साड़ी और लिफाफा ही क्यों, नई दुल्हन को दें ये खास तोहफे

अगर आप नाई दुल्हन से मिलने जा रहीं हैं, तो इस बार साड़ी और लिफाफे की जगह ये तोहफे लेकर जा सकती हैं।

gift ideas for new bride

वेडिंग सीजन आते ही मन में ये सवाल आता है कि जिस नई दुल्हन से पहली बार मिल रहे उसे तोहफे में क्या दें। ऐसे में ज्यादातर लोग साड़ी या लिफाफा लेकर जाते हैं, जिसमें से आपकी दी हुई साड़ियां किसी दूसरे मेहमान को गिफ्ट कर दी जाती हैं और लिफाफे को तो कोई याद भी नहीं रखता है। इसलिए ये दोनो ही गिफ्टिंग ऑप्शन बेहद बोरिंग और घिसे-पिटे हो चुके हैं। आपको नई दुल्हन के लिए ऐसा गिफ्ट चुनना चाहिए जो दुल्हन हमेशा अपने पास रखे, साथ ही वह तोहफा हमेशा उसके काम आए।

आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ अफॉर्डेबल गिफ्ट आइटम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप नई ब्राइड को गिफ्ट कर सकती हैं। यह गिफ्ट खास होने के साथ नई ब्राइड के बेहद काम आएगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं आप नई ब्राइड के लिए कौन-कौन से गिफ्ट ले सकती हैं।

बेडशीट-

best bridal gifts

जाहिर सी बात है शादी के बाद दुल्हन एक नए घर में जाती है। जहां उसे अपने कमरे को नए तरीके से सजाना होता है। ऐसे में बेडशीट एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन होता है, जो दुल्हन के काम आने के साथ-साथ रूम की शोभा भी बढ़ाता है। मार्केट में तरह-तरह की डिजाइनर बेडशीट देखने को मिलती हैं, जो नई ब्राइड के रूम को लग्जरी लुक देती हैं। बता दें कि बेडशीट्स की कीमत आपको 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगी, आप अपनी रेंज के हिसाब से ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से बेडशीट खरीद सकती हैं।

ट्रैवल बैग-

best gifts for newly bride

शादी के बाद दुल्हन को हनीमून जाना होता है, ऐसे में एक लाइट और कंफर्टेबल कैरी बैग भी न्यू ब्राइड के लिए एक बेहतर ऑप्शन होता है। यह बैग ट्रिम में नई ब्राइड के बेहद काम आता है, जिसमें जरूरत के सभी सामानों को कैरी किया जा सकता है। हालांकि यह एक एक्सपेंसिव गिफ्ट ऑप्शन है, मगर आपका यह गिफ्ट नई दुल्हन के बहुत काम आएगा। इस तरह के ट्रैवल बैग की कीमत 1500 रुपये से 4000 रुपये बीच होती है, बता दें कि आपका यह गिफ्ट लंबे समय तक नई ब्राइड के काम आएगा।

इसे भी पढ़ें-जानें भारतीय शादियों में 'विदाई' का महत्व क्या है

इंडोर प्लाटर पॉट-

gift ideas for newly bride

आजकल लोग बालकनी में छोटे-छोटे पौधों को लगाना पसंद करते हैं। ऐसे में इंडोर प्लांट्स के लिए पॉट की जरूरत पड़ती है। यह प्लाटर नई ब्राइड की बालकनी को डेकोरेट करने में बेहद हेल्पुल होती हैं। हरियाली और खूबसूरती से भरा यह तोहफा आपके लिए बजट फ्रेंडली गिफ्ट ऑप्शन होता है। इस तरह के इनडोर प्लांट की कीमत 500 से 1500 रुपये के बीच होती है। आप चाहें तो प्लाटर में दूल्हा और दुल्हन का नाम भी लिखवा सकती हैं, आजकल इस तरह के तोहफे काफी डिमांड में हैं।

मेकअप कैरी बैग-

uniqe gift for newly bride

शादी के बाद नई दुल्हन को मेकअप से जुड़े कई सामान मिलते हैं। इसलिए उसे ऐसे सामान की जरूरत पड़ती है जिसे आसानी से वो सभी मेकअप आइटम्स को आसानी से रख सके। आप चाहें तो नई ब्राइड को एक मेकअप कैरी बैग दे सकती हैं, जिसमें वो सभी मेकअप प्रोडक्ट को अच्छी तरह से ऑर्गनाइज कर सकती है। इस तरह के मेकअप कैरी बैग आपको 200 रुपये से लेकर 100 रुपये तक की रेंज में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-इन यूनिक गिफ्ट्स की मदद से वेडिंग कार्ड को बनाएं और भी खास

लैंप-

gift ideas for brides

आजकल डिजाइनर लैंप रूम में काफी स्टाइलिश लगते हैं, ऐसे में यह रूम डेकोर के लिए गिफ्ट ऑप्शन होते हैं। नए घर में जाने के बाद दुल्हन अपने कमरों को अलग-अलग तरीकों से सजाती है, ऐसे में लैंप कमरे को रोमांटिक और कोजी वाइब्स देते हैं। यह गिफ्ट खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी अफॉर्डेबल भी है, कीमत की बात करें तो इस डिजाइनर लैंप आपको 500 से लेकर 2000 रुपये के आसपास मार्केट में मिल जाएंगे। आप अपनी रेंज के हिसाब से लैंप सेलेक्ट कर सकती हैं।

शो-पीस-

शो-पीस हर मौके के लिए एक एवरग्रीन गिफ्ट ऑप्शन होता है, ऐसे में आप नई दुल्हन को एंटीक शो-पीस गिफ्ट कर सकती हैं। इन शो-पीस की कीमत साइज और रेंज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है, ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से एक खूबसूरत और एंटिक तोहफा ले जा सकती हैं।

भगवान की मूर्ति-

gifts for new brides

हिंदू धर्म में किसी शुभ काम से पहले भगवान को याद किया जाता है, ऐसे में आप नई दुल्हन को भगवान की मूर्ति गिफ्ट कर सकती हैं। यह तोहफा नई ब्राइड के जीवन में एक शुभ संकेत होगा। आजकल मार्केट में अलग-अलग मटेरियल की मूर्तियां मिलती हैं, ऐसे में आप अपने घर की कुल देवी या लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति गिफ्ट कर सकती हैं। आपका का यह तोहफा नई दुल्हन के मंदिर की शोभा बढ़ाएगा।

सिंदूर की डिबिया-

affordable gifts for brides

सिंदूर सुहागन के लिए बेहद शुभ माना जाता है। ऐसे में आप एक नई ब्राइड को सिंदूर की डिबिया गिफ्ट कर सकती हैं, जिसमें दुल्हन लंबे समय अपने सिंदूर को स्टोर कर सकती है। इस तरह के सिंदूर डिबिया की कीमत 200 रुपये से 500 रुपये के बीच होती है। यह देखने में काफी सुंदर और सिंपल होती है, जिस कारण एक बजट फ्रेंडली और काम आने वाला गिफ्ट आइटम है।

तो ये थे कुछ गिफ्ट आइटम्स जो नई दुल्हन के काम आएंगे। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit- fixkart.com, shopify.com, freepik and amazon.com
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP