इन पौधों को बारिश में रखेंगे तो खिल उठेंगे फूल, जानें नाम

Which Plants Love Rain: कुछ पौधों के लिए बरसात का पानी बहुत फायदेमंद होता है। अगर आप भी अपने पौधों पर लगे फूलों को मुरझाने से बचाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

 
flowering plants who love rain

Which Plants Love Rain: घर में पौधे तो सभी लगाते हैं, लेकिन फूल खिलने का नाम ही नहीं लेते हैं। ऐसे में लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं और खाद डालते हैं। बता दें कि इसके अलावा भी आपके पौधों के लिए कुछ चीजें फायदेमंद साबित हो सकती हैं, जिनके लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना होगा। जैसे कि बारिश। आइए जानते हैं ऐसे पौधों के बारे में जिनको बारिश में रखने पर फूल खिल उठेंगे।

गुड़हल के फूल बारिश में खिल उठेंगे

gorw hibiscus in rain

बारिश मेंगुड़हल का पौधारखने पर फूल और भी खूबसूरत लगते हैं और खिल उठते हैं। दरअसल बारिश की बूंदों से पौधों की मिट्टी को बहुत फायदा मिलता है। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें कि घंटों तक हो रही बरसात में पौधा ना रखें। ऐसा करने पर पौधे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं।

गेंदे के पौधे को बरसात में रखें

पूजा से लेकर घर की सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले गेंदे के फूलों को भी बहुत से लोग घर के गार्डन में लगाते हैं। इस फूल के लिए भी बरसात का मौसम अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर आपने गेंदे का नया पौधा लगाना है, तो आप बरसात के मौसम में लगा दें। वहीं अगर पौधा पहले से लगा हुआ है, तो गमले को कुछ देर के लिए बारिश में जरूर रखें।

चमेली के पौधे लिए फायदेमंद है बरसात

चमेली के पौधे को भी जरूरत से ज्यादा नमी में रखने पर नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में बरसात से पहले पौधे को रोजाना पानी दें और बरसात के बाद पौधे को बारिश में रखें। इससे पौधे पहले से ज्यादा खिलेंगे और मुरझाएंगे नहीं।

बरसात में खिल उठेंगे प्लुमेरिया के फूल

plants like rain

आप सफेद रंग के बहुत ही सुंदर प्लुमेरिया के फूलों को भी बारिश में रखें। इन पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में बारिश के दौरान इनको गार्डन में रखने पर ये खिल उठेंगे।

इसे भी पढ़ेंःबीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानि

पौधों को बारिश में रखने के फायदे

बारिश में पौधे रखने के लिए आपको किसी भी तरह के अतिरिक्त खर्च की जरूरत नहीं है। इससे साथ आपके पौधे और उसपर लगे फूल भी खिल उठेंगे। (ये 5 खुशबूदार पौधे लगाने से महक उठेगा आपका गार्डन)

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP