herzindagi
flaxseeds remedies in hindi

Alsi Ke Upay: बुरा वक्त बदल सकते हैं अलसी के ये उपाय

आज हम आपको अलसी के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अलसी के इन उपायों को आजमाने से व्यक्ति का बुरा समय पलट सकता है और भाग्य का साथ भी मिल सकता है।  
Editorial
Updated:- 2023-05-05, 11:11 IST

Alsi Ke Jyotish upay: ज्योतिष शास्त्र में रसोई में इस्तेमाल होने वाली हर एक वस्तु का ग्रह से संबंध बताया गया है। ठीक ऐसी ही अलसी का प्रयोग भी ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव का कारण बनता है। वहीं, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स के अनुसार, अलसी के कुछ उपाय भी मौजूद हैं जो व्यक्ति का बुरा समय बदलने में कारगर साबित हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए (Flaxseeds For Financial Loss)

alsi ke jyotish upay

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अलसी के बीज लाल रंग के कपड़े में रखें।
  • फिर उन पर लाल रंग का चंदन छिड़कें और कपड़े में गांठ बांध लें।
  • अब उस पोटली को तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें।
  • पोटली छिपाकर रखनी है और हर शुक्रवार (शुक्रवार के उपाय) को पोटली के बीज बदलें।
  • पुराने अलसी के बीजों को मां लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें।
  • ऐसा 11 शुक्रवार तक करें। इससे पैसे की किल्लत दूर होगी।

यह भी पढ़ें:Purnima Dates 2023: आज है बुद्ध पूर्णिमा, नोट करें मई से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट

नकारात्मकता हटाने क लिए (Flaxseeds For Negative Energy)

  • अलसी के बीजों को काले तिला और लौंग के साथ सरसों के तेल में भिगोएं।
  • फिर ताम्बे की कटोरी में उन बीजों, लौंग और तिलों को निकाल लें।
  • फिर गोबर के कंडे के साथ रोजाना शाम के समय जलाएं।
  • इससे घर की नकारात्मकता दूर होगी और सकारात्मकता बढ़ेगी।

नौकरी में तरक्की के लिए (Flaxseeds For Job)

alsi ke upay

  • अपने कार्य स्थल पर पीले रंग के कपड़े में अलसी के बीज बांधकर रख दें।
  • हर गुरुवार उन बीजों को अपने कार्य स्थान पर से उसार लें।
  • फिर उन्हें पीपल के पेड़ (पीपल के पेड़ के उपाय) की जड़ में गाढ़ आएं।
  • इससे नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे और बाधा दूर होगी।

यह भी पढ़ें: Teeth Temple: इस अनोखे 'दांत के मंदिर' में पूजे जाते हैं ये भगवान

वैवाहिक जीवन के लिए (Flaxseeds For Married Life)

  • अलसी के बीजों को लाल रंग के कपड़े में बांधें।
  • अलसी के साथ बरगद के पेड़ की जड़ भी लाल कपड़े में बांधें।
  • फिर उस कपड़े को बेडरूम के बिस्तर के नीचे रखें।
  • आप चाहें तो अलसी के कपड़े को किसी डिब्बी में करके रख सकते हैं।
  • उस डिब्बी को हमेशा बिस्तर के नीचे या तकिये के नीचे रहने दें।
  • हालांकि हर एक से दो हफ्ते में बीज बदलने हैं।

तो ये हैं अलसी के कुछ उपाय जिन्हें आजमाने से आपका बुरा वक्त बदल सकता है और आपको भाग्य का साथ भी मिल सकता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।