जूते को साफ करना कई कारणों से जरूरी होता है। सबसे पहले तो यह कि जूते को साफ करने से वे अच्छे दिखते हैं और आपके पर्सनालिटी को निखारते हैं। दूसरा, जूतों को साफ करने से वे लंबे समय तक चलते हैं। तीसरा, जूतों को साफ करने से उनमें बदबू नहीं आती है। ऐसे बहुत से कारण हो सकते हैं कि आपके पहने हुए जूते को क्यों साफ रखना चाहिए। जूता साफ रहने से आपकी पर्सनालिटी और भी आकर्षक हो जाती है।
क्योरा वेबसाइट पर पूछे गया है कि क्या आप किसी पॉलिश, ब्रश या साबुन के पानी का इस्तेमाल किए बिना भी अपने जूते को चमकाते हैं? इस पर Wayes नाम के Shoes review expert बताते हैं कि किसी भी सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का यूज किए बिना भी जूतों को चमकाने का तरीका हो सकता है। उन्हें मुलायम कपड़े से पॉलिश करना है। यह कपड़े को जूतों पर गोलाकार गति में तब तक रगड़ा जा सकता है, जब तक चमक दिखाई न दे दे।
दूसरा तरीका यह है कि कपड़े को गीला करने के लिए थोड़ी मात्रा में पानी का इस्तेमाल करें, फिर जूतों को पहले की तरह पॉलिश करें। इससे गंदगी और खरोंच को दूर करने में मदद मिल सकती है। तीसरा तरीका यह हो सकता है कि केले के छिलके या भूरे रंग के पेपर बैग का इस्तेमाल करना। जूतों को छिलके या पेपर बैग के अंदरूनी हिस्से को जूतों पर गोलाकार गति में धीरे से रगड़ें, जिससे चमक पैदा करने में मदद मिलेगी।
जूतों को बिना पॉलिश साफ करने के लिए ये टिप्स आपके काम आएंगे
जूते को साफ करने के लिए सामान:
- सूखा कपड़ा
- मुलायम ब्रश
- पानी (गुनगुना या ठंडा)
- स्टेन रिमूवर (ऑप्शनल)
- बेकिंग सोडा (ऑप्शनल)
- सिरका या नींबू का रस (ऑप्शनल)

स्टेप 1: धूल और गंदगी हटाएं:
सबसे पहले, जूतों को किसी कपड़े या ब्रश से साफ करें ताकि ऊपरी सतह पर जमी धूल और गंदगी हट जाएं।
स्टेप 2: लेस और बकल साफ करें:
लेस और बकल को एक सूखे कपड़े से साफ करें। जिद्दी गंदगी के लिए, उन्हें गुनगुने पानी में डुबोकर साफ कर सकते हैं और सूखा लें।
स्टेप 3: कपड़े गीला करके सफाई करें:
एक मुलायम कपड़े को गुनगुने पानी में भिगोएं और फिर पानी निचोड़ लें। जूते के ऊपरी हिस्से को धीरे से पोंछें। जिद्दी दाग-धब्बों के लिए, बराबर मात्रा में पानी और सफेद सिरका या नींबू के रस का घोल बनाकर इस्तेमाल करें। हल्के हाथों से रगड़ें और बाद में साफ पानी से धोकर सुखा लें।
इसे भी पढ़ें: इन आसान तरीकों से करें अपने जूतों को साफ
स्टेप 4: बेकिंग सोडा का देखें कमाल:
अगर जूतों में बदबू आ रही है, तो बेकिंग सोडा छिड़कें और जूतों को कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बेकिंग सोडा गंध को सोख लेगा। बाद में, वैक्यूम क्लीनर या ब्रश से बेकिंग सोडा हटा दें।
स्टेप 5: जूतों को अच्छे से सुखाना:
सफाई के बाद, जूतों को सीधे धूप में न सुखाएं। उन्हें हवादार जगह पर रखें या टिशू पेपर से भरकर सुखाएं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों