स्टिंग ऑपरेशन करने वाले कोबरापोस्ट ने अब तक कई सेलेब्स के स्टिंग ऑपरेशन किए हैं और उनके कई स्टिंग ऑपरेशन्स पर कोहराम भी मचा चुका है। फिलहाल सुर्खियों में है उनका हालिया स्टिंग, जो उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स पर किया था।
कोबरापोस्ट के अनुसार इस स्टिंग में 35 से ज्यादा बॉलीवुड सेलेब्स ने पैसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकसभा चुनाव में पार्टियों के लिए कैंपेन की इच्छा जताई। स्टिंग ऑपरेशन में नाम और वीडियो सामने आने के बाद कई सेलेब्स ने इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया है। गौरतलब है कि स्टिंग ऑपरेशन के लिए वेबसाइट के रिपोर्टर ने खुद को एक पीआर एजेंसी का स्टाफ बताया। रिपोर्टर की तरफ से सेलेब्स के सामने ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पार्टियों का कैंपेन करने के लिए ऑफर दिया था।
सनी लियोनी ने दी ये सफाई
Clarity !!!!!!! pic.twitter.com/tQ192e4J0W
— Sunny Leone (@SunnyLeone) February 19, 2019
सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर है, 'आप स्पष्ट करना चाहूंगी कि मैं किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर रही हूं, जिस तरह से मेरे बारे में खबरें फैलाई जा रही हैं कि मैं ऐसा कर रही हूं। अगर मैं किसी पॉलिटिकल पार्टी का कैंपेन करूंगी तो इसके बारे में मैं खुद ही बताऊंगी। एक आजाद नागरिक होने के नाते मैं किसी भी व्यक्ति से बात कर सकती हूं, क्योंकि रोजाना ही कई लोगों से कई मुद्दों पर बात होती है। हम सबसे मिलते हैं और सबकी बातें सुनते हैं। अगर मुझे किसी पॉलिटिकल पार्टी का प्रमोशन करने का विकल्प चुनना हो तो मैं उसे ही प्रमोट करूंगी, जिस पर मुझे यकीन होगा। इसलिए मैंने अब तक किसी भी तरह के राजनीतिक दृष्टिकोण को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है। - थैंक्स
सनी लियोनी के वीडियो क्लिप में वह कह रही हैं, 'मोदी सर ने डेनियल (पति) को ओवरसीज सिटीजनशिप दी तो हम जरूर सपोर्ट करेंगे। हम बीजेपी के लिए यहां हैं।'
'तोड़-मरोड़कर पेश किया गया बयान' - सोनू सूद
स्टिंग में सोनू सूद का नाम आने के बाद सोनू ने अपने बयान में कहा है, 'जो भी चर्चा हुई थी, दरअसल उसे गलत ढंग से बनाया और प्रमोट किया गया है। मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। चर्चा के असली विषय से छेड़छाड़ कर उसे इस तरह पेश किया गया है कि उसका मतलब ही बदल गया है। बैकग्राउंड स्कोर भी इशु को सेंसेशनल बनाने के लिए ही जोड़ा गया है।
ब्रांड्स और राजनीतिक पार्टियां पर्सनल प्रमोशन या कार्पोरेट हाउस के लिए सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और यह बहुत आम बात है। यह ऐसे कंटेंट्स होते हैं, जिसमें सेलेब्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और जिन पर वे खुद यकीन करते हैं। कुछ विज्ञापन तो पूरी तरह नैतिक जिम्मेदारियों पर आधारित होते हैं। इस वीडियो में भी मैं यही कह रहा हूं कि मैं ऐसी किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं करूंगा, जो गलत है या सच नहीं है। अच्छे काम को प्रमोट करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। जिसके साथ दूसरे लोग भी खड़ों होंगे और मानेंगे कि ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं है। इस कॉन्ट्रेक्ट के लिए भी मैंने यही कहा है कि हर चीज ऑफिशियली और पेपर पर होनी चाहिए, क्योंकि यही प्रोटोकॉल भी है। ब्रांड्स, राजनीतिक पार्टी, किसी व्यक्ति या कार्पोरेट्स का प्रचार करना गलत नहीं है, जब तक आप उसके आइडिया, मकसद और प्रोडक्ट पर यकीन करते हैं।
इन सेलेब्स का आया था नाम
गौरतलब है कि स्टिंग ऑपरेशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज नाम शामिल हैं। इनमें कैलाश खेर, मीका सिंह, पूनम पांडे, अमीषा पटेल, सनी लियोनी, जैकी श्रॉफ, शक्ति कपूर, सोनू सूद, राहुल भट्ट, रोहित रॉय, राखी सावंत और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के नाम भी शामिल हैं।
इन सेलेब्स ने कर दिया था इनकार
कोबरापोस्ट ने कई सेलेब्स से कैंपेन में शामिल होने का ऑफिर दिया था। इसमें 4 सेलेब्स ऐसे थे, जिन्होंने कैंपेन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। यानी इन स्टार्स ने पैसे लेकर पार्टियों को प्रमोट करने का ऑफर ठुकरा दिया था। ऑफर ठुकराने वालों में विद्या बालन, अरशद वारसी, रजा मुराद और सौम्या टंडन का नाम शामिल है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों