंग में सबसे युवा भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हैं मेहुली घोष, जो कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही हैं। वह मेक्सिको में हुए आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में ब्रोन्ज जीत चुकी हैं। कॉमनवेल्थ में वह वुमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में हिस्सा लेंगी। उनका मुकाबला सुबह 4.30 से होगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों