समय समय पर बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच, गाड़ी चलाने का खर्च कम करना हर किसी की प्राथमिकताओं में से एक हो सकती है। ऐसे में गूगल मैप्स ने एक नया फीचर लॉन्च किया है, जो आपके ईंधन की बचत में आपकी मदद कर सकता है।
यह नया फीचर "fuel-efficient routes" चुनने का विकल्प देता है। यह फीचर ट्रैफिक, ढलानों और रास्ते की लंबाई जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए, सबसे कम ईंधन खपत वाला रास्ता सुझाता है। इसका मतलब है कि आप कम दूरी तय करके ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक में फंसे बिना भी ईंधन बचा सकते हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, जब आप गूगल मैप्स पर किसी जगह का रास्ता ढूंढते हैं, तो आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे:
- सबसे तेज रास्ता,
- सबसे कम दूरी वाला रास्ता
- अब, नया विकल्प दिखाई देगा "fuel-efficient routes" यानी कम ईंधन के लागत वाला रास्ता
आप अपनी प्राथमिकता के अनुसार इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं।
यह फीचर अभी चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका, कनाडा और यूरोप में सितंबर 2022 में फ्यूल सेविंग फीचर पेश किया था, लेकिन गूगल का कहना है कि इसे जल्द ही और भी जगहों पर लॉन्च किया जाएगा जिनमें से भारत का नाम भी शामिल है। इसलिए, अगली बार जब आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करें, तो "fuel-efficient routes" विकल्प चुनकर अपनी गाड़ी पर खर्च होने वाले पैसों की बचत कर सकते हैं।
गूगल मैप्स फ्यूल सेविंग फीचर का उपयोग करने के लिए, इन नियमों का करें पालन:
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में नेविगेशन ऐप यानी गूगल मैप्स खोल लें।
- इसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
- फिर सेटिंग्स में जाएं और नेविगेशन पर टैप करें।
- यहां, रूट ऑप्शन पर टैप करें।
- फिर प्रिफर फ्यूल एफिशिएंट रूट्स के ऑप्शन पर टैप कर लें।
- अब इंजन टाइप पर क्लिक करके चुन लें।
- उसके बाद डेस्टिनेशन पर सर्च करें।
- अब बॉटम लिस्ट पर डायरेक्शन पर टैप करें।
- फिर बॉटम बार को स्वाइप अप करें।
- इसके बाद चेंज इंजन टाइप पर टैप कर के और अपना रूट चुन लें।
- आखिर में, कंफर्म करने के लिए डन पर टैप कर लें।

फ्यूल सेविंग फीचर में सही इंजन के प्रकार चुनें, क्योंकि यह आपकी फ्यूल की बचत पर खास असर डाल सकता है। डीजल इंजन आमतौर पर पेट्रोल इंजन की तुलना में ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होते हैं, खासकर हाईवे पर। हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल शहर में ड्राइविंग के लिए ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट होते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे रिजनरेटिव ब्रेकिंग का इस्तेमाल करते हैं, जो ब्रेकिंग के दौरान एनर्जी को वापस बिजली में कन्वर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें: Cost of Toll: अपनी कार से यात्रा कर रहे हैं तो ऐसे जानें टोल खर्च से जुड़ी सारी जानकारी
कुछ सुझाव, जो आपको ईंधन की बचत करने में मदद कर सकते हैं:
- गाड़ी धीरे-धीरे ड्राइव करें। स्पीड बढ़ने पर, आपके इंजन में अधिक ईंधन लगता है।
- बार-बार ब्रेक न लगाएं। धीरे-धीरे स्पीड कम करें और स्पीड बनाए रखने के लिए गियर का इस्तेमाल करें।
- ज्यादा वजन कैरी न करें। आपकी गाड़ी या कार की लोडिंग कैपेसिटी से ज्यादा वजन होने पर ईंधन की खपत बढ़ सकती है।
- गाड़ी के टायर को अच्छी स्थिति में रखें। सही दबाव वाले टायर आपके इंजन पर कम दबाव डालते हैं और ईंधन की बचत करते हैं।
इन सुझावों का पालन करके, आप अपनी गाड़ी की ईंधन खपत को कम कर सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों