खबर आ रही है कि निर्भया फंड बच्चियां अभी यूज़ नहीं कर पा रही हैं। ऐसा हम नहीं सुप्रीम कोर्ट के दिए गए आदेश से लगता है।
बीते नौ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों से निर्भया फंड का ब्यौरा मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों और केंद्र शासित प्रेदश से पूछा है कि केंद्र से मिलने वाले निर्भया फंड के पैसे का वे किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिसंबर में निर्भया की मां ने निर्भया की पुण्यतिथि पर फंड (निर्भया फंड) के उपयोग को लेकर कई सारे सवाल उठाए थे। केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए निर्भया की मां ने आरोप लगाया था कि इस फंड की धनराशि के इस्तेमाल की अब तक कोई जानकारी नहीं है। इसी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ये फंड राज्यों को यौन हमलों और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं के इलाज के लिए दिए जाते हैं। ऐसे में वो इस फंड का हिसाब-किताब दें।
चार सप्ताह में जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एम बी लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने इस फंड का ब्यौरा मांगा है। केंद्र की ओर से जारी किए गए निर्भया फंड का इस्तेमाल करने के तरीके पर उसके सामने चार सप्ताह में नोटिस दाखिल करने को कहा है।
कोर्ट ने जताई नाराजगी औऱ की भविष्यवाणी
कोर्ट ने इस बात पर नाराजगी भी जताई है कि उसके बार-बार ध्यान दिलाने पर भी राज्य जवाब नहीं देते। नाराजगी जताने के साथ जस्टिस मदन बी लोकुर व दीपक गुप्ता की बेंच ने साथ में ये भविष्यवाणी भी की कि उन्हें पता है कि राज्य ब्योरा नहीं देंगे।
अदालत ने इस मामले में वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को न्यायमित्र बनाया है। उनका कहना था कि राज्यों से पूछा जाना चाहिए कि केंद्र से मिले पैसे को उन्होंने कहां खर्च किया।
Read More: ऑटो गैंगरेप पीड़िता को किरण ने कहा, "लड़कों को देख ऑटो में नहीं बैठना चाहिए था"
क्या है निर्भया फंड
- 16 दिसंबर 2012 के निर्भया कांड के बाद 2013 में केंद्र सरकार ने निर्भया फंड स्कीम शुरू की थी।
- इस फंड का इस्तेमाल रेप पीडितों और एसिड अटैक हमले का शिकार हुई महिलाओं के इलाज के लिए किया जाएगा।
- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कोष के तहत अभी तक 2348.85 करोड़ रुपये के 16 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 2047.85 करोड़ के 15 प्रस्तावों का मूल्यांकन कर उनकी अनुशंसा की गई।
- इस फंड के तहत ही एक महिला हेल्पलाइन भी चल रही है।
- इसके तहत ही महिला पुलिस वालेंटियर भी बनाई जाएंगी जो पुलिस और लोगों के बीच एक कड़ी का काम करते हुए पीड़ित महिलाओं की सहायता करेंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों