अगर आप नई जॉब की तलाश में हैं, तो आपको पता होगा कि इस दौरान इंटरव्यू के समय आउट ऑफ द बॉक्स चीजें पूछी जाती हैं। आपके सीवी में कितनी बातें अपडेट हुई हैं और आपने नया क्या सीखा है। अब लगभग हर जॉब प्रोफाइल के लिए खुद को अपडेट करते रहना बहुत जरूरी माना जाता है। नई तकनीक और तरीका सीखना आसान नहीं होता और अगर आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करने जाएं, तो पता चलेगा कि वह सस्ता भी नहीं होता है।
इन दिनों कंपटीशन इतना बढ़ गया है कि अगर आप खुद अपडेटेड नहीं हैं, तो आपके प्रमोशन से लेकर नई नौकरी तक हर जगह मात खाने की गुंजाइश बनी रहती है। विदेशों में तो यह ट्रेंड और भी ज्यादा है। इस तरह आपको नए ट्रेंड को सीखने के लिए पढ़ाई करने की जरूरत है या फिर किसी ऑनलाइन कोर्स से काम चल जाएगा। गूगल की तरफ से कुछ ऐसे फ्री कोर्स करवाए जाते हैं जिनसे आप अपने स्किल्स को बेहतर बना सकते हैं।
सबसे अच्छी बात है कि ये कोर्स फ्री हैं जिनके कारण आपको कॉस्ट के बारे में ज्यादा सोचना नहीं होता। इसी के साथ, ये कोर्स कुछ घंटों में ही पूरे हो जाते हैं जिसके कारण आपको ज्यादा समय नहीं निकालना पड़ता। आप अपने हिसाब से कोर्स चुनकर सही समय और तारीख भी डिसाइड कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- UPSKILL: कार में हमेशा फॉलो करने चाहिए ये एटिकेट्स
यह कोर्स 40 घंटों में ही पूरा हो जाता है। अगर आप गूगल पर इस टॉपिक को सर्च करेंगे, तो पाएंगे कि इस तरह के मिलते-जुलते कई कोर्स ऑनलाइन मौजूद है। हालांकि, डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर अपने प्रोडक्ट्स की बेहतर ब्रांडिंग करना बहुत जरूरी है। डिजिटल स्पेस के बढ़ने के साथ-साथ इस कोर्स की मांग भी बहुत बढ़ गई है। अब विदेशों में भी डिजिटल मार्केटिंग के अलग कोर्स करवाए जाते हैं और इसे लेकर बहुत से करियर ऑप्शन्स भी बताए जाते हैं।
गूगल के डिस्क्रिप्शन के हिसाब से यह कोर्स आपके बिजनेस के लिए सही मार्केटिंग स्ट्रेटजी बनाने में मदद करेगा। आपका कस्टमर बेस चाहे बड़ा हो या छोटा सभी के हिसाब से मार्केटिंग मॉडल बनाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग अगर सही तरह से की जाए, तो आपके यूजर्स हमेशा बढ़ते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस करना आसान नहीं है और अपने बिजनेस की सुरक्षा करना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। ऑनलाइन सिक्योरिटी ना सिर्फ साइबर अटैक से बचा सकती है, बल्कि यह ऑनलाइन स्कैम्स से भी बचाने का काम करती है। साइबर सिक्योरिटी के बारे में सोचना भी जरूरी है और किस तरह का अटैक बिजनेस पर हो सकता है यह जानना भी जरूरी है। इसलिए यह कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर कोई बिजनेस ओनर है, तब तो आपके लिए यह कोर्स और भी बेहतर साबित होगा।
अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो शुरुआती दौर में आपकी मदद यह कोर्स कर सकता है। यह कोर्स 3 घंटे का है और डिजिटल दुनिया की बारिकियों को सिखा सकता है। वैसे तो हर बिजनेस की अपनी अलग डिमांड होती है, लेकिन अगर आपको कुछ शुरुआती स्टेप्स के बारे में पता करना है, तो यह कोर्स बेहतर हो सकता है। ऑफलाइन बिजनेस को अगर ऑनलाइन करना है, तो उसके लिए भी यह कोर्स बेहतर साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Canadian Citizenship: कनाडा जाने से पहले जरूर सीख लें ये 5 चीजें
जैसा कि नाम बता रहा है ये बिजनेस प्रमोशन के लिए करवाया जाने वाला कोर्स है। इसे करने में सिर्फ 3 घंटे लगते हैं और इस कोर्स में सिखाया जाता है कि आप अपना बिजनेस रेवेन्यू कैसे बढ़ा सकते हैं। यूजर डेटाबेस को कैसे बढ़ाया जाए और अगर आप किसी कंटेंट से जुड़े बिजनेस में काम कर रहे हैं, तो इस कोर्स से आप कंटेंट की बारीकियां सीख सकते हैं। जैसा कि सभी को पता है गूगल सबसे बेहतर कंटेंट प्लेटफॉर्म है, ऐसे में कंटेंट की बारीकियों को सीखना और आगे बढ़ना बहुत ही जरूरी समझा जाता है।
अगर आप अपने स्किल्स को इंप्रूव करने के साथ-साथ अपने काम को और बेहतर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये कोर्स बेहतर साबित हो सकता है। यह कोर्स सिर्फ 1 ही घंटे में पूरा हो जाएगा इसलिए आपको बहुत ज्यादा समय निकालने की भी जरूरत नहीं है। एक दिन में थोड़ा सा समय निकालें और बस आपका काम हो जाएगा। यह कोर्स असल में आपके टाइम मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के तरीके समझाता है। अगर आपकी समस्या कम समय में ज्यादा प्रोडक्टिविटी देने की है, तो इस कोर्स को जरूर किया जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।