पहली डेट पर जाने से पहले हर लड़की को आते हैं ये 10 ख्याल, जानें

जिस लड़के से अभी तक आपने सिर्फ फोन पर या सोशल मीडिया पर बात की थी, फिर वह क्रश बन गया और कई दिनों से आप दोनों के मिलने के प्लैन्स तो बन रहे थे लेकिन किसी न किसी कारण से कैंसिल भी हो रहे थे।

things before going on first date tips

पहली बार डेट पर जाने के लिए लड़कियां जितनी एक्साइटिड होती हैं उतनी ही नर्वस भी होती है। भला ऐसा हो भी क्यों न? जिस लड़के से अभी तक आपने सिर्फ फोन पर या सोशल मीडिया पर बात की थी, फिर वह क्रश बन गया और कई दिनों से आप दोनों के मिलने के प्लैन्स तो बन रहे थे लेकिन किसी न किसी कारण से कैंसिल भी हो रहे थे। और अब वह दिन आ गया है जब आप फाइनली अपने क्रश से मिलने जा रही हैं। ऐसे में लड़कियों के दिमाग में कई ऐसे सवाल आते हैं जो कुछ तो बकवास होते हैं लेकिन कुछ जेन्यवन भी होते हैं। हालांकि ऐसे में आपको नर्वस होने के बजाय पॉजिटिव रहना चाहिए और पूरी एनर्जी के साथ मिलने जाना चाहिए। लेकिन यह भी सच है कि ऐसा होता कहां है।

इसे भी पढ़ें:रोमांटिक डेट के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं, घर को ही कुछ इस तरह सजाएं

things before going on first date inside three


लड़कियां खुद से ही सवाल करती हैं और खुद को ही जवाब देती हैं। जैसे कि ‘अगर ऐसा हुआ तो?’, ‘अगर वैसा हुआ तो?’, ‘उस कंडीशन में मुझे क्या करना चाहिए?’, ‘अगर ऐसा होगा तो मैं वहां से चली जाउंगी’, ‘क्या मुझे सच में मिलने जाना चाहिए’, आदि। इस सब चीजों के अलावा लड़कियों के दिमाग में सुरक्षा वाला सवाल भी होता है। हालांकि यह सवाल दिमाग में आना पूरी तरह से जायज है। किसी भी लड़के से मिलने से पहले उसकी प्रोफाइल को अच्छी तरह चेक कर लें, उसकी बातों को जज करें और यह भी देखें कि आप उसके साथ कितना कम्फरटेबल महसूस कर रही हैं। तो चलिए हम जानते हैं वह 10 सवाल जो पहली डेट पर जाने से पहले हर लड़की के दिमाग में आते हैं।

things before going on first date inside two

1. अगर मैं लोकेशन पर पहुंच गई और वह आया ही नहीं तो? कहीं वो मुझे फोन कर के यह तो नहीं बोल देगा कि कुछ अर्जेंट काम आ गया है हम कभी बाद में मिलेंगे?

2. अगर हम दोनों आमने-सामने खड़े हैं और उसने मुझे पहचाना नहीं तो क्या होगा?

3. पहली डेट के लिए लोकेशन मुझे बतानी चाहिए या वह खुद बताएगा?

4. अगर उसने मुझे ड्रिंक के लिए ऑफर किया तो मुझे क्या करना चाहिए?

5. मैं क्या पहनूं! इंडियन ड्रेस या वेस्टर्न? या ड्रेस पहन लूं? कहीं ड्रेस पहनना थोड़ा ज्यादा तो नहीं हो जाएगा?

इसे भी पढ़ें:Anil Ambani Birthday: टीना और अनिल अंबानी की प्रेम कहानी ऐसी हुई थी शुरू

things before going on first date inside one

6. हेयरस्टाइल कैसा बनाउं यार! कहीं उसे ऐसा तो नहीं लगेगा कि मैं बहुत तैयार होकर आई हूं?

7. किस समय मिलूं? शाम को मिलती हूं ताकि अगर डेट ठीक नहीं रही तो वहां से भाग जाऊंगी।

8. अगर वो बिल्कुल परफेक्ट हुआ तो मैं क्या कहूंगी उसे?

9. कहीं मेरी पहली डेट ही आखिरी डेट तो नहीं बन जाएगी।

10. लाइट मेकअप करूं या नॉर्मल जाऊं? कहीं वो मुझे जज न करें यार

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP