किसी भी इंटरव्यू तक पहुंचने के लिए पहले रिज़्यूमे का क्वालीफाई होना काफ़ी ज़्यादा जरूरी होता है। ऐसे में जब टीमआपकेरिज़्यूमेको वेरिफाई करती हैं तो वह कुछ ख़ास चीज़ों पर जरूर ध्यान देते हैं। कुछ ख़ास कोर्स करके आप बड़ी से बड़ी कंपनी में अपनी रेज्यूमे को सलेक्ट करवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आपको किन कोर्सेस को करना होगा।
क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स
कोई भा व्यक्ति आसानी से क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स कर सकता है। चाहे आप किसी भी फील्ड से क्यों ना हो, इस कोर्स को करके आप अपने रिज्यूमे को और भी स्ट्रांग बना सकती है। क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स के तहत डाटा को स्टोर व रिकवर करने की प्रक्रिया की जाती है। इसका उपयोग वेबसाइट और ब्लॉग को होस्ट करने के लिए भी किया जाता है। इस कोर्स की मदद से आपको नौकरी मिलने में आसानी हो सकती हैं। अगर आपके पास समय है तो इस कोर्स को जरूर करें।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स
AI की पढ़ाई करने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री होना जरुरी है। मशीन लर्निंग, मशीन लर्निंग फॉर बिज़नेस इस तरीके के कोर्स करके भी आप अपने रिज्यूमे को स्ट्रांग बना सकती है। इस तरीके के कोर्स की डीमांड मार्केट में काफी ज्यादा है। अगर आपके पास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के किसी भी कोर्स की डीग्री है तो इसे अपने रिज्यूमे में हाइलाइट करना ना भूलें। इससे भी कंपनी आपको हायर कर सकती है।
यह भी पढ़ें-करियर में इन 5 तरह की लर्निंग से कम समय में मिल सकती है बेहिसाब सफलता
डाटा एनालिस्ट
12वीं छात्र कभी भी डाटा एनालिस्ट का कोर्स आसानी से कर सकते हैं। यह काफी डीमांड में रहने वाला कोर्स है। डेटा एनालिस्ट बनकर भी आप लाखों रुपये की नौकरी प्राप्त कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए आपको टेक्नोलॉजी और कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए। डेटा एनालिस्ट की जरूरत सभी कंपनियों को होती है क्योंकि वह सभी प्रकार की इनसाइट डेटा कंपनी को देता है। ऐसे में आपको इसका कोर्स जरूर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-इंस्पायर्ड रहेंगी तो प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी जरूर मिलेगी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों