जानी-मानी फिल्म और टीवी एक्ट्रेस मोनिका बेदी की जिंदगी कुछ वैसी ही रही है जैसे कि कोई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हो। ये कहानी है एक ऐसी लड़की की, जिसने पंजाब के होशियारपुर से अपना शुरू सफर किया और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था और वो बन बैठी डॉन अबु सलेम की गर्लफ्रेंड।
इसके बाद मोनिका की जिंदगी पूरी तरह बदल गई और ग्लैमर की तड़कती-भड़कती दुनिया से वह अपराध की अंधेर नगरी में पहुंच गईं। आज मोनिका पूरी तरह से सामान्य है और वह हैप्पी लाइफ जी रही हैं, लेकिन गुजरे दौर में उन्होंने ऐसा बहुत कुछ देखा, जिसकी उन्होंने कभी सपने में भी उम्मीद नहीं की थी। आइए जानें उनकी जिंदगी के इस सफर के बारे में-
Read more: 'हॉट दिखना कतई जरूरी नहीं है,' कहती हैं टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा
मोनिका बेदी ने 1995 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने ढेर सारी फिल्में कीं, लेकिन 'जोड़ी नं.1' में ही उनके रोल की ज्यादा चर्चा की गई। साल 2002 में उन्हें अबु सलेम के साथ पुर्तगाल में गिरफ्तार किया गया था। उनकी पहचान अबु सलेम की गर्लफ्रेंड के तौर पर हुई, जिसके पास फर्जी पासपोर्ट था। उन्होंने डॉन से इश्क करने की सजा झेली, उन पर मुकदमा चला और वह जेल में भी रहीं। इस सबके बावजूद उन्होंने 2013-14 में टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' के साथ नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की। आइए जानें हैं मोनिका बेदी से जुड़ी कुछ खास बातें:
मोनिका का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था। उनके पिता डॉक्टर थे। 1979 में उनके पेरेंट्स नॉर्वे जाकर रहने लगे और मोनिका ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साहित्य की पढ़ाई की। इसके बाद मोनिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'ताजमहल' से की। फिल्म को डी. रामानायडु ने निर्देशित किया था, इसके बाद मोनिका ने 1995 में 'सुरक्षा' के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की।'
Read more: अंकिता लोखंडे को एक्स बॉय फ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत से मिली बधाई, बेहतर हुए दोनों के रिश्ते
मोनिका बेदी ने अपने समय के हिट फिल्म मेकर डेविड धवन के साथ उनकी फिल्म 'जोड़ी नं-1' (2001) में काम किया। मोनिका सुपर स्टार संजय दत्त के साथ नजर आई थीं, तो उसने एक्सपेक्टेशन और भी ज्यादा बढ़ गई। माना जा रहा था कि उनका करियर ग्राफ तेजी से ऊपर जाएगा, लेकिन एक साल में उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।
Read more: #MeToo: राजकुमार हिरानी मामले पर दीया मिर्जा और विंता नंदा ने ये बोला
2014 में एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि अबु से उनका कॉन्टेक्ट फोन के जरिए हुआ था। उस वक्त वह दुबई में थीं और उसने अपना इंट्रोडक्शन किसी दूसरे नाम से बिजनेसमैन के तौर पर करवाया था। अबु की आवाज उनके दिल को छू गई। करीब 9 महीनों तक फोन पर बात करने के बाद मोनिका अबु से मिलने दुबई गईं, तब अबु सलेम ने अपनी असली पहचान का खुलासा किया। मोनिका के मुताबिक उस वक्त उन्हें मालूम नहीं पता था कि अबु सलेम कौन है। अबु को 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट, संगीतकार और फिल्म निर्माता गुलशन कुमार की मौत का दोषी करार दिया गया था और वह फरार चल रहा था। जब मोनिका को अबु की जब असलियत मालूम पड़ी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अबु के इश्क में वह इस कदर पड़ चुकी थीं कि उन्होंने इस डॉन के साथ चोरी-छिपे शादी भी कर ली।
2002 में अबु सलेम और मोनिका बेदी को पुर्तगाल में फर्जी पासपोर्ट के साथ अरेस्ट किया गया। वहां से साल 2005 में दोनों को भारत के सुपुर्द किया गया। अदालत ने मोनिका को फर्जी पासपोर्ट के साथ सफर करने का दोषी पाया और साल 2007 में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2010 में सुप्रीम कोर्ट ने मोनिका की सजा बरकरार रखी पर सजा की अवधि घटा दी। जेल में बिताए वक्त और उसके बाद सामान्य जिंदगी में वापस लौटना मोनिका के लिए काफी चैलेंजिंग था।
मोनिका बेदी साल 2008 में 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में नजर आईं। इसमें मोनिका की जिंदादिली और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी को काफी पसंद किया गया। इसके बाद मोनिका कई रियलिटी शोज में नजर आईं, जिनमें 'झलक दिखला जा' और 'देसी गर्ल' का नाम खासतौर पर लिया जा सकता हैं। इसके बाद वह बड़े बजट के शो 'सरस्वतीचंद्र' में भी नजर आईं। मोनिका ने टीवी शोज करने के साथ पंजाबी फिल्मों में भी हाथ आजमाया।
आज के समय में मोनिका एड्स और प्रमोशन्स ईवेंट्स में काफी मसरूफ रहती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जिंदगी में एक बड़े तूफान से गुजरने के बाद मोनिका बेदी की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां आएं और वर्क फ्रंट पर कामयाबी उनके कदम चूमे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।