शालिनी की ज्यादातर दोस्त अट्रैक्टिव लुक्स वाले पुरुषों को पसंद करती हैं, लेकिन शालिनी को सिर्फ अट्रैक्टिव लुक्स बहुत ज्यादा अपील नहीं करते। वहीं ऐसे पुरुष, जो देखने में भले ही बहुत खूबसूरत ना दिखें, लेकिन उनकी अपनी एक अलग शख्सीयत हो, अलहदा सोच हो और अपने इंट्रस्ट हों, शालिनी को काफी अपील करते हैं। क्या आपका मिजाज भी शालिनी से मिलता-जुलता है? अगर ऐसा है तो आप खुद को सेपियोसेक्शुअल करार दे सकती हैं। यानी आप ऐसे पुरुषों में रुचि लेती हैं जो बुद्धिमान होते हैं और दिमाग से तेज होते हैं। अगर आप सेपियोसेक्शुअल का शाब्दिक अर्थ समझना चाहती हैं तो सेपियन्स का अर्थ है बुद्धिमान और साथ में जुड़ा है सेक्शुअल यानी आपका झुकाव बुद्धिमान लोगों की तरफ होता है।
मोटे तौर पर कहें तो आपको ऐसे पुरुष पार्टी और मौजमस्ती के बजाय तमाम प्रासंगिक मुद्दों पर बात करना पसंद करते हैं और जिन्हें नॉलेज शेयरिंग में मजा आता है। ऐसे पुरुषों से बात करते हुए आप उनकी तरफ अट्रेक्ट हो जाती हैं यानी आप ऐसे लोगों की थिंकिंग से जुड़ाव महसूस करने लगती हैं। मुमकिन है कि आपको खूबसूरत दिख रहा कोई शख्स अपील ना करे लेकिन अच्छा कन्वर्सेशन करने वाला इंसान आपको काफी दिलचस्प लगे।
ऐसे शख्स अपनी सोच और विचारों के लिए काफी मुखर होते हैं और अपने व्यूपॉइंट को एक्सप्लेन करने के लिए वे आपको चैलेंज भी करते हैं। आपको उनका विचार रखने का तरीका काफी अपील करता है और आप उनसे प्रेरित होकर अपने विचार भी बदल देती हैं।
ऐसे शख्स आपको काफी आकर्षक लगते हैं जो सामाजिक, वैज्ञानिक, राजनैतिक विषयों पर अपने तर्कसंगत विचार रखना पसंद करते हैं। इसके उलट आपको ऐसे शख्स पसंद ना आएं जो बातचीत को ऑकवर्ड बना देते हों या जरूरत से ज्यादा नजदीकियां बनाने की कोशिश करते हों।
बहुत सी महिलाएं अपनी डेट पर फैंसी डिनर की कल्पना करती हैं, लेकिन आपको इसकी बजाय दिलचस्प किताबें पढ़ने वाले शख्स रास आते हों। ऐसे शख्स जब आपसे अपनी पसंदीदा किताबों की चर्चा करते हैं, तो वह आपके लिए किसी पार्टी से कम नहीं होता। तब आप शायद भूल ही जाती हैं कि आप बुक स्टोर में हैं और आपके किताबों के तमाम किरदार और विषय काफी लुभावने लगते हैं।
ऐसे लोग आपको स्वाभाविक रूप से आकर्षित करते हैं जो इंटेलिजेंट होने के साथ-साथ आपकी छोटी-छोटी फीलिंग की भी कद्र करते हैं। वे आपके छोटे-छोटे भावों को भी बिना कहे समझ लेते हैं और आपको पूरा सम्मान देते हैं। अगर आप अपसेट दिखती हैं तो वे अपनी तरफ से आपका मूड अच्छा करने की पूरी कोशिश करते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपने परिचित ही नहीं बल्कि अपरिचित लोगों के लिए भी काफी सेंसिटिव होते हैं। अगर किसी के साथ नाइंसाफी होती है तो वे उसका खुलकर विरोध करते हैं फिर चाहें वह उनका अपना हो या बिल्कुल अनजान शख्स हो।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।