ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करते हुए ये टिप्स आएंगे आपके बेहद काम

ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करते हुए कुछ टिप्स आपके बेहद काम आएंगे। 

tips for grocery shopping

इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का चलन काफी बढ़ गया है। हर छोटी से बड़ी चीज के लिए हम ऑनलाइन वेबसाइट सर्च करते हैं। पिछले कुछ वक्त से इनमें ग्रोसरीज भी शामिल हो गई है। ग्रोसरी शॉप पर जाना और हैवी बैग्स को कैरी करके लाना यकीनन काफी थका देने वाला होता है। लेकिन जब आप ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करते हैं तेा इससे आपका ना केवल काफी सारा समय बच जाता है, बल्कि आपको लंबी लाइन में लगना नहीं पड़ता है और ना ही हैवी बैग्स उठाने पड़ते हैं। यहां तक कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान आप उन चीजों को भी आसानी से खरीद पाते हैं, जिनका लोकल ग्रोसरी शॉप्स पर मिलना कठिन होता है।

यूं तो आप भी ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करती आई होंगी, लेकिन अगर आप अपने एक्सपीरियंस को और भी अधिक बेहतर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा-

पहले बनाएं लिस्ट

online shopping

भले ही आप ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग कर रही हैं, लेकिन फिर भी पहले एक पेपर पर लिस्ट बनाना बेहद आवश्यक है। अक्सर ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग के दौरान हम इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन इस चक्कर में हम जरूरी सामान मिस कर देते हैं और गैर-जरूरी चीजों को ऑर्डर कर देते हैं।

इसे भी पढ़ेंःमार्केट जा रही हैं तो इन Smart तरीकों से खरीदें ग्रोसरी

एक साथ सामान करें ऑर्डर

यूं तो घर में हमें बार-बार कई तरह की ग्रोसरी आइटम्स की जरूरत होती है और इसलिए हम उसे बार-बार ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। लेकिन ऐसा करना एक अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है। दरअसल, जब आप बार-बार एक या दो सामान मंगवाती हैं तो ऐसे में आपको डिलीवरी चार्जेस भी देने पड़ते हैं और इस तरह यह आपको काफी महंगा पड़ता है। लेकिन अगर आप महीने का राशन एक बार मंगवाती हैं तो आपको एक बार ही डिलीवरी चार्ज देना होता है। इतना ही नहीं, एक बार अधिक सामान ऑर्डर करने पर कई बार डिलीवरी चार्ज भी हट जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर आपके लिए घर का बजट तय करना भी काफी आसान हो जाता है।

कूपन्स करें अप्लाई

online shopping hacks

आजकल लगभग हर वेबसाइट व ऐप्स अपने कस्टमर्स को कुछ अतिरिक्त बेनिफिट देते हैं। मसलन, अगर आप किसी खास कार्ड से ग्रोसरी शॉपिंग करती हैं या फिर आप एक खास अमाउंट तक का सामान मंगवाती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छूट मिलती है। इसलिए, जब भी आप ऑर्डर प्लेस करें तो यह अवश्य देखें कि आप किसी तरह की छूट के लिए एलिजेबल हैं या नहीं। एक साथ सामान खरीदने पर जब अमाउंट बढ़ जाता है तो इससे अच्छी छूट मिलने की संभावना रहती है।

सेल डे पर करें खरीदारी

grocery shopping hacks for you

यूं तो हर वेबसाइट साल में दो या तीन बार बिग बजट सेविंग सेल चलाती ही है। लेकिन इसके अलावा भी महीने के कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब आपको सामान पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलता है। इसलिए अगर आप ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में सेल डे पर ही खरीदारी करने का मन बनाएं। इससे भी आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ेंःग्रॉसरी शॉपिंग के दौरान ये तीन गलतियां पड़ सकती हैं जेब पर भारी

करें स्मार्ट शॉपिंग

ग्रोसरी की आइटम्स में ऐसी कई आइटम्स होती हैं, जो लंबे समय तक खराब नहीं होती हैं। मसलन, आप रिफाइंड, डिटर्जेंट, शैम्पू, साबुन या फिर कुछ मसालों को एक साथ दो-तीन महीनों के लिए भी खरीद सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर खाने-पीने के सामान के दाम लगभग हर महीने ही बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर आपको किसी वेबसाइट पर किसी खास आइटम पर अच्छी छूट मिल रही हैं तो आप उनका अतिरिक्त स्टॉक खरीदकर भी अपने पैसे कुछ हद तक बचा सकती हैं।

तो अब आप भी ऑनलाइन ग्रोसरी शॉपिंग के दौरान इन टिप्स को अपनाएं और अपने एक्सपीरियंस को इंप्रूव करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP