herzindagi
fd premature withdrawal penalty in bank

क्या समय से पहले FD तुड़वाने पर लगता है चार्ज? जानें नियम

FD Withdrawal Rules: एफडी सेविंग के लिए सबसे सेफ विकल्पों में से एक माना जाता है। इस आर्टिकल में जानें कि क्या समय से पहले एफडी तुड़वाने पर चार्ज लगता है या नहीं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-14, 17:43 IST

FD Withdrawal Rules: हर किसी के लिए जरूरी है कि वो बचत करे। जरूरत पड़ने पर बचत की रकम ही काम आती है। बहुत से लोग बचत के मकसद से एफडी में निवेश तो कर देते हैं, मगर उन्हें सेविंग से जुड़े नियमों की जानकारी नहीं होती है। बहुत बार लोग एफडी को समय से पहले तुड़वाना चाहते हैं। पर इस दौरान उनको किसी तरह के चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा या नहीं, ये बात उन्हें मालूम नहीं होती है। इस आर्टिकल में जानें एफडी से जुड़े नियम। 

क्या एफडी तुड़वाने पर देना होगा चार्ज? 

FD Withdrawal Rules

  • भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक आप 1 करोड़ रुपये तक की राशि को एफडी से समय पूरा होने से पहले निकाल सकते हैं। कुछ समय पहले तक 1 करोड़ की जगह 15 लाख तक की एफडी पर यह नियम लागू होता था। 
  • उदाहरण के लिए आपने 5 साल के लिए 20 लाख की एफडी कराई। तो हो सकता है 2 साल में ही रकम निकालने पर बैंक आपके ऊपर 1 परसेंट की पेनल्टी लगाने की बात करे, पर असल में ऐसा करना गलत है। पैसे निकालने वाले दिन तक का ब्याज बिना किसी कटौती के बैंक को आपको देना होगा। 

इसे भी पढ़ेंः  FD में निवेश कर पाना है बढ़िया रिटर्न तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

पोस्ट ऑफिस में क्या है नियम 

पोस्ट ऑफिस के नियमों के मुताबिक 5 साल की एफडी को 4 साल पूरे होने से पहले नहीं निकाला जा सकता है। इसके अलावा, अगर आप 5 साल की एफडी को 4 साल पूरे होने के बाद और 5 साल से पहले निकाल रहे हैं तो आपको सिर्फ बचत खाते का ब्याज मिलेगा। इसका मतलब यह हुआ कि डाक घर खाने की एफडी तोड़ने पर आपको पेनल्टी देनी होगी। 

एफडी में निवेश करने से पहले रखें ध्यान

FD Withdrawal Rules in hindi

ऐसे ही एफडी से जुड़े बहुत सारे नियम हैं। आपको किसी भी बैंक या डाकघर की एफडी में निवेश करने से पहले सभी नियमों को जानना है। साथ ही ब्याज दर पर भी फोकस करें। ऐसा करने से आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पा लेंगे। 

इसे भी पढ़ेंः  एफडी में निवेश करने जा रहे हैं तो ध्यान से पढ़ लीजिए ये अहम बातें, वरना हो सकती है मुसीबत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।