इंस्टाग्राम का वीडियो डाउनलोड करने के लिए अपनाएं यह तरीका

अगर आप इंस्टाग्राम के किसी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।

How to download instagram videos

इंस्टाग्राम आज के समय में एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां पर यूजर्स अन्य यूजर्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके अलावा वह रील्स, पोस्ट और वीडियोज को भी पोस्ट कर सकते हैं। इस तरह वह दुनियाभर में अन्य लोगों से कनेक्ट रह सकते हैं और एक-दूसरे की एक्टिविटीज के बारे में जान सकते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि जब हम इंस्टाग्राम पर किसी वीडियो को देखते हैं तो वह हमें बहुत पसंद आती है और हम उसे डाउनलोड करके अपने पास रखना चाहते हैं या फिर वीडियो को डाउनलोड करके अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उसे पोस्ट करना चाहते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम के साथ एक समस्या यह है कि इसमें कोई ऐसा इन-बिल्ड फीचर नहीं है, जो रील्स, वीडियो या फोटोज को डाउनलोड करने के लिए सपोर्ट करता हो।

मसलन, अगर आप वीडियो या पोस्ट पर राइट क्लिक करेंगी तो ऐसे में आपको सेव एस या फिर डाउनलोड का ऑप्शन नजर नहीं आएगा। ऐसे में जरूरत है कि आप इसे एक अलग तरीके से डाउनलोड करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इंस्टाग्राम के वीडियो बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं-

वेबसाइट की मदद से करें वीडियो डाउनलोड

अगर आप बिना किसी परेशानी के चुटकियों में इंस्टाग्राम का वीडियो को डाउनलोड करना चाहती हैं तो ऐसे में एक अन्य वेबसाइट की मदद से ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें-

सबसे पहले आप https://en.savefrom.net/ पर जाएं।

instagram real download

इसे जरूर पढ़ें- व्हाट्सएप पर इस तरह लगाएं फिंगरप्रिंट लॉक

  • आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां पर आपको एक खाली बॉक्स के साथ डाउनलोड ऑप्शन दिखेगा।
  • अब आप जिस वीडियो या रील को डाउनलोड करना चाहती हैं, उसके यूआरएल को कॉपी करें।
  • अब आप उस यूआरएल को ’पेस्ट योर लिंक’ बॉक्स में पेस्ट करें।
  • अब आप डाउनलोड पर क्लिक करें।
  • जब आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करेंगी तो उसके नीचे आपको एक बॉक्स दिखेगा, जिस पर डाउनलोड एमपी 4 लिखा होगा।
  • साथ ही आपको सामने वह वीडियो भी दिखेगा, जिसका आपने लिंक पेस्ट किया होगा।
  • अब आप डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जल्द ही वीडियो आपके फोन या लैपटॉप में सेव हो जाएगा।
  • इस तरह आप इंस्टाग्राम के कई वीडियोज को बेहद आसानी से डाउनलोड कर सकती हैं।
  • इमेज डाउनलोडर की मदद से करें वीडियोज डाउनलोड
  • अगर आप चाहें तो इमेज डाउनलोडर की मदद से भी इंस्टाग्राम फोटोज व वीडियोज को डाउनलोड कर सकती हैं। इसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले गूगल के होममेज पर जाकर इमेज डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम टाइप करें।
  • अब आपको सर्च ऑप्शन में क्रोम गूगल इमेज डाउनलोडर फॉर आईडब्लयू नजर आएगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करें या आप सीधे https://chrome.google.com/webstore/detail/image-downloader-for-iw/bcieicfnbnmlffkgbiemoofinidpgloa?hl=en इस लिंक पर जाएं।
  • वहां पर आप एड टू क्रॉम ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डाउनलोड होने के बाद वह आपसे एड एक्सटेंशन ऑप्शन पूछेगा।
  • अब उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यह एक्सटेंशन आसानी से एड हो जाएगा।
  • इसके बाद आप जब भी किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करेंगी तो आपको हर पोस्ट के लेफ्ट साइड में डाउनलोड का साइन नजर आएगा।
  • इस तरह आपको जो भी फोटो, वीडियो या रील डाउनलोड करनी हो, उस डाउनलोड के साइन पर क्लिक करें।
  • आपकी फोटोज व वीडियोज बेहद आसानी से डाउनलोड हो जाएगी।
  • एक बार एक्सटेंशन एड करने के बाद इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को डाउनलोड करने में आपको बस चंद सेकंड लगेंगे।
instagram video download

इसे जरूर पढ़ें-स्मार्टफोन में स्पीकर के बगल में मौजूद छोटे से छेद का होता है बड़ा काम, इसके बिना नहीं कर सकते बात

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP