फैमिली फोटोज यादों, रिश्तों और अपनेपन के एहसास में लिपटी हुई होती हैं। बचपन में गर्मियों की छुट्टियों में या किसी खास मौके पर, जब पूरा परिवार इकट्ठा होता था तो फोटो क्लिक करवाना मानो एक रिवाज ही हुआ करता था। उस वक्त जमाना कुछ और था। फोटोज क्लिक करना इतना आसान नहीं था क्योंकि स्मार्ट फोन्स का चलन नहीं था। लेकिन फिर भी कैमरे में रील डलवाकर फोटो क्लिक करना हो या फोटो स्टूडियो जाकर फोटोज क्लिक करवाना, फैमिली फोटो क्लिक तो हम सभी करते थे।
आज के वक्त में क्योंकि सोशल मीडिया का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ, दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। सेलिब्रिटीज भी अक्सर ऐसा करते रहते हैं।
हाल ही में गौरी खान ने परिवार के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की। शाहरुख के परिवार की ये फोटो वायरल होने में बिल्कुल देर नहीं लगी। इस फोटो में किंग खान, गौरी खान, अबराम, सुहाना और आर्यन नजर आ रहे हैं। फैमिली फोटो के लिए ये आइडिया काफी अच्छा है। ऐसे ही कुछ और सेलिब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ फोटो शेयर की हैं। जिनसे आप फैमिली फोटोज पोज के लिए आइडिया ले सकते हैं। आइए देखते हैं।
आज के वक्त में कैंडिड फोटोग्राफी का ट्रेंड कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। खासकर अगर बात फैमिली फोटो की करें तो ये कैंडिड बहुत अच्छी आती हैं। इस फोटो में सैफ-करीना और उनके दोनों बच्चे जेह और तैमूर हैं। इस फोटो में कोई प्रॉपर पोज नहीं है बल्कि सब कुछ काफी नैचुरल सा लग रहा है।
इस फोटो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन अपने दोनों बच्चों श्वेता और अभिषेक बच्चन के साथ हैं। यहां श्वेता, अमिताभ के पास और अभिषेक, जया बच्चन के पास बैठे हैं। जैसा कहा जाता है कि बेटियां पापा के ज्यादा करीब होती हैं और बेटे मां के, यहां कुछ ऐसा ही दिखाने की कोशिश की गई है।
इस तस्वीर में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ हैं। जया बच्चन बीच में बैठी हैं। श्वेता और नव्या थोड़ा ऊपर की तरफ उनके दोनों तरफ बैठे हैं और एक-दूसरे की तरफ देख रहे हैं। (अगस्त्य नंदा और सुहाना खान)
यह भी पढ़ें- पुराने फोटो एल्बम को खराब होने से बचाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
इस तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर के साथ हैं। ये बहुत ही कैजुअल पोज है। आलिया इसमें अपनी मां और सास के बीच में खड़ी हैं और सेल्फी स्टिक से सेल्फी ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- जानें एक इवेंट का कितना चार्ज लेते हैं शाहरुख खान?
अगर आप सेलिब्रिटीज के स्टाइल से जुड़े और भी कुछ टिप्स चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए इसे आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।