Dipa Karmakar Retirement: मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत को दिला चुकी हैं गोल्ड

भारत की स्टार और मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने महज 31 की उम्र में अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने साल 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यही नहीं उन्होंने भारत को वॉल्ट कॉम्पटीशन में गोल्ड भी दिलाया है।
image

Dipa Karmakar Announced Retirement: भारत की मशहूर जिमनास्ट और स्टार दीपा कर्माकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। दीपा कर्माकर ने इसी साल एशियन चैंपियनशिप में जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट भी बनी थीं।

रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली दीपा ने साल 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में जिमनास्टिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसी के साथ वह कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई थीं।

दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया के जरिए किया संन्यास का ऐलान

महज 31 साल की दीपा कर्माकर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की पोस्ट लिख अपने फैंस को खबर दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान किया है। दीपा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहुत सोचने के बाद, मैंने ये फैसला ले लिया है, कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं। ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है। जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है, और मैं हर पल के लिए आभारी हूं।

दीपा कर्माकर ने आगे अपने दर्द को बयां करते हुए लिखा, ‘मुझे वो पांच साल की दीपा याद आती है, जिसको बोला था कि उसके फ्लैट फीट की वजह से वो कभी जिमनास्ट नहीं बन सकती। आज, मुझे अपनी उपलब्धियों को देख कर बहुत गर्व होता है। भारत का विश्व मंच पर प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना, और सबसे खास, रियो ओलंपिक में प्रोडुनोवा वॉल्ट प्रदर्शन करना, मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है। आज मुझे दीपा को देखकर बहुत खुशी होती है क्योंकि उसने सपने देखने की हिम्मत रखी। मेरी आखिरी जीत एशियन जिम्नास्टिक चैंपियनशिप ताशकंद, एक टर्निंग पॉइंट था, क्योंकि तब तक मुझे लगा कि मैं अपनी बॉडी को और पुश कर सकती हूं, लेकिन कभी-कभी हमारी बॉडी हमें बताती है कि अब आराम का समय आ गया है, लेकिन दिल अभी भी नहीं मानता। मैं भले ही रिटायर हो रही हूं, लेकिन जिम्नास्टिक से मेरा कनेक्शन कभी नहीं टूटेगा। मैं चाहती हूं कि इस खेल को कुछ वापसी दे सकून-शायद मेंटर, कोच, मेरे जैसे और बाकी लड़कियों को सपोर्ट करके।’

इसे भी पढ़ें-दीपा कर्माकर को इन्होंने बनाया इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट

भारत की टॉप जिम्नास्ट में है दीपा कर्माकर का नाम

दीपा कर्माकर का नाम भारत की टॉप जिम्नास्ट में से एक की लिस्ट में आता हैं। ओलंपिक के साथ-साथ उन्होंने कई और बड़े इवेंट में देश का नाम रोशन किया है। साल 2018 में उन्होंने तुर्की के मर्सिन में एफआईजी आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स वर्ल्ड चैलेंज कप की वॉल्ट कॉम्पटिशन में देश के लिए गोल्ड मेडल जीताया था। ऐसा करने वाली भी वह भारत की पहली जिम्नास्ट बनीं थीं। इसके अलावा, दीपा ने एशियन चैंपियनशिप में भी कुल 2 मेडल जीते थे।

इसे भी पढ़ें-साल 1896 में ओलंपिक खेलों की हुई थी शुरुआत, पर महिलाओं ने पहली बार कब लिया था हिस्सा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP