अपनी शादी को ऐसे बना सकती हैं मेहमानों के लिए मजेदार और यादगार

अगर आप अपनी शादी को सभी के लिए मजेदार और यादगार बनाना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप किन-किन तरीकों से शादी का माहौल मजेदार बना सकती हैं। 

FUN ACTIVITES AT WEDDING IN HINDI

शादी के समय कई सारी रीति-रिवाज होते हैं और इन ढेर सारी रस्मों के साथ अगर आप अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप कई तरह से फन गेम्स या फिर कोई फन एक्टिविटी भी कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कौन-कौन सी फन एक्टिविटी कर सकती हैं और शादी को मजेदार बना सकती हैं।

डांस या गाने का कम्पीटिशन

FUN GAMES FOR WEDDING

आप अपनी शादी में डांस या गाने का कम्पीटिशन करवा सकती हैं। इसके लिए आप मेहमानों की टीम बनाकर भी कम्पीटिशन करवा सकती हैं। इस तरह की फन एक्टिविटी आपके मेहमानों के लिए यादगार बन जाएगी और सभी को पसंद भी आएगी। आप अपने मेहमानों को इस फन एक्टिविटी के बाद कुछ खास गिफ्ट भी कर सकती हैं। आप यह गेम शादी से पहले होने वाले फंक्शन में भी करवा सकती हैं।

फोटो बूथ के साथ आउटफिट

आप अपने मेहमानों के लिए कई तरह के फोटो बूथ भी रखवा सकती हैं और इसके साथ आउटफिट भी ट्राई करने के लिए कह सकती हैं और सबसे अच्छा जो फोटो क्लिक करवाएगा उसे आप कुछ खास गिफ्ट दे सकती हैं। आपको बता दें कि इस तरह का कॉम्पटीशन आप शादी की शाम पर भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: अगर घर में ही हो रही है आपकी भी शादी, तो इस तरह करें सुंदर सजावट

गेम्स नाइट को करें होस्ट

आप खुद अपनी शादी से पहले होने वाले फंक्शन में एक गेम्स नाइट को होस्ट कर सकती हैं। इससे आपके रिश्तेदारों के लिए शादी यादगार बन जाएगी और इसे मजेदार बनाने के लिए आप कई सारे गेम्स करवा सकती हैं जैसे सीक्रेट कीपर, अरेंज द फोटो और क्विज भी करवा सकती हैं।

फुटवियर फन एक्टिविटी

आप अपने रिश्तेदारों के साथ फुटवियर फन एक्टिविटी कर सकती हैं। इस गेम में आप कई सारे फुटवियर को आपस में चेंज करके सभी मेहमानों को दे सकती हैं और फिर उनसे हर फुटवियर पहनने वाले पर्सन के बारे में पूछ सकती है। इस गेम जो भी सबसे ज्यादा सही जवाब देगा उसे आप गिफ्ट दे सकती हैं।

तो यह थी वो सभी फन एक्टिविटी जो आपकी शादी को मजेदार और यादगार बना देंगी। म्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP