देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद हाल ही में आरबीआई एमपीसी की बैठक हुई थी और इसमें फिर से आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिन की एसपीसी बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान किया है। इस बैठक में शामिल 6 में से 4 सदस्यों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का समर्थन किया। इस फैसले से होम लोन से लेकर पर्सनल लोन पर क्या असर पड़ने वाला है आज हम आपको इस लेख में बताएंगे।
क्यों महंगा हो जाएगा लोन लेना?
देश में महंगाई दर का आंकड़ा कम करने के लिए रिजर्व बैंक ने लगातार छठी बार नीतिगत दरों पर यानी की रेपो रेट पर में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। आपको बता दें कि रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। इससे आपके होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा ईएमआई देनी पड़ेगी।
कुछ रिपोर्ट्स में पहले ही यह बताया गया था कि रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है।(होम लोन लेना चाहती हैं आप तो चेक कर लें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स) आरबीआई ने बीते साल से अब तक छह बार रेपो रेट में इजाफा करते हुए कुल 2.50% की बढ़ोतरी की है।
रेपो रेट का ईएमआई पर ये असर
आपको बता दें कि आरबीआई द्वारा निर्धारित रेपो रेट सीधे बैंकों के लोन को प्रभावित करता है। जब भी इस रेपो रेट की दरें बढ़ती है तो इससे लगभग ऑटो लोन, पर्सनल लोन और भी कई तरह के लोन महंगे हो जाएंगे।(क्या आप जानते हैं किस तरह से होम लोन लेने पर मिलते हैं ये फायदे?)
फाइनेंस एक्सपर्ट सीए स्वराज जैन के अनुसार रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है जबकि रिवर्स रेपो रेट उस दर को कहते हैं जिस दर पर बैंकों को आरबीआई पैसा रखने पर ब्याज देती है। रेपो रेट के कम होने से लोन की ईएमआई घट जाती है जबकि रेपो रेट में बढ़ोतरी से सभी तरह का लोन महंगा हो जाता है और इसी क्रम में ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो जाती है।
इसे भी पढेंः होम लोन अप्लाई करना है या फिर भुगतान, फॉलो करें ये स्टेप्स
जानें एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट सीए स्वराज ने यह भी बताया है कि 'जब भी महंगाई बढ़ती है तो आरबीआई रेपो रेट को बढ़ा देता है। इसकी वजह से बैंक के कर्ज की रकम बढ़ जाती है और इसे रिकवर करने के लिए बैंक यह बोझ अपने कस्टमर्स से वसूलता है। कस्टमर से वसूलने के लिए वह लोन का इंटरेस्ट बढ़ा देता है जिससे लोन की डिमांड लोगों के बीच कम हो जाती है और महंगाई पर सरकार का कंट्रोल हो जाता है।'
इसे भी पढ़ें: क्या होता है IMPS, जानिए आसान स्टेप्स में पैसे ट्रांसफर करने के तरीके
आरबीआई द्वारा किए गए इस फैसले पर आपकी क्या राय है हमें जरूर कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं साथ ही फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों