तुलसी का पौधा गर्मी के मौसम में अगर सूख रहा है और उसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं या वह घना नहीं हो पा रहा है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। तुलसी को हिंदू धर्म में पवित्र और पूजनीय माना जाता है। ऐसे में, रोजाना पूजा करने के लिहाज से भी तुलसी के पौधे की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। कई बार हम पानी और धूप का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन पौधे को सही पोषण नहीं मिल पाता है, जिससे पौधे मुरझाने शुरू हो जाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी चमत्कारी और प्राकृतिक खाद के बारे में बताएंगे, जिसे डालते ही आपका तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा, घना और नई पत्तियों से लद जाएगा। यह खाद पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ उसे बीमारियों और कीटों से भी बचाने का काम करता है। इस खाद को बनाना बेहद आसान है और यह आपके घर में ही उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं इस खास खाद का नाम और इसे इस्तेमाल करने का तरीका, ताकि आपकी तुलसी भी सदा खिली-खिली रहे।
तुलसी के पौधे को हेल्दी रखने के लिए इसमें दही, हल्दी और एलोवेरा से बनी एक ऐसी चमत्कारी और प्राकृतिक खाद डाल सकती हैं। आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे, जिसे डालते ही आपका तुलसी का पौधा फिर से हरा-भरा, घना और नई पत्तियों से लद सकता है। यह खाद पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के साथ-साथ उसे बीमारियों और कीटों से भी बचाने में कारगर होता है। अच्छी बात यह है कि इस खाद को बनाना बेहद आसान होता है और इसकी सामग्री आपके घर में ही उपलब्ध है। ये तीनों सामग्रियां अपने आप में कई पोषक तत्वों से भरपूर हैं और जब इन्हें एक साथ मिलाया जाता है, तो ये तुलसी के पौधे के लिए एक संपूर्ण जैविक खाद का काम करती हैं। दही में नाइट्रोजन, फास्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं, जो पौधे की वृद्धि और नई पत्तियों के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह मिट्टी की उर्वरता में सुधार करता है और उसे ठंडा रखने में मदद करता है, खासकर गर्मी के महीनों में। हल्दी एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल एजेंट है। यह पौधे को जड़ों में लगने वाले फंगस, कीटों और बीमारियों से बचाता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उसे स्वस्थ रखता है। एलोवेरा की पत्तियों में कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम और कई विटामिन्स होते हैं जो पौधे के लिए बेहतरीन पोषक तत्व हैं। यह मिट्टी में नमी बनाए रखने में मदद करता है, जड़ों को मजबूत बनाता है और कीट-पतंगों को दूर भगाता है।
इसे भी पढ़ें- तुलसी के 3-5 पत्ते रोज सुबह खाने से शरीर में क्या होता है? जानिए जबरदस्त फायदे
इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे में निकल रहे हैं छोटे-छोटे पत्ते, तो 1 चम्मच इस चीज का करें छिड़काव
इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधे पर कीड़ों ने कर दिया है अटैक? फ्रिज से निकालकर रगड़ दें यह 1 चीज, दूर भागते दिखेंगे मिलीबग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।