गर्मी की छुट्टियों का मतलब ही होता है- बच्चों के साथ घूमने-फिरने और ढेर सारी मस्ती का समय। ट्रिप प्लान करना, पैकिंग करना और घूमने का मजा लेना, ये सब तो अच्छा लगता है। लेकिन, कई बार घर लॉक करके 5-7 दिनों के लिए कहीं बाहर जाना और फिर आकर घर की साफ-सफाई करना काफी मुश्किल काम लगता है। क्या आपने कभी सोचा है कि ट्रिप से वापस आने के बाद घर की हालत कैसी होती है? धूल-मिट्टी, बिखरा सामान और थकान... ऐसे में घर की सफाई करना किसी बड़े पहाड़ चढ़ने जैसा लगता है। छुट्टियों की सारी खुशियां भी खत्म हो जाती है।
ऐसे में, अगर आप नहीं चाहतीं कि आपकी छुट्टियों और ट्रिप पर जान वाला मिजाज वापस आने के बाद सफाई के झंझट में बदल जाए, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्ट कामों की लिस्ट बताने वाले हैं, जिन्हें आप ट्रिप पर जाने से पहले ही कर सकती हैं। ये छोटे-छोटे कदम आपके लौटने के बाद की आधी से ज्यादा सफाई की टेंशन खत्म कर देंगे और आप अपनी छुट्टियों की मीठी यादों को बिना किसी घर के काम के बोझ के आराम से संजो पाएंगी। तो चलिए जान लेते हैं।
हफ्ते भर की ट्रिप पर जाने से पहले करके जाएं ये 5 काम
किचन को चमका कर जाएं
ट्रिप से लौटने के बाद सबसे पहले भूख लगती है और मन करता है कुछ झटपट खाने का। अगर किचन पहले से ही साफ-सुथरा हो, तो यह आपको बहुत राहत देगा। फ्रिज में रखे बचे हुए खाने या खराब होने वाली चीज़ों को या तो खत्म कर दें या फेंक दें। वरना वापस आकर आपको बदबू और कीड़े मिल सकते हैं। सिंक में एक भी गंदा बर्तन न छोड़ें। सभी बर्तनों को धोकर उनकी जगह पर रख दें। किचन के काउंटरटॉप्स और स्टोव को अच्छी तरह पोंछ लें ताकि कोई चिपचिपापन न रहे। कचरा पेटी को खाली करके उसमें नया लाइनर लगा दें।
बाथरूम को भी दें थोड़ी चमक
छुट्टी से आने के बाद फ्रेश होने के लिए साफ बाथरूम मिलना बेहद सुकून देने वाला होता है। टॉयलेट और सिंक को एक बार हल्के क्लीनर से साफ कर दें। इस्तेमाल किए हुए तौलिए लॉन्ड्री बास्केट में डाल दें और साफ तौलिए टांग दें। बाथरूम की कचरा पेटी भी खाली कर दें।
बेडशीट्स बदलें और कमरों को व्यवस्थित करें
वापस आकर साफ बिस्तर पर लेटना हर किसी को पसंद होता है। जाने से पहले सभी बेडरूम की बेडशीट्स और तकिए के कवर बदल दें। जब आप लौटेंगी, तो आपको फ्रेश बिस्तर मिलेंगे। कमरों के फर्श पर पड़े कपड़ों या अन्य सामान को उठाकर उनकी जगह पर रख दें। अगर समय हो तो एक हल्की झाड़ू लगा दें, ताकि धूल कम जमा हो।
इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में 15000 के अंदर बच्चों को घुमाने ले जा सकती हैं आप, इन टूर पैकेज में मिल रहा है अच्छा ऑफर
लॉन्ड्री का काम निपटाएं
छुट्टी से आने के बाद सबसे बड़ा ढेर गंदे कपड़ों का होता है। अगर आप जाने से पहले लॉन्ड्री का कुछ काम निपटा दें, तो आपकी आधी टेंशन कम हो जाएगी। जितने कपड़े धो सकती हैं, उन्हें धोकर सुखा लें और अगर समय मिले तो उन्हें फोल्ड भी कर दें। लॉन्ड्री बास्केट को खाली छोड़ दें ताकि वापस आकर आप सीधे उसमें गंदे कपड़े डाल सकें।
इसे भी पढ़ें-Summer Vacation में कहां जाएं घूमने समझ नहीं आ रहा है? तो एक बार 20 हजार में ये टूर पैकेज देख लें
धूल-मिट्टी से बचाव के लिए करें ये उपाय
लंबी छुट्टी पर जाने से घर में धूल जमा हो सकती है। जाने से पहले एक बार पंखों और बड़े फर्नीचर पर जमी धूल को हल्के गीले कपड़े से पोंछ लें। धूल को घर में आने से रोकने के लिए सभी खिड़कियां और दरवाज़े ठीक से बंद कर दें। अगर आपके दरवाज़ों के नीचे जगह है, तो वहां कपड़ा लगा दें ताकि बाहर की धूल अंदर न आए।
इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में बच्चे की शैतानियों को कम कर सकती हैं आपकी ये आदतें, जानें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों